उदयपुर. रक्षाबंधन पर्व से एक दिन पूर्व मंगलवार को बाजारों में खूब भीड़ रही। दोपहर बाद प्रमुख बाजारों में मेले जैसा माहौल नजर आया। पर्व को लेकर भाइयों ने बहनों के लिए उपहार खरीदे तो बहनों ने राखी, मिठाई और नारियल खरीद कर रक्षाबंधन की तैयारी की।
शहर के सूरजपोल, बापू बाजार, देहलीगेट, मंडी, उपनगरीय क्षेत्रों में अशोक नगर, हिरण मगरी, शोभागपुरा चौराहा, आरके सर्कल, फतहपुरा, मल्लातलाई आदि क्षेत्रों में सुबह से ग्राहकों के भीड़ रही। मिठाई की दुकानों पर विशेष काउंटर लगाकर मिठाइयों को सजाकर रखा गया। वहीं इन बाजारों में राखियाें के काउंटरों पर बड़ी संख्या में महिलाएं खरीदारी करती हुई दिखाई दी। सुबह से मंडी में आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। दोपहर बाद यहां मेले जैसा माहौल दिखाई देने लगा। मंडी से लोगों ने राखियां, नारियल, मिठाई, श्रवण कुमार के पाने, पूजा समग्री आदि की खरीदारी की।
बिकी पारंपरिक शक्कर की थालियां
मंडी में शक्कर की थालियों की भी बिक्री हुई। ये थालियां शक्कर से बनाई जाती है। कई महिलाएं मिठाई की जगह इन थालियों को ले जाती है और भाइयों को खिलाती है।
बेसन और मेदे की मिठाइयों का क्रेज अधिक
बाजार में गुलाब जामुन, रसगुल्ले, मावा बर्फी, खोपरा पाक, बेसन चक्की, मलाई बर्फी, रसमलाई, रबड़ी, तारफीणी, जलेबी, सोहन पपड़ी, बालूशाही, सूखे मेवे के लड्डू और बर्फी आदि की खूब बिक्री हुई। इसके साथ ही सूखे मेवे के पैकेट, चॉकलेट आदि भी खूब बिके।
चांदी की राखियां भी बिकी
कई बहनों ने अपने भाइयों के लिए चांदी की राखियां खरीदी। ज्वैलरी व्यवसायियों ने स्पेशल राखियों का निर्माण भी करवाया था। ऐसे में इन दुकानों पर भी काफी भीड़ रही।
उपहारों में यह रहे खास
भाइयों ने अपनी बहनों के लिए शूट, साडि़यां, ज्वैलरी, इलेक्ट्रोनिक्स गेजेट्स आदि की खरीदारी की। ऐसे में इन दुकानों पर भी विशेष भीड़ रही। कुछ भाइयों ने बहनों के साथ उनकी मनपसंद वस्तुएं खरीदी तो कुछ ने सरप्राइज देने के लिए उपहार खरीदे।