>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
अस्पताल नहीं कर रहे इंतजाम, मरीज सैंपल लेकर भटकने को मजबूर Saturday 17 June 2023 05:41 AM UTC+00 ![]() जयपुर. राज्य सरकार भले आमजन को नि:शुल्क इलाज की सौगात देकर वाहवाही बटोरी रही है, लेकिन अस्पताल प्रशासन मरीजों का दर्द बढ़ा रहा है। मरीज भटकने को मजबूर है। उन्हें कांवटिया, जेके लोन, जनाना समेत अन्य सरकारी अस्पतालों से जाकर एसएमएस अस्पताल में घंटो कतारों में जूझना पड़ रहा है। पता चला कि, एसएमएस में रोजाना दो हजार से ज्यादा मरीज व उनके परिजन इस परेशानी से जूझते हैं। आश्चर्य है कि सब कुछ फ्री फिर भी कतारों में लगना पड़ रहा। मामला ये है कि गणगौरी अस्पताल,जेके लोन अस्पताल, कांवटिया अस्पताल, जयपुरिया अस्पताल, महिला व जनाना अस्पताल के अलावा अन्य सरकारी अस्पतालों में ज्यादा सीटी स्कैन, एमआरआई के अलावा बायोस्पी, बायो केमिस्ट्री, पैथोलॉजी की कई जांच नहीं होती है। इसके लिए यहां से सैंपल सवाई मान सिंह अस्पताल में भेजे जाते हैं। क्योंकि इसके लिए उन्हे कई किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है। मरीज को अकेला छोड़कर जाना पड़ता है। उन्हें पहले सैंपल जमा कराने फिर रिपोर्ट लेने भी जाना पड़ता है। इस पूरी प्रक्रिया में मरीज व उनके परिजनों को काफी दिक्कत होती है। सबसे ज्यादा परेशानी महिला व बुजुर्गों को होती है। इस संबंध में मरीजों का कहना है कि जिस अस्पताल में मरीज भर्ती है। वहीं सैंपल एकत्र होने चाहिए। अस्पताल प्रशासन को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। वे सीधे सेंट्रल लैब तक सैंपल भिजवा दे तो, मरीजों को भी भटकना नहीं पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : राजस्थान कांग्रेस के इस दिग्गज नेता का निधन, पार्टी और कार्यकर्ताओं में छाई शोक की लहर खत्म हो जाए भीड़ और परेशानी यों बयां किया दर्द 30 मिनट से कतार में खड़ा हूं यह भी पढ़ें : कपड़े के शोरूम में भीषण आग, एक घंटे बाद मौके पर पहुंची दमकलें चक्कर लगवा दिए |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |