>>: उत्तर-पश्चिम रेलवे को मिलेगी सुरक्षा व राष्ट्रीय कार्यकुशलता शील्ड

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

उत्तर-पश्चिम रेलवे काे राष्ट्रीय अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह 2023 में सुरक्षा शील्ड और सम्पूर्ण कार्यकुशलता के लिए दी जाने वाली गोविन्द वल्लभ पंत शील्ड प्रदान की जाएगी। 7 रेलकर्मियों को व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 15 दिसम्बर को होगा।

केंद्रीय रेल, संचार व आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव 15 दिसम्बर को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों प्रमाण-पत्र व पुरस्कार और जोनल रेलवे को शील्ड से सम्मानित करेंगे। उत्तर-पश्चिम रेलवे को उत्कृष्ट कार्य हेतु सुरक्षा शील्ड और सम्पूर्ण कार्यकुशलता के लिए गोविन्द वल्लभ पंत शील्ड प्रदान की जाएगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे को यह शील्ड पहली बार मिल रही है।इनके काम को सलाम. .मिलेगा व्यक्तिगत पुरस्कार

सुनील कुमार-ट्रेक मेंटेनर, मन्नुलाल मीना-फिटर, सुरेश कुमार जांगिड-टेक्नीशियन, स्वाति जैन-उप मुख्य बिजली इंजीनियर, विजय सिंह-वरि. मण्डल परिचालन प्रबंधक, ललित कुमार-वरि. मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर तथा प्रमोद कुमार भाखल-उप मुख्य इंजीनियर को व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.