>>: ASADH MAAH-- शुभ मुहुर्त व त्योहारों के नजरिए से खास रहेगा आषाढ माह, जाने क्यों

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!


जोधपुर।

शुभ मुहूर्त और तीज-त्योहारों के नजरिये से आषाढ का महिना बहुत खास रहेगा। सोमवार से आषाढ माह शुरू हो गया, जो 3 जुलाई तक चलेगा। इस हिन्दू माह में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा, गुप्त नवरात्रि, देवशयनी एकादशी, गुरू पूर्णिमा सहित व्रत-पर्व वाले 10 दिन रहेंगे। इस माह भगवान विष्णु व शिव की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है।

-------------

20 दिन शुभ मुहुर्त रहेंगे

पं अनीष व्यास के अनुसार, इस महिने गृह प्रवेश के लिए सिर्फ एक शुभ मुहूर्त रहेगा। व्हीकल खरीदारी के लिए 9 विशेष मुहूर्त हैं। इनके अलावा प्रोपर्टी की खरीदी-बिक्री और रियल एस्टेट में निवेश करने के लिए 5 दिन शुभ रहेंगे। नई शुरुआत और हर तरह की खरीदारी के लिए 5 सर्वार्थसिद्धि, 2 अमृतसिद्धि और 10 दिन रवियोग बनेंगे। त्रिपुष्कर योग भी 2 बार बनेगा। इस तरह पूरे महिने में कुल 20 शुभ मुहूर्त होंगे।

-------------

इस माह यह रहेंगे खास व्रत-पर्व

7 जून-- संकटी चतुर्दशी।

15 जून- मिथुन संक्रान्ति और प्रदोष व्रत।

18 जून-- आषाढ़ अमावस्या।

19 जून--गुप्त नवरात्रि शुरू।

20 जून--जगन्नाथ यात्रा।

25 जून--भानु सप्तमी

।29 जून--देवशयन एकादशी व चातुर्मास शुरू होंगे।

03 जुलाई- गुरू पूर्णिमा।

----

यह रहेंगे शुभ योग

- सर्वार्थ सिद्धि योग- 11, 13, 17, 25 और 30 जून।

- अमृत सिद्धि योग- 13 और 17 जून।

- रवि योग- 2, 9, 10, 21, 22, 24, 25, 27, 28 और 29 जून।

- त्रिपुष्कर योग - 20 और 25 जून।

-----

इन ग्रहों की बदलेगी चाल बुध

- 7 जून को वृष राशि में प्रवेश।

- सूर्य- 15 जून को मिथुन राशि में प्रवेश।

बुध- 24 जून को मिथुन राशि में प्रवेश।

- शनि- 17 जून को वक्री होगा।

-----------

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.