>>: शुगर फ्री लस्सी व श्रीखण्ड मिलेंगे यहां

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

कोटा. कोटा-बूंदी जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (कोटा डेयरी) के संचालक मण्डल की बैठक बुधवार को डेयरी अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में हुई। डेयरी एमडी प्रमोद चारण ने बताया कि बैठक में नए महिला समिति बनाने, बूथ एजेंट का कमीशन, बीएमसी के विद्युत व्यय पुनर्भरण में बढोतरी, आमसभा की तिथि, समय व स्थान का निर्धारण, कर्मचारी/अधिकारियों की चिकित्सा व्यय बिलों के पुनर्भरण की स्वीकृति सहित 18 बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में संचालक मण्डल सदस्यों के अलावा सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति गोविंदप्रसाद लड्डा भी मौजूद थे।
राठौड़ ने बताया कि शहरवासियों की डिमांड पर शुगर फ्री लस्सी व श्रीखंड बनाने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि दूध का विक्रय वृद्धि करने के लिए बोर्ड बैठक में निर्णय दुग्ध विक्रेता (बूथ एजेण्ट) के कमीशन में वृद्धि करते हुए 2 रुपए से 2.50 कमीशन कर दिया गया है। 21 नवम्बर को डेयरी की 25वीं आमसभा आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया है। कोटा-बूंदी के प्रत्येक जीएसएस पर सरस पार्लर खोले जाएंगे। सात महिला समितियों का गठन किया गया है।

कर्मचारियों व समितियों के हित में लिए निर्णय
कर्मचारियों हितों को ध्यान में रखते हुए 5 वर्ष, 10 वर्ष, 15 वर्ष व 20 वर्षो के प्रतिलाभ को ठेकेदार की अनुशंसा पर समाप्त करते हुए चेयरमैन की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है, वहीं परामर्श पर ही प्रतिलाभ का फैसला किया जाएगा। अधिकारी व कर्मचारियों को मिलने वाली चिकित्सा पुनर्भरण को 50 हजार से 1 लाख रुपए कर दिया गया है, इसका लाभ सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी दिया जाएगा।
Photo from ranjeetsingh solanki

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.