>>: Mata Mahalaxmi Utsav: मंत्रों की ध्वनि से पावन हुआ वातावरण

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

मंत्रोच्चार की ध्वनि से पावन होता वातावरण..., हवन वेदी में आहुतियां देते श्रद्धालु..., मंगल गान करती महिलाएं... और जयकारे लगाते युवा...। कमोबेश ऐसे ही माहौल में शुक्रवार को श्रीमाली ब्राह्मण समाज विकास समिति के तत्वावधान में माता महालक्ष्मी का प्राकट्योत्सव मनाया गया। महोत्सव में सुबह छह बजे बड़ी ब्रह्मपु़री व झारलवा महालक्ष्मी मंदिर में आरती के बाद दिलीप, दिव्या दवे, नरपत, भंवरलाल दवे ने माता का पूजन व अभिषेक किया। इसके बाद प्रेम प्रकाश, प्रभा त्रिवेदी, शुभम श्रीमाली, केपी व्यास, मीरा व्यास ने हवन वेदी में आहुतियां दी। मंदिरों में जयकारों के साथ ध्वजा चढ़ाई गई।
झालरवा महालक्ष्मी मंदिर से निकाली शोभायात्रा
महालक्ष्मी मंदिर झालरवा में शाम 7 बजे समाज अध्यक्ष पीएम जोशी ने महाआरती की। इसके बाद बैण्ड बाजों की मधुर धुन के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शशांक ओझा की ओर से आरती के साथ झांकियों से सजी शोभायात्रा शहर के विभिन्न मागोZं से होती हुई बड़ी ब्रह्मपुरी पहुंची।

जगह-जगह किया स्वागत
शोभायात्रा का मार्ग में कई जगह पर स्वागत किया गया। गांधी मूर्ति पर प्रदीप हिंगड़, जलदाय विभाग के सामने पार्षद लाल भाई, भैरूघाट पर नगर परिषद सभापति रेखा भाटी व पार्षद राकेश भाटी तथा सर्राफा बाजार में नगर परिषद् की ओर से स्वागत किया गया। इसके साथ ही धानमण्डी में विधायक ज्ञानचंद पारख, सुनील भंडारी, राधेश्याम, निशांत दवे, प्यारा चौक में मुस्लिम समाज सदर सदर हकीम भाई, सचिव रफीक गौरी ने अगवानी की।
लाभार्थियों का किया बहुमान
बड़ी ब्रह्मपुरी में झांकियों में शामिल बच्चों व लाभार्थियों का बहुमान किया गया। वहां रात बारह बजे कोषाध्यक्ष राकेश दवे, मंजूलता, आदित्य दवे, समाज के युवा संगठन, गरबा मण्डल की ओर से माता की आरती की गई। प्रसाद का वितरण ब्रह्मपुरी मण्डल हेमन्त ओझा टीम ने किया। इस मौके कांतिलाल दवे, गायत्री देवी, नरपत दवे, कमलकान्त व्यास, सिद्धार्थ दवे, पुनीत त्रिवेदी, जितेन्द्र व्यास, दिनेश दवे, राजेश त्रिवेदी, दिलीप दवे, अभिषेक व्यास, हरीश व्यास, हेमन्त दवे आदि ने सहयोग किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम कल
पारितोषिक वितरण वितरण कार्यक्रम रविवार को शिववाड़ी में आयोजित किया जाएगा। इसमें समाज की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विजयी रहे प्रतिभागियों, मेधावी छात्रों, विशिष्ट योग्यताधारियों के साथ भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.