>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
खेलों में शहरी महिलाएं कम , गांव वाली दिखाएंगी ज्यादा दमखम Saturday 17 June 2023 07:10 PM UTC+00 ![]() Rajiv Gandhi Urban Olympic Khel 2023 झुंझुनूं. राजस्थान के शहरों की महिलाओं को खेलने की फुर्सत कम है। उनका ध्यान नौकरी करने व घरों तक सीमित है। जबकि गांवों में खेती व पशुपालन का कार्य होने के बावजूद महिलाएं खेलों में भी भाग लेंगी। राज्य में 23 जून से प्रस्तावित राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण ओलम्पिक खेलों को लेकर गांवों की महिलाओं में ज्यादा उत्साह है। उन्होंने पंजीयन भी शहरों की तुलना में ज्यादा करवाया है। ग्रामीण क्षेत्र की जहां 18 लाख से ज्यादा महिलाओं ने पंजीयन करवाया है, वहीं शहरी महिलाओं की संख्या काफी कम है।यह खेल करीब एक माह चलेंगे। पहले गांव व वार्ड स्तर पर मैच होंगे। इसके बाद तहसील स्तर व फिर जिला स्तर पर होंगे। राज्य स्तर पर जो टीम जीतेगी उनको पुरस्कृत किया जाएगा। जिले के खिलाड़ी पदक जीतने के लिए तैयारी कर रहे हैं। ---------------------------------- महिला पंजीयन ग्रामीण 1815572 शहरी 469804 कुल 2285376 -------------------------- राजस्थान में महिलाओं का कुल पंजीयन जिला शहरी ग्रामीण गंगानगर 29958 114201 जयपुर 19419 81915 उदयपुर 29538 146267 भरतपुर 18890 75130 हनुमानगढ़ 23890 55975 सवाईमाधोपुर 23287 67127 पाली 22390 56979 झुंझुनूं 21267 95355 सीकर 18087 51895 नागौर 15229 99983 भीलवाड़ा 18453 98797 अलवर 13722 38497 बीकानेर 17688 77125 दौसा 13543 37423 चित्तौडगढ़़ 15699 34333 चूरू 12747 60507 कोटा 12216 30916 टोंक 13376 41499 सिरोही 13495 30595 करौली 10624 46666 धौलपुर 10595 51082 जोधपुर 9055 54761 जालोर 12304 35556 बारां 11177 34832 ंबंूदी 10366 53096 बाड़मेर 5874 19109 बांसवाड़ा 7325 38125 अजमेर 6607 30652 डूंगरपुर 7518 23347 राजसमंद 7659 36874 प्रतापगढ़ 7022 29929 जैसलमेर 5310 24234 झालावाड़ 5136 31685 -------------------------------------- इनका कहना है |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |