>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Vande Bharat Train: 130 की जगह 110 किमी की स्पीड से चल रही वंदेभारत एक्सप्रेस, आखिर क्या है सुस्त रफ्तार की वजह? Monday 11 December 2023 06:16 AM UTC+00 ![]() Vande Bharat Train Speed : उदयपर-जयपुर-उदयपुर के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड अन्य ट्रेनों के जैसी ही है। इससे इसमें आवागमन में काफी समय लग रहा है। इस ट्रेन को 130 किलोमीटर की गति से चलाया जाना है, लेकिन उदयपुर से अजमेर तक यह 110 किलोमीटर की स्पीड पर ही चल रही है। उससे आगे का सफर 130 किमी प्रतिघंटा से हो रहा है। उदयपुर से जयपुर के लिए सप्ताह में छह दिन सुबह 7.50 बजे वंदेभारत ट्रेन रवाना होती है। यह ट्रेन दोपहर 2.05 बजे जयपुर पहुंचती है। इसी प्रकार जयपुर से दोपहर 3.45 बजे ट्रेन वापस रवाना होकर रात 10 बजे उदयपुर पहुंचती है। यह ट्रेन करीब 400 किलोमीटर का सफर सवा छह घंटे में पूरा करती है। ट्रेन वर्तमान में 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही है। जबकि इसकी स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटा होनी चाहिए। धीमी गति से चलने के कारण यह ट्रेन यात्रा में अधिक समय ले रही है। यह भी पढ़ें : राजस्थान विधानसभा चुनाव में खाई मात या कटा टिकट, नेताओं की नजरें अब लोकसभा पर, तैयारियों में जल्द जुटेंगे दोनों दल मानक के अनुसार नहीं ट्रैक |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |