>>: Video Story: लहरिया उत्सव में महिलाओं ने किए शानदार डांस

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

अजमेर, वैशाली नगर वृंदावन गार्डन में वैष्णव सखी मंच की ओर से बुधवार को लहरिया महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं ने शानदार डांस की प्रस्तुति दी।
उमड़ते-घुमड़ते बादलों और ठंडी हवा के बीच उद्यान में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में महिलाओं ने म्यूजिकल चेयर के साथ अन्य कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।

पढ़ें यह खबर भी: एक से बढ़कर एक राखियां बच्चों के चेहरे पर आएगी मुस्कान... मार्केट में उमड़ी भीड़
पहना पारंपरिक लहरिया
महोत्सव में महिलाओं ने पारंपरिक लहरिया पहना। रंगबिरंगे लहरिए में सजी-धजी महिलाओं ने परम्परा को बनाए रखने के लिए आयोजन किया। विजेताओं को विभिन्न पुरस्कार दिए गए।
सावन में महत्व
सावन में विशेष तौर पर राजस्थान में लहरिया पहना जाता है। ग्रामीण और शहरी इलाकों में लहरिया की धूम रहती है। ट्रेडिशनल और आधुनिक डिजाइन के लहरिया विभिन्न इलाकों में तैयार किया जाता है। शादी-समारोह में भी रंगबिरंगे लहरिए की डिमांड रहती है।

पढ़ें यह खबर भी: RAS 2023: आरएएस-2023 में पेपर सुरक्षा पर सबसे ज्यादा जोर

मोहम्मद रफी की याद में कार्यक्रम
अजमेर. इण्डिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी ने पार्श्व गायक मोहम्मद रफी की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया। मंच कलाकार रैना शर्मा को भी याद किया। डाॅ दीपा थदानी, डॉ लाल थदानी, डॉ सतीश शर्मा, कुंजबिहारी लाल, लक्ष्मण चेनानी,लता लख्यानी,रश्मि मिश्रा, गोपेन्द्र पाल सिंह, ऊषा मित्तल, लक्ष्मण हरजानी, वंदना मिश्रा, नीरज मिश्रा, मंजू चैनानी, अब्दुल हनीफ, कमर जहां, शकील खान, मीना खिलयानी, कमल शर्मा, श्याम पारीक, डॉ अभिषेक माथुर सहित अन्य ने मोहम्मद रफी के गाए गीत पेश किए।

पढ़ें यह खबर भी: इंदिरा रसोई में शराब पीकर पहुंचने पर भी नहींं रोक-टोक, बाहर से मंगा रहे सब्जी

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.