>>: इमरान खान ने पाकिस्तान में बताया हिटलर जैसा माहौल, कहा - 'मुझसे जुड़े लोगों पर हो रहे हैं जुल्म'

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

पाकिस्तान (Pakistan) में पिछले कुछ समय से चल रही राजनीतिक उथल-पुथल और इसके चलते देश में चल रहा खराब माहौल जगजाहिर है। दरअसल जब से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पीएम पद की कुर्सी गई है, तभी से उनके सुर बदल गए हैं और देश की नई सरकार और आर्मी के खिलाफ बयानबाजी का कोई भी मौका वह नहीं छोड़ते। इसके चलते पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) की सरकार और देश की आर्मी उनके खिलाफ हो गई है। इमरान की पाकिस्तान सरकार और आर्मी से चल रही इस अनबन का असर देश के माहौल पर भी पड़ रहा है।


पाकिस्तान में हिटलर जैसा माहौल

इमरान को किस तरह पाकिस्तान रेंजर्स ने कोर्ट से उठाया था, उसका वीडियो हर जगह चर्चा का विषय बन गया था। 9 मई को इमरान की गिरफ्तारी के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इमरान को रिहाई मिल गई। पर इसके बावजूद उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई। ऐसे में हाल ही में इमरान ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान में इस समय जिस तरह का माहौल है, वैसा ही माहौल हिटलर के ज़माने में था।

imran_khan_being_escorted.jpg


इमरान से जुड़े लोगों पर हो रहे हैं जुल्म

इमरान ने आगे बताते हुए कहा कि उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ पाकिस्तान की सरकार, आर्मी और पुलिस सभी काफी सख्त हैं। उन पर जुल्म हो रहे हैं। इमरान ने कहा कि पीटीआई मेंबर्स और समर्थकों को बिना वजह गिरफ्तार किया जा रहा है, उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है और इतना ही नहीं, पीटीआई मेंबर्स के घरों में घुसकर तोड़फोड़ भी की जा रही है। इमरान के अनुसार पाकिस्तान में ये सब कुछ उन्हें कमज़ोर करने के लिए किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान में तालिबान राज में महिला पत्रकारों को नहीं मिल रही प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाने की इजाज़त, बयां किया अपना दर्द

Tags:
  • world
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.