>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Weather Update: बिपरजॉय को लेकर मौसम विभाग का नया अलर्ट, इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश Friday 16 June 2023 09:37 AM UTC+00 Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर नया अलर्ट जारी किया है। विभाग ने जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर और सिरोही जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना है। वहीं जोधपुर, पाली, नागौर, चूरू, अलवर और भरतपुर में बारिश की संभावना जताई है। यह भी पढ़ें- घर से क्यों भाग रही हैं लड़कियां, जब देखी 3 साल की ये रिपोर्ट, तो उड़े सभी के होश यह भी पढ़ें- Weather Alert: आज रौद्र रूप दिखाएगा चक्रवाती तूफान, रेड अलर्ट जारी, इस रफ्तार से चलेंगी तूफानी हवाएं बिलाड़ा में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर उपखंड अधिकारी भवानीसिंह चारण ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। चारण ने सभी विभागों के अधिकारियों को चौबीसों घंटे अपने टोल फ्री नंबर व मोबाइल चालू रखे। विद्युत निगम, जलदाय विभाग के अधिकारियों को व्यवस्था सुचारू रखने को कहा वहीं नगरपालिका के अधिकारी को चौबीस घंटे अपने कार्यालय मे टोल फ्री नंबर पर कर्मचारी तैनात करने, चिकित्सा विभाग से अधिकारियों को एम्बुलेंस व टीम गठित करने के निर्देश दिए। नियंत्रण कक्ष में उपखंड कार्यालय के टोल फ्री नंबर 02930-222023, नगर पालिका के 02930-22288 पंचायत समिति के व तहसील कार्यालय 02930-222038 पर आपातकालीन स्थिति में संपर्क किया जा सकता है।
लोहावट पंचायत समिति सभागार में लोहावट उपखंड अधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कार्मिकों की बैठक ली। उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा ने बैठक में बिजली, पेयजल आपूर्ति को सुचारु रखने, पीएचसी-सीएचसी पर कार्मिक मौजूद रहने, तत्काल सहायता के लिए मेडिकल किट तैयार रखने, एम्बुलेंस की व्यवस्था रखने, कार्मिकों के मुख्यालयों पर उपस्थित रहने, लोगों को जागरुक करने सहित कई दिशा-निर्देश दिए गए। एसडीएम मीनू वर्मा ने लोहावट क्षेत्र के जंभेश्वरनगर, रुपाणा-जैताणा, लोहावट विश्नावास सहित गांवों में पहुंचकर जलभराव होने वाले क्षेत्रों का जायजा लिया। वही लोहावट थानाधिकारी बद्रीप्रसाद मीणा ने भी लोगों से सावधानियां बरतने की अपील की। लोहावट उपखंड कार्यालय में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया। नियंत्रण कक्ष में 02923-294977 तथा मोबाइल नंबर 9672628416 पर सूचना दी जा सकती है। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |