>>: चुनावी दौरे से लेकर पोस्टर-पम्पलेट को हवा में उड़ाने के लिए नेता बुक करा रहे Helicopter और Charter Plane, ये है किराया

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

देवेन्द्र सिंह राठौड़/जयपुर. Rajasthan Politics: आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव का असर इन दिनों जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी दिखाई दे रहा है। क्योंकि यहां नॉन शेड्यूल फ्लाइट की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में बढ़कर दोगुना तक पहुंच गई है। ज्यादा नॉन शेड्यूल फ्लाइट का इस्तेमाल विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से जुड़े राजनेता कर कर रहे हैं। एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि आगामी दिनों में इनकी संख्या में और बढ़ोतरी होगी।

दरअसल, प्रदेश में रैली, बैठकों का दौर जारी है। प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री व विभिन्न पार्टियों के बड़े पदाधिकारी सभाएं कर रहे हैं। राजनीतिक कार्यक्रम, बैठकों में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों के अलावा राज्य के कई मंत्री व सांसद,विधायक और अन्य विभिन्न पार्टियों से जुड़े बड़े राजनेता भी अब हेलीकॉप्टर का उपयोग कर रहे हैं। सबसे ज्यादा मूवमेंट जयपुर से दिल्ली के बीच हो रहा है। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों के हेलीकॉप्टर की आवाजाही भी बढ़ गई है। हालांकि इनमें नेताओं के हेलीकॉप्टर के अलावा मेडिकल एम्बुलेंस व पर्सनल चार्टर भी शामिल हैं। कई विदेशी सैलानी चार्टर लेकर ही पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें : BJP उम्मीदवारों की हाईलेवल लॉबिंग, दिल्ली नहीं अब नागपुर के चक्कर लगा रहे टिकट दावेदार, जानें बड़ी वजह


यों बढ़ रहा फ्लाइट मूवमेंट
माह - नॉन शेड्यूल
मार्च - 170
अप्रेल - 160
मई - 844
जून - 300
जुलाई - 389
अगस्त - 445
सितम्बर - 560
यह भी पढ़ें : PM Modi ने जोधपुर से किया हेरिटेज ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन, अब यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

किराया भी 5 से लेकर 15 लाख तक
चुनावी दौर में हेलीकॉप्टर का किराया भी आसमान छू रहा है। प्रतिदिन का किराया 5 लाख से 15 लाख तक पहुंच गया है। अपने क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से दौरे के लिए कई नेताओं ने प्री-बुकिंग भी करवा रखी है तो कई हेलीकॉप्टर से सफर भी करने लगे हैं। यहां तक कि पोस्टर, पम्पलेट को हवा में उड़ाने के लिए भी हेलीकॉप्टर की प्रतिघंटा 2 लाख रुपए बुकिंग की बात सामने आई है। जयपुर एयरपोर्ट पर नॉन शेड्यूल फ्लाइट की सार संभाल का जिम्मा ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी को दिया हुआ है। अब फ्लाइट्स की पार्किंग की समस्या भी खत्म हो गई है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.