>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
विधानसभा चुनाव: राजस्थान में यहां 21.86 लाख मतदाता करेंगे मतदान, महिलाओं का बढ़ा अनुपात Thursday 05 October 2023 05:41 AM UTC+00 सीकर. विधानसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन बुधवार को किया। आठों विधानसभा में अब कुल 21 लाख 86 हजार 530 मतदाता पंजीकृत हो चुके हैं। वहीं, एक हजार पुरुषों पर महिलाओं का अनुपात भी 908 से बढकऱ 911 पहुंच गया है। कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में जिले की 14 हजार 841 पुरुष और 16 हजार 905 महिलाएं नई जुड़ी है। मतदान इस बार 2059 बूथ पर होंगे। कलक्टर ने बताया कि अब भी कोई मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाना चाहे तो वह चुनाव के लिए नामांकन दाखिल होने की अंतिम तिथि के 10 दिन पहले तक बीएलओ या सक्षम ऐप के जरिए अपना पंजीकरण करवा सकता है।
अब ये हुए कुल मतदाता सीकर विधानसभा सीट पुरुष मतदाता: 150614 महिला मतदाता: 136541 कुल मतदाता: 287155 सर्विस वोटर: 1111 मतदान बूथ: 255 नीमकाथाना विधानसभा सीट पुरुष मतदाता: 142851 महिला मतदाता: 126135 कुल मतदाता: 268986 सर्विस वोटर: 4133 मतदान बूथ: 251 फतेहपुर विधानसभा सीट पुरुष मतदाता: 131371 महिला मतदाता: 120183 कुल मतदाता: 251554 सर्विस मतदाता: 1371 मतदान बूथ: 238 लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट पुरुष मतदाता: 142278 महिला मतदाता: 134120 कुल मतदाता: 276398 सर्विस वोटर: 1889 मतदान बूथ: 279 धोद विधानसभा सीट पुरुष मतदाता: 143096 महिला मतदाता: 132908 कुल मतदाता: 276004 सर्विस वोटर: 2227 मतदान बूथ: 260 दांतारामगढ़ विधानसभा सीट पुरुष मतदाता: 149022 महिला मतदाता: 137328 कुल मतदाता: 286530 सर्विस वोटर: 1971 मतदान बूथ: 277 खंडेला विधानसभा सीट पुरुष मतदाता: 138671 महिला मतदाता: 125113 कुल मतदाता: 263784 सर्विस वोटर: 2592 मतदान बूथ: 248 श्रीमाधोपुर विधानसभा सीट पुरुष मतदाता: 146279 महिला मतदाता: 130020 कुल मतदाता: 276299 सर्विस वोटर: 2637 मतदान बूथ: 251 |
VIDEO: मजदूरों का हर कोई शोषण कर रहा, अब नहीं होगा बर्दाश्त Thursday 05 October 2023 06:05 AM UTC+00 सीकर. मजदूर भवन निर्माण संघ और भारतीय मजदूर संघ के आह्नान पर श्रमिकों ने शहर के रामलीला मैदान में हुंकार भरी। सभा में वक्ताओं ने मजदूरो की 11 सूत्री मांगो को लेकर ताल ठोकी। भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री रविन्द्र हिम्मते, प्रदेश महामंत्री हरि मोहन शर्मा, भवन निर्माण संघ के जिलाध्यक्ष रामवतार शर्मा, जिला मंत्री दीनानाथ रूंथला ने कहा कि मजदूरों का शोषण और अनदेखी बर्दाश्त नही होगी। वक्ताओ ने श्रमिक विभाग में पंजीयन सरल करने, पंजिकृत श्रमिको को 1 लाख 55 हजार रुपए भवन निर्माण के लिए देने, छात्रवृत्ति, मृत्यु सहायता, आंगनवाड़ी और आशा सहयोगनियों को राज्य कर्मचारियों का दर्जा देने, विधवा महिला पेंशन 1 हजार से बढाकर 5 हजार करने, मजदूरो को 60 वर्ष बाद 5 हजार रूपये आजिविका वेतन देने और 5 सालो में शुभ शक्ति योजना का लाभ नही मिलने सहित कई मुद्दे उठाए। सभा के बाद श्रमिकों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री रविन्द्र हिम्मते ने कहा कि राज्य या देष में किसी भी पार्टी की सरकार हो, मजदूर किसी के बंधा हुआ नहीं है, वह तो रोज अपनी मजदूरी कर के अपना पेट पालता है, सरकारों को उनके उत्थान की ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होने कहा मजदूर की कोई जाति, धर्म या पार्टी नहीं होती, मजदूर मजदूर होता है, सरकारों को उनकी ओर ध्यान देना चाहिए और मजदूरों की मांगों को पूरा करना चाहिए। श्रमिक योजनाओं को बनाए आसान भारतीय मजदूर संघ सीकर के जिला अध्यक्ष रामवतार शर्मा ने कहा कि अगर आज के समय में कोई शोषित वर्ग है तो वह मजदूर वर्ग है। मजदूर का हर कोई शोषण करता है। मजदूर वर्ग को राज्य सरकार की ओर से भी किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी जाती है। शर्मा ने कहा कि श्रम विभाग में पंजीयन की प्रक्रिया इतनी जटिल है कि एक अनपढ़ मजदूर अपना पंजीयन नहीं करवा पाता और योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाता है। इसके साथ ही श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को 1.55 लाख रुपए भवन निर्माण के लिए देने का प्रावधान है जिसकी प्रक्रिया को आसान बनाया जाए। उन्होंने कहा कि जल्द मांग नहीं मानी तो विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
पांच सालों से नहीं मिला शुभ शक्ति का पैसा पिछले 5 वर्षों में शुभ शक्ति योजना का लाभ किसी भी मजदूर को नहीं मिला जबकि भौतिक सत्यापन के नाम से मजदूरों को विभाग के बारण्बार चक्कर लगवाए जाते हैं। शिक्षा कौशल विकास योजना छात्रवृत्ति का भुगतान समय पर नहीं हुआ है। मृत्यु सहायता के अधिकतर आवेदन निरस्त कर दिए जाते हैं। मजदूरों ने मांग की है कि राजस्थान में मजदूरों का आजीविका वेतन एवं 60 वर्ष के बाद कम से कम 5 हजार की पेंशन दी जाए। विधवा महिलाओं के लिए पेंशन एक हजार रुपए से बढ़ाकर 5 हजार रुपए की जाए, मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए। असंगठित क्षेत्र राजस्थान के प्रभारी दीनानाथ रूंथला ने कहा मजदूरों की पीड़ या वेदना को किसी ने नजदीक से देखा है तो वह रामावतार शर्मा है, क्योंकी इन्होने 30 हजार से ज्यादा मजदूरों के पंजीकरण किए है। इस दौरान प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा, जिला मंत्री सुवालाल बराल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री सीवी राजेश, रमाकांत डस्सा आदि ने भी संबोधित किया। |
निजी स्कूल के शिक्षक से मांगी तीन लाख की रंगदारी, धमकी भरा पत्र में लिखा, 'तो अंजाम मौत होगा...' Thursday 05 October 2023 11:36 AM UTC+00 नीमकाथाना (सीकर)। खनन कारोबारी से 25 लाख की रंगदारी मांगने व नहीं देने पर जान से मारने का धमकी भरा पत्र देने का मामला अभी तक शांत भी नहीं हुआ कि तीन दिन बाद ही बदमाश फिर एक निजी स्कूल शिक्षक के घर की दीवार पर तीन लाख की रंगदारी मांगने का धमकी भरा पत्र चिपका कर चले गए। यही नहीं बदमाशों ने पत्र में शिक्षक को अपने बच्चों को स्कूल भेजने पर जान से मारने व बेटी से रेप का वीडियो वायरल करने की चेतावनी दी है। लेटर मिलने के बाद से शिक्षक का परिवार पूरी तरह से सहमा हुआ है। बच्चों ने डर के मारे घर के बाहर निकलना और स्कूल जाना भी बंद कर दिया है। मामले को लेकर ढाणी सागर निवासी पीड़ित शिक्षक सुरेश कुमार नारवाल ने सदर थाना में मामला दर्ज कर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घर से निकले में डर रहे यह भी पढ़ें : प्रेमी से मिलकर पत्नी ने करवाई पति की हत्या, पहचान छुपाने के लिए कुचल दिया सिर व चेहरा तो अंजाम मौत होगा... खनन कारोबारी से मांगी थी रंगदारी |
VIDEO: नाबालिग से गैंगरेप व हत्या के विरोध में दो जिलों के तीन कस्बे रहे बंद, 25 लाख रुपए मिलेगा मुआवजा Thursday 05 October 2023 01:01 PM UTC+00 सीकर/फतेहपुर. राजस्थान के सीकर जिले के ग्रामीण इलाके में 24 सितंबर को 15 वर्षीय नाबालिग को गैंगरेप के बाद कुएं में फेंककर हत्या के मामले में आज सीकर व झुंझुनूं के तीन कस्बे बंद रहे। सीकर के फतेहपुर, रामगढ़ शेखावाटी और झुंझुनूं के मंडावा कस्बे के बाजार इस दौरान सुबह से ही बंद रहे। संघर्ष समिति से जुड़े लोगों ने जगह— जगह प्रदर्शन भी किया। इस बीच सीकर कलक्टर सौरभ स्वामी व एसपी परिस देशमुख प्रदर्शनकारियों से वार्ता के लिए फतेहपुर पहुंचे। जहां तीन दौर की वार्ता के बाद प्रदर्शनकारियों व प्रशासन के बीच समझौता हुआ। जिसमें पीड़िता के परिवार को 25 लाख रूपये देना तय हुआ। मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक 11 दिन बाद इन मांगों पर सहमति |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |



