>>: पिता करते है कारीगरी का कार्य , बेटी ने प्रतिभा से जीता एक लाख का पुरस्कार

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

पीपलू. राजस्थान मिशन 2030 कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर रहने वाली राजकीय कन्या महाविद्यालय पीपलू में अध्ययनरत बीए तृतीय वर्ष की छात्रा नीतू नायक को एक लाख रुपए का पुरस्कार मिला है। कार्यवाहक प्राचार्य सीएल मीणा ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में नीतू नायक यह पुरस्कार जिला कलक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा, सीईओ देशलदान, एडीएम सूरजङ्क्षसह नेगी ने प्रदान किया है। वहीं महाविद्यालय स्तर पर पर भी 4000 रुपए राशि का पुरस्कार प्रदान किया गया हैं।

मामा के यहां रहकर कर रही अध्ययन:

नीतू नायक उनियारा तहसील की रहने वाली है। पिता कारीगरी का कार्य करते है। वहीं पीपलू तहसील के बनवाड़ा में नीतू के मामा रहते है। वह कक्षा 7 से ही अपने मामा के पास रहकर अध्ययन कर रही है। मामा भजन गायक व मजदूरी का कार्य करते है तथा भांजी नीतू की पढ़ाई-लिखाई का जिम्मा उठाया हुआ था। ऐसे में जब नीतू को 1 लाख रुपए के पुरस्कार मिलने की सूचना मिली तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। नीतू के मामा भजन नायक ही उसकी शादी करने की जिम्मेदारी उठाएंगे।

कीर्ति काबरा को एक लाख का पुरस्कार मिला
देवली. राजस्थान मिशन -2030 के अंतर्गत भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय स्तर पर किया गया। विजेता प्रतिभागी कीर्ति काबरा ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए राजकीय महाविद्यालय टोंक में भागीदारी की। इसमें बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा कीर्ति पुत्री बालकिशन निवासी देवली गांव ने राजस्थान को सिरमौर बनने के लिए सुझावों से प्रथम स्थान प्राप्त कर एक लाख की धनराशि का चेक जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर टोंक ने देकर पुरस्कृत किया है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.