राजसमंद. राजसमंद झील को भरने के लिए लाइफ लाइन कहे जाने वाले खारी फीडर से पानी की आवक बारिश नहीं होने की स्थिति में जल्द बंद हो जाएगी। गोमती का गेज भी नाममात्र का रह गया है। झील का जलस्तर वर्तमान में 27.20 फीट पहुंच गया है, जबकि झील की भराव क्षमता 30 फीट है। इस माह में अब तक सिर्फ एक बार बारिश हुई है वह भी नाममात्र की।
जिले के नाथद्वारा स्थित बाघेरी का नाका भरने पर उसका पानी नंदसमंद में पहुंचता है। वहां से निकलने वाले खारी फीडर और भराई फीडर से नहरों के माध्यम से पानी छोड़ा जाता है। यह पानी खारी फीडर के माध्यम से राजसमंद झील में पहुंचता है। जून माह में बिपरजॉय तूफान के तहत हुई बारिश के कारण सभी जलाशयों में पानी की आवक अच्छी हुई थी, लेकिन मानसून में नाममात्र की बारिश ने अब तक सभी को निराश किया है। खारी फीडर को 3 अगस्त को खोला गया था। इसके बाद से झील में लगातार पानी की आवक जारी है। इसी प्रकार गढ़बोर चारभुजा में रामदरबार के छलकने पर गोमती नदी से पानी की आवक होती है। तूफान के तहत हुई बारिश से 19 जून को गोमती नदी 4 फीट चलने से एक ही रात में झील का जलस्तर 4 फीट से 9.80 फीट पहुंच गया था। इसके बाद से लगातार गोमती नदी से झील में पानी की आवक जारी है। वर्तमान में गोमती का गेज घटकर मात्र डेढ़ इंच रह गया है। बारिश नहीं होने की स्थिति में आगामी दो-चार दिनों में गोमती नदी से भी झील में पानी की आवक बंद हो जाएगी। पिछले साल भी नंदसमंद बाध का जलस्तर 30 फीट होने पर खारी फीडर को बंद कर दिया था। ऐसे में प्रबल संभावना है कि इस बार भी नंदसमंद का जलस्तर 30 फीट होते ही खारी फीडर को बंद किया जा सकता है।
नंदसमंद से भरे कई छोटे-बड़े तालाब
नदसमंद से निकलने वाले भराई फीडर से भी लगातार पानी की निकासी जारी है। इससे भराई फीडर के बाद, माताजी का खेड़ा सहित अब तक 9 छोटे-बड़े जलाशय को भरा जा चुका है।
इस माह सिर्फ एक दिन हुई बारिश
अगस्त माह अब तक सिर्फ 20 जुलाई को ही जिले में बारिश हुई थी। जिसका औसत 94.55 है। इस दौरान आमेट एक एमएम, भीम में दो, देलवाड़ा में 102, देवगढ़ में 10, गढ़बोर में 06, खमनोर में 82, केलवाड़ा में 107, कुंवारिया 35, नाथद्वारा में 75 और रेलमगरा 34 और राजसमंद में 32 एमएम बारिश हुई थी। इससे पहले 30 जुलाई को बारिश हुई थी।
अब तक जिले में बारिश एक नजर में
सिंचाई विभाग के अनुसार जिले में एक जून से अब तक 673 एमएम बारिश हुई है। आमेट 721 एमएम, भीम में 489, देलवाड़ा में 428, देवगढ़ में 778, गढ़बोर में 893, खमनोर में 579, केलवाड़ा में 725, कुंवारिया 675,
नाथद्वारा में 494 और रेलमगरा 657 और राजसमंद में 578 एमएम बारिश अब तक हुई है।
फैक्ट फाइल
- 4.55 फीट 15 जून को झील का जलस्तर
- 9.80 फीट पहुंचा था 19 जून को जलस्तर
- 13.30 फीट 3 अगस्त को, खारी फीडर शुरू
- 27.20 फीट 28 अगस्त को झील का जलस्तर
- 223 क्यूसेक पानी की खारी फीडर से आवक
- 206 क्यूसेक वर्तमान में खारी फीडर से आवक
आंकड़े एक नजर में
दिनांक राजसमंद झील नंदसमंद गोमती गेज
28 अगस्त 27.20 फीट 31 फीट 1.5 इंच
27 अगस्त 27.10 31.25 2 इंच
26 अगस्त 27.05 31.50 2 इंच
25 अगस्त 27.00 31.70 2 इंच
24 अगस्त 26.90 31.60 2 इंच
23 अगस्त 26.80 31.65 2 इंच
-----------------