>>: National Sports Day 2023 : राजस्थान का नाम रोशन कर रहे शेखावत व जाखड़, अब पेरिस ओलम्पिक में Gold है टारगेट

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

राजस्थान के दो खिलाड़ी अजयसिंह शेखावत और सुनील जाखड़ ने अपने खेल से जहां राजस्थान का नाम रोशन किया है वहीं खेल प्रेमियों को अपना दीवाना बनाया है। झुझुंनू के खुड़ौत में जन्मे अजयसिंह शेखावत वेट लिफ्टिंग और खेतड़ी के सुनारी गांव निवासी सुनील जाखड़ तलवारबाजी में कीर्तिमान रच रहे हैं। गांव में सुविधा के अभाव के बावजूद दोनों ने अपनी लगन और मेहनत के बल पर कई खिताब जीते। वीरों व सेठों की धरती झुंझुनूं के इन दोनों खिलाड़ियों का लक्ष्य अब ओलम्पिक में पदक जीतने का है। National Sports Day 2023 पर इनके बारे में जानें ....

अजय सिंह शेखावत : अब तक जीत चुके हैं 51 पदक

झुंझुनूं चिड़ावा पंचायत समिति के खुड़ौत में जन्मे वेट लिफ्टिंग के खिलाड़ी अजय सिंह शेखावत (25 वर्ष) महज 10 साल की उम्र में ही खेल में दमखम दिखाने लगे थे। अब तक अलग-अलग स्तर पर 51 पदक जीत चुके हैं। फिलहाल अजय सिंह शेखावत आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे में तैयारी कर रहे हैं। अजय सिंह शेखावत का सपना वर्ष 2024 में पेरिस में होने वाले ओलम्पिक में देश के लिए पदक जीतने का है।

अजय सिंह शेखावत का टारगेट है ओलम्पिक

अजय सिंह शेखावत ने बताया अभी उनका पूरा ध्यान 27 अक्टूबर को होने वाले नेशनल गेम्स पर है। पिता रिटायर्ड सूबेदार मेजर धर्मपाल सिंह ने बताया, ओलम्पिक और नेशनल गेम्स में पदक जीतने के लिए अजय सिंह नियमित रूप से 9 घंटे तैयारी कर रहा है। जिसके अलावा फिटनेस के लिए भी तीन घंटे वर्कआउट करता है। मौजूदा वक्त अजय सिंह शेखावत भारतीय सेना में राजपूताना राइफल्स में सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं। अजय सिंह ने वेट लिफ्टिंग में अलग-अलग स्तर पर 51 पदक जीते। जिसमें 14 अंतरराष्ट्रीय, 17 राष्ट्रीय लेवल, नौ सर्विसेज लेवल के मैडल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल का आगाज, सीएम गहलोत ने किया उद्घाटन

sunil_jakhar.jpg



तलवारबाजी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं सुनील जाखड़

झुंझुनूं के खेतड़ी के सुनारी गांव निवासी सुनील जाखड़ ने तलवारबाजी में माहिर हैं। अपने तलवारबाजी के खेल से सुनील जाखड़ ने अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर दर्जनों मेडल प्राप्त कर खेतड़ी व राजस्थान का नाम रोशन किया है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तलवारबाजी में मिला 3 स्वर्ण, 1 रजत पदक

सुनील जाखड़ ने बताया, उसका लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त करना है। अभी तक उसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तलवारबाजी में तीन स्वर्ण पदक, एक रजत पदक हासिल किया है। राष्ट्रीय स्तर पर 16 स्वर्ण पदक, चार रजत पदक तथा दो कांस्य पदक जीते हैं। वर्तमान में वे आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें - Rajasthan Premier League : आरपीएल T-20 की ग्रांड ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेंगे सीएम गहलोत, पहला मैच होगा आज

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.