biporjoy cyclone Effect in Rajasthan : राजस्थान में बिपरजाॅय की एंट्री के कुछ घंटों के भीतर ही तबाही का मंजर देखने को मिला है। बाड़मेर और जालोर के रास्ते आए बिपरजाॅय ने जालोर जिले में सबसे ज्यादा नुकसान किया। उधर, सिरोही और पानी में भी जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। देर रात से सैंकड़ों गांवों में बिजली बंद है, जो दो से तीन दिन बार लौटेगी।
कंरट से बालिका की मौत:
पाली के जैतारण में 11 हजार वोल्ट की लाइन टूटने से 15 साल की बालिका की मौत हो गई। माउंट आबू में अब तक 9 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है। जबकि जालोर के रानीवाड़ा क्षेत्र में 5 इंच बारिश ने कहर बरपाया है। जालोर के रानीवाड़ा क्षेत्र में सबसे ज्यादा तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग की माने तो आगामी 24 घंटे तक भारी से अति भारी बारिश और तूफानी हवाओं का दौर जारी रहने की संभावना है।
कस्बों में भरा पानी, यातायात ठप
जालोर में देर रात से चली भारी बारिश के बीच कई कस्बों में जमकर नुकसान हुआ है। बड़ी बात यह है कि कस्बों में पानी भरने से रास्ते बंद हो गए और यातायात ठप हो गया है। काछेला, जानवी, केसुरी, खासरवी, सुथड़ी, सूराचंद, खेजड़याली, सिपाहियों की ढाणी, भीमगुड़ा, डुंगरी, सेसावा, विरावा, मेघावा, केरिया, होतीगांव, दुठवा, गोमी, सांगड़वा, डावल, पालड़ी, डबाल, बावरला, विछावाड़ी, सरवाना, भाटकी, जोरादर, दांतिया, सुथाना, अचलपुर, भड़वल, किलवा सहित कई ग्राम पंचायतों के सैकड़ों गांव में लगातार तेज आंधी के साथ बारिश का दौर चल रहा है जिससे कई निचले इलाकों में पानी भर चुका है। खेतों में जगह-जगह पानी जमा है और सड़कों व आम रास्तों पर पानी जमा हो चुका है जिसकी वजह से आवागमन के रास्ते बंद हो चुके हैं।
जालोर में ताबाही के हालात:
-शहर के वार्ड संख्या 8 में गिरा विद्युत पोल।
-साचौर के रानीवाड़ा रोड़ पर स्टेट हाइवे का साइन बोर्ड गिरा रास्ता रहा बंद।
-सांचौर और चितलवाना क्षेत्र में कई जगह बिजली के पोल और बड़े पेड़ गिर गए। वही हाईवे और राज्यमार्गो पर लगे होर्डिंग भी कई जगह गिर गए।
-चितलवाना से आमली रोड पर सड़क के बीच में नीम का पेड़ टूट कर सड़क के बीच में आ गया।
-रानीवाड़ा के आसपास के इलाकों में कई पेड़ गिरे बिजली गुल कोई जनहानि नहीं।
-रानीवाड़ा के ग्राम पंचायत धानोल देर रात को कई रास्ते बंद लोग परेशान।
-रानीवाड़ा के धानोल से गुजरात सीमा की तरफ जाने वाले ग्रामीण मार्ग पर कुछ जगह जगह बड़े बड़े पेड़ गिरे।
-सियाणा सुकड़ी नदी किनारे बसे करीब 74 लोगों को सियाणा महात्मा गांधी विद्यालय में शिफ्ट किया गया।
-चितलवाना क्षेत्र में चक्रवर्ती तुफान व बारिश से गिरा 33 केवी के पोल धाराशायी।
-नेशनल हाइवे का पैट्रोल पंप के टिन शेड उड़े।
-चितलवाना के नेहड़ क्षेत्र में चक्रवर्ती तूफान से गिरा पेड़।
-आमली में अंधड़ से गिरे पेड़।
-आमली गांव के आम चौहटे बारिश से जमा पानी से पूरा गांव घिर गया।
-भीनमाल में कई जगह जंगी पेड़ धराशायी और विद्युत तार भी टूटे।
-भीनमाल में सतर्कता के लिए ङिस्कोम ने 160 गांवो में बंद कर रखी है बिजली।
-आहोर में सुबह से ही बिजली आपूर्ति भी ठप।
-सायला क़स्बे की मुख्य रोड पर गिरा विद्युत पोल।
सिरोही के हालात:
-गुजरात बॉर्डर से सटे जिले के आबूरोड इलाके में लगातार बारिश से इस साल में पहली बार बत्तीसा नदी व बनास नदी में आया पानी।
-आबूरोड (सिरोही) में तरतोली गांव के पास डबल लाइन पर गिरा पेड़।
-सरूपगंज (सिरोही) में काछोली टैंपो स्टैंड पर एक दुकान की दीवार ढही।
-जगह-जगह पेड़ और विद्युत पोल गिरे।
पाली के हालात:
-जैतारण क्षेत्र के बांजाकुड़ी गांव के किरियाली बेरे पर ग्यारह हजार हाईटेंशन तार टूटने से एक 15 वर्षीय बालिका की मौके पर मौत।
-पाली शहर के बांगड़ स्कूल में शिफ्ट किए गए डूब क्षेत्र में आ रहे लोग।
-पाली के शहरी व ग्रामीण इलाकों में जलभराव, कई रास्ते हुए बंद।