>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
एक ऐसा प्यार भी : प्रेमिका के लिए रिटायर्ड पुलिस अफसर के घर में की चोरी Tuesday 23 May 2023 08:17 PM UTC+00 अजमेर. आदर्शनगर थाना पुलिस ने रिटायर्ड पुलिस अफसर के आवास में चोरी करने के आरोपित को दबोच लिया। आरोपित वारदात से 4 दिन पहले पुलिस अधिकारी के आवास में कूलर की मरम्मत करने आया था। मंगलवार को पकड़े जाने के बाद उसने प्रेमिका को महंगा गिफ्ट देने के लिए सेवानिवृत्त एएसपी के मकान में चोरी की वारदात अंजाम देना कबूल किया। पुलिस आरोपित से गहनता से पड़ताल में जुटी है। थानाप्रभारी सुगनसिंह ने बताया कि रिटायर्ड एएसपी जयसिंह राठौड़ के मकान में चोरी के आरोपित आदर्शनगर गणेश नगर अंधविद्यालय के पीछे रहने वाली इलेक्ट्रीशियन जयसिंह उर्फ गौतम उर्फ कल्लू (38) को गिरफ्तार किया है। पड़ताल में आरोपित ने 18 मई को आदर्श नगर शालीमार कॉलोनी में जयसिंह राठौड़ के मकान में खिडकी से दाखिल होकर अलमारी से 6 तोला सोने के जेवर व 20 हजार रुपए की नकदी चोरी करना कबूल किया। पूछताछ में कबूली वारदात प्रकरण में साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध जयसिंह को 22 मई शाम को पूछताछ के लिए पुलिस थाने लाया गया। जहां उसने वारदात कबूल की। आरोपित ने बताया कि पेचकस, फनर की मदद से खिड़की, कमरे के दरवाजे की कुन्दी व अलमारी का लॉकर काटा। वारदात के बाद उसने गहने व नकदी अपने घर में छिपा दिए। इसलिए उड़ाया माल. . . जयसिंह ने पुलिस पड़ताल में बताया कि उसने जयपुर निवासी अपनी प्रेमिका को महंगा मोबाइल फोन, साड़ी गिफ्ट देने के लिए चोरी की वारदात अंजाम दी। पुलिस ने उससे चोरी किए गए सोने के जेवर, वारदात में इस्तेमाल नकब बरामद की है। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
