>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
पाइपलाइन शिफ्टिंग के लिए इंटर कनेक्शन, दो दिन जलापूर्ति प्रभावित Friday 09 June 2023 04:16 PM UTC+00 कई इलाकों में कम दबाव से आएगा पानी, कई क्षेत्रों में दूसरे दिन सप्लाई जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खण्ड तृतीय राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि इसके कारण 13 जून को की जाने वाली जलापूर्ति 14 जून को एवं 14 जून को की जाने वाली जलापूर्ति 15 जून को की जाएगी। इन क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित - नगर खण्ड चौपासनी फिल्टर हाउस से जुडे क्षेत्र यथा अपना नगर, महावीर पुरम, विजय नगर, आशापूर्णा नगर, शिक्षक कॉलोनी, पठानकोट, प्रेमविहार, भादरवा, चौपासनी गांव गली संख्या 1 से 11 आदि। - नगर उपखण्ड पाल रोड से जुड़े क्षेत्र यथा एम्स रोड, खेमे का कुआं, सुभाष नगर, दिग्विजय नगर, शोभावतां की ढाणी रोड, सीताराम नगर, ओएसिस से डी.पी.एस. बाड़मेर रोड की दोनों तरफ की कॉलोनियां, श्रीराम नगर, शंकर नगर, हरिनगर, आर.के. नगर, विनायक नगर, रामदेव नगर, नाकोड़ा नगर, मारवाड़ नगर, सुगन विहार, आदेश्वर नगर, रूपनगर, आदिनाथ नगर, अरिहन्त नगर, श्याम नगर, राम नगर, वैष्णव नगर, पवन नगर तथा नेहरू नगर। - नगर उपखण्ड झालामण्ड से जुड़े क्षेत्र यथा नवदुर्गा नगर, हेम नगर, सिनवारों की ढाणी, वायुविहार, आदेश नगर, बापू नगर, सूर्या विहार, मीरा विहार, श्रीकान्त नगर, मीरा नगर, नागेश्वर नगर, पृथ्वीराज नगर, कृष्णा नगर, करणी नगर और झालामण्ड चौराहे के आस-पास बसी कॉलोनियां। - नगर उपखण्ड पी.एस.04 से जुडे क्षेत्र यथा, के.के.कॉलोनी, बासनी गांव. मेघवालों का बास बासनी प्रथम फेज संजय कॉलोनी, भगत की कोठी, सुशील नगर, विस्तार योजना, ट्रांसपोर्ट नगर, शोपिंग सेन्टर, कृषि मण्डी व आस-पास का क्षेत्र। - नगर उपखण्ड न्यू पॉवर हाउस से जुडे क्षेत्र यथा शास्त्रीनगर सेक्टर ए,बी,सी,डी,जी,एच, जी विस्तार, सैक्शन 7 विस्तार, पत्रकार कॉलोनी, हड्डीमिल, खेमे का कुआं, गुलाब नगर, प्रेमनगर, अमर नगर, रूपरजत एवं अन्य सम्बन्धित क्षेत्र। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |