>>: Rajasthan New District : राजस्थान के नए जिलों में हवाला का खेल, रातों रात बिक गई 100 करोड़ की जमीन

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

Rajasthan New District : राजस्थान सरकार के अधिकारियों के संज्ञान में आने से पहले ही कई नए जिलों में जमीनों की खरीद-फरोख्त हो चुकी है। इन्हीं में से एक जिला है केकड़ी। यहां जिले की घोषणा के बाद प्रस्तावित कलक्ट्रेट के आस-पास बड़ी संख्या में जमीनों के सौदे हुए हैं। यह अलग बात है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कह रहे हैं कि ऐसी भूमि के रूपांतरण पर राज्य स्तरीय समिति आवश्यक होने पर रोक लगा सकती है।

जानकारी के अनुसार जमीन खरीदने वालों में हवाला कारोबारी व कुछ नेता शामिल हैं। हालांकि, कोई भी जमीन नेताओं ने खुद के नाम से नहीं खरीदी है, बल्कि करीबियों के नाम पर ली गई हैं। तीन-चार महीने में करीब सौ करोड़ रुपए की जमीनों के सौदे हो चुके हैं। एक हजार से 1500 वर्ग फीट के भूखण्ड 60- 80 लाख में बिके हैं। वहीं कुछ बड़े सौदे भी हुए हैं।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आदेश हर जिले में बनेगा मिनी सचिवालय और जिला न्यायालय

200 बीघा जमीन की गई थी चिह्नित
सरकारी अधिकारियों ने केकड़ी में अजमेर रोड पर तहसील भवन के आगे 200 बीघा जमीन चिन्हित की थी। राजनीतिक दखल से इसकी जानकारी कुछ रसूखदारों को मिल गई। तुरंत बाद आस-पास की जमीनों की खरीदारी शुरू हो गई। जो जमीन दो करोड़ रुपए बीघा थी अचानक से उसके भाव 5 करोड़ रुपए बीघा तक पहुंच गए।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.