दस करोड़ की चंदन की लकड़ी तस्करी में कई जने पुलिस के रडार पर
- चीन-जापान होनी थी सप्लाई, चढ़े पुलिस के हत्थे
- भिरान पुलिस ने 90 क्विंटल 70 किलोग्राम लाल चंदन की अवैध लकड़ी की जब्त
- एक गिरफ्तार, कई अन्य की पहचान, पुलिस दे रही दबिश
- अंतरराष्ट्रीय स्तर का तस्करी गिरोह शामिल, डीआरआई को सूचना
हनुमानगढ़. करीब दस करोड़ रुपए की चंदन की लकड़ी तस्करी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का गिरोह संलिप्त है। इस गिरोह के स्थानीय सदस्यों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। करीब चार से पांच जने पुलिस के रडार पर हैं। पुलिस ने जिले का अब तक का सबसे बड़ा चंदन तस्करी का मामला पकड़ते हुए शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर के गिरोह का भंडाफोड़ किया था। भिरानी थाना पुलिस ने करीब दस करोड़ रुपए मूल्य की 90 क्विंटल 70 किलोग्राम लाल चंदन की अवैध लडक़ी लदा जब्त कर एक जने को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर उसका दो दिन का रिमांड मंजूर कराया है। इस प्रकरण में चार-पांच अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं, पुलिस उनको पकडऩे के लिए निरंतर दबिश दे रही है। चंदन तस्करी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के गिरोह के तार जुड़े होने की बात सामने आई है। क्योंकि चंदन की लकड़ी की तस्करी कर मुख्यत: चीन, जापान आदि देशों में भेजकर तस्कर चांदी कूटते हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश हैं कि सभी विभागों से समन्वय कर नशे की तस्करी रोकने आदि की कार्रवाई की जाए। उसके तहत ही भिरानी पुलिस ने 90 क्विंटल 70 किलोग्राम चंदन की लकड़ी पकड़ी है। इसका वन विभाग से सत्यापन करवा लिया है। वन विभाग से जानकारी मिली है कि यह लाल चंदन की लकड़ी है जो उच्च गुणवत्ता का होता है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 10 करोड़ रुपए है, इससे अधिक भी हो सकती है। इसका वास्तविक मूल्य प्राप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसकी सूचना राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) को भी दे दी गई है। कर्नाटक से इसका संबंध होना सामने आया है। इसके लिए कर्नाटक के वन विभाग तथा पुलिस के उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई है।
यूं आए पकड़ में
भिरानी व भादरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांव बीबीपुर की रोही स्थित जगदीश खाती फार्म हाउस पर दबिश दी। पुलिस टीम वहां पहुंची तो आरोपी सतवीर जाट मिला। पुलिस ने फार्म हाउस में बने कमरे की तलाशी ली तो उसमें चंदन की लकडिय़ों के टुकड़े काफी मात्रा में रखे हुए थे। पुलिस की सूचना पर भादरा से वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सतवीर ने पूछताछ में बताया कि चन्दन की लकडिय़ां दीपक पुत्र चानणमल खाती निवासी डाबड़ी व उसके साथी चोरी-छिपे काटकर यहां लाते हैं। पुलिस ने चन्दन की लकडिय़ों के टुकड़ों को गिना तो कुल 321 नग निकले। उनका वजन 90 क्विंटल 70 किलोग्राम हुआ। मामले की जांच एएसआई कालूराम को सौंपी गई है।
पहले ठिकाना था हरियाणा
पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि चंदन की तस्करी से जुड़ा गिरोह यह काम पहले हरियाणा में कर रहा था। वहां हिसार आदि में कार्रवाई के बाद अब कुछ समय से हनुमानगढ़ जिले में काम शुरू किया था।
देहरादून की लैब से भी जांच
एसपी चौधरी ने बताया कि यूं तो वन विभाग के अधिकारी पुष्टि कर चुके हैं कि जब्त लकड़ी चंदन की है। मगर आरोपियों को मामले के ट्रायल में कोई लाभ नहीं मिले, इसलिए लकड़ी की लैबोरेट्री से भी जांच करवाई जाएगी। देहरादून में लकड़ी की जांच संबंधी लैबोरेट्री है, वहां से जांच करवाएंगे ताकि चंदन की लकड़ी होने का और पुख्ता प्रमाण मिल जाए।
यहां नहीं बल्कि बाहर मांग
चंदन की लकड़ी की बाहर स्मगलिंग होने या किसी अन्य सामान के साथ छुपाकर बाहर भेजने की बात प्रथमदृष्टया सामने आई है। चंदन की लकड़ी की चीन, जापान आदि देशों में बहुत ज्यादा मांग है। जिले में इसका भंडारण ही किया गया। अब तक स्थानीय स्तर पर कोई ज्यादा मांग व खपत का तथ्य सामने नहीं आया है।
बचते रहे जानकारी देने से
पुलिस ने चंदन तस्करी का मामला तो पहले ही पकड़ लिया था। मगर इसका खुलासा नहीं किया। भादरा क्षेत्र के पत्रकार लगातार भिरानी पुलिस से जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करते रहे। मगर थानाधिकारी सहित अन्य अधिकारी आदि जानकारी देने से बचते रहे। जब मामला उठा तो चन्दन की लकडिय़ां बरामदगी की कार्रवाई को लेकर शुक्रवार दोपहर बाद भिरानी पुलिस ने जानकारी दी।
स्वत: ही हो जाएगी सूचना
..... फोटो नम्बर दो इस बॉक्स के साथ स्क्रीन में लगाएं .....
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि चुनाव के दृष्टिगत हनुमानगढ़ पुलिस सभी विभागों के साथ संयुक्त कार्यवाही कर रही है। दो दिन पहले आबकारी विभाग के साथ संगरिया थाना क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही कर पंजाब निर्मित शराब से भरा ट्रक पकड़ा था। चुनाव आयोग के निर्देश हैं कि जो भी कार्यवाही हो संबंधित विभाग को उसकी सूचना दी जाए। चुनाव आयोग का एक एप भी लॉन्च हुआ है। इसमें सभी विभाग जुड़े हुए हैं। कोई भी विभाग अगर कार्यवाही करेगा तो स्वत: ही दूसरे विभाग को उसकी सूचना हो जाएगी। एसपी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में 16 चेक पोस्ट बनाई गई है। सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मगर अधिकतर कार्यवाही मुखबिर या सूचना सूचना के आधार पर हो रही है। प्रयास किया जा रहा है कि अधिकाधिक कार्यवाही हो।
कांस्टेबल को दिया इनाम
चंदन की तस्करी का यह जिले के इतिहास में सबसे बड़ा मामला पुलिस ने पकड़ा है। इसके लिए एसपी ने कार्रवाई में मुख्य भूमिका निभाने वाले भिरानी थाने के कांस्टेबल 313 सचिन कुमार को पांच हजार रुपए का इनाम तथा प्रशंसा पत्र दिया है। इसके अलावा भिरानी थाना प्रभारी कविता पूनिया की भी कार्रवाई में मुख्य भूमिका रही। साथ ही कार्रवाई दल में शामिल डीएसपी भादरा सुभाष गोदारा, भादरा थाना प्रभारी रणवीर सांई, एचसी शुभराम, एचसी मोहम्मद यूनुस, कांस्टेबल रणजीत, देवीलाल, अजय कुमार, विकास कुमार, श्रवण, संदीप कुमार, राकेश कुमार, आजाद, राकेश कुमार तथा विनोद कुमार भी शामिल रहे।
कर्नाटक-दिल्ली में बातचीत
पुलिस जांच में सामने आया है कि चंदन तस्करी का गिरोह लकडिय़ों की बाहर सप्लाई आदि के लिए कर्नाटक व दिल्ली में ही बातचीत करते थे। अब यह जांच की जा रही है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में चंदन की लकडिय़ों का यहां भिरानी थाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट व भंडारण कैसे हुआ।