>>: CITY SPORTS--स्पार्टन एकेडमी जूनियर ने जीता खिताब

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

जोधपुर।
डीजी डिस्कवरी अंडर-19 क्रिकेट कप का खिताब स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने जीता। फ ाइनल मुकाबले में स्पार्टन एकेडमी जूनियर ने स्पार्टन एकेडमी सीनियर को 5 विकेट से हराया पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पार्टन एकेडमी सीनियर की टीम 108 रन पर ऑल आउट हो गई। निखिल ने 35 व नरेश बिश्नोई ने 29 रन बनाए। सुरेंद्र ने 3 व जगदीश व कर्णसिंह ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए स्पार्टन एकेडमी जूनियर ने 5 विकेट खोकर विजय लक्ष्य हासिल कर लिया। करण लाम्बा ने 40 व करणसिंह ने 31 रन बनाए। हेमंत ने 3 विकेट लिए। पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथियों ने विजेता-उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। मैन ऑफ द सीरिज का करणसिंह, बेस्ट बल्लेबाज निखिल सचदेव व बेस्ट गेंदबाज का खिताब सुरेंद्र विश्नोई व सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर शाहबाज खान को चुना गया।
---
दो दिवसीय चैलेंज कप शुरू
फ ाल्कन पुंगलिया क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में दो दिवसीय क्रिकेट सीरीज के पहले दिन अजय व्यास इलेवन 157 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं कमलेश पुरोहित एकादश भी खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 85 रन बना पारी की बढ़त के लिए संघर्षरत थी। आयोजन सचिव कुणाल कल्ला ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए अजय व्यास इलेवन टीम 55 ओवर्स में 157 रन पर सिमट गई। खेल समाप्त होने तक कमलेश पुरोहित इलेवन 64 रन पर 6 विकेट खो दिए थे।
---
कल्पना चावला मेमोरियल प्रतियोगिता 19 से
डीजी डिस्कवरी के बैनर तले वीरू क्रिकेट एकेडमी पर 19 जुलाई से तृतीय कल्पना चावला मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होगा । आयोजन सचिव जितेंद्र सोलंकी ने बताया है कि प्रविष्टि फ ॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है।
--

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.