>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
खेंण गांव रास्ते के विवाद को लेकर दिनभर चला गतिरोध Wednesday 09 August 2023 06:45 PM UTC+00 ![]() मूण्डवा (nagaur). निकटवर्ती खेंण गांव से मूण्डवा रास्ता खारड़ा अंडरपास के पास चौड़ा करने की मांग को लेकर ग्रामीणों की ओर से मंगलवार दोपहर में रास्ता बंद करने के बाद बुधवार को दिनभर गतिरोध बना रहा। शाम तक समाधान नहीं निकलने पर ग्रामीणों ने गुरुवार से रास्ता पूरी तरह बंद करने की चेतावनी दी, इसके बाद अम्बुजा सीमेंट कम्पनी के अधिकारी ने मूण्डवा उपखंड अधिकारी को लिखित में देकर 60 से 70 दिन में समाधान करने का आश्वासन दिया। उसके बाद ग्रामीण धरने से उठे तथा रास्ता खोला। गौरतलब है कि मंगलवार देर रात तक उपखंड अधिकारी विनित कुमार सुखाडि़या ने ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। खेंण के ग्रामीणों ने इस संबंध में बुधवार को उपखंड अधिकारी के नाम मूण्डवा तहसीलदार मनीराम खिचड़ को ज्ञापन सौंपा। साथ ही वृत्ताधिकारी धन्नाराम चौधरी को भी अवगत करवाया। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि पहले पचास फीट का रास्ता था, जो महज दस से पन्द्रह फीट ही रह गया है। इसको लेकर कई बार अधिकारियों को लिखकर दिया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। आखिरकार ग्रामवासियों ने मंगलवार दोपहर बाद धरना दिया, जो बुधवार को भी जारी रहा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी यदि गुरुवार तक लिखित में समझौता नहीं होता है तो अति आवश्यक सेवा को छोड़कर मूण्डवा से खारड़ा, फिड़ौद, बींठवाल, रामसिया, चिमरानी सहित अन्य गांवों में जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद प्रशासन ने सीमेंट कम्पनी के अधिकारियों पर दबाव बनाया तथा लिखित में जवाब मांगा। जिस पर कम्पनी ने 60- 70 दिन में रेलवे, जिला प्रशासन व उच्चाधिकारियों से बात कर समाधान निकालने की बात कही। उपखंड अधिकारी ने ग्रामीणों को इस सम्बन्ध में जानकारी दी, तब जाकर ग्रामीण धरने से उठे तथा रास्ता खोला। ये रहे मौजूद बुधवार को दिन में धरने पर रालोपा नेता रेंवतराम डांगा, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश ईनाणियां, युवा नेता राजेश ईनाणियां, रामलाल, राामविलास, युवा नेता सुभाष कंदोई, आईदान मुण्डेल, अर्जुन मुण्डेल, श्रवणसिंह, शैतान, पप्पुराम, जगदीश, बलदेवराम, जयराम ,बस्तीराम, धन्नाराम, रामनिवास चौधरी, पेमाराम, पोकरराम, नरपतसिंह, रामस्वरूप, आईदान, भंवरलाल, जगदीश, बेनिगोपाल, शिवलाल सहित ग्रामीण उपिस्थत रहे। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |