>>: 12 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र किए जारी, टोंक में 118 केन्द्रों पर होगी परीक्षा

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

जिलेभर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (आरबीएससी) की और से सत्र 2023-24 के लिए होने वाली उच्च माध्यमिक परीक्षाएं गुरूवार से शूरू होगी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए शिक्षा विभाग की और से सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी कर ली गई है। अधिकारियों की और से परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। नामांकन शून्य रहने पर पहले दिन होने वाली मनोविज्ञान विषय की परीक्षा टोंक में नही होगी। उच्च माध्यमिक/वरिष्ठ उपाध्यक्ष परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों की कुल संख्या 16911 है। 4 अप्रेल को अंतिम पेपर के साथ परीक्षा का समापन होगा।

केन्द्रों पर तैयारी पूरी, प्रवेश-पत्र किए वितरण

परीक्षा के लिए बनाए केन्द्रों पर विभागीय कर्मचारियों की और से बुधवार को तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। कक्षों में फर्नीचर, हवा, रोशनी आदि सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा गया। साथ ही विद्यार्थीयों को प्रवेश-पत्र का भी वितरण किया गया।

118 केन्द्रों पर होगी परीक्षा

जिले में कुल 118 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जिनमें 110 राजकीय और 8 निजी परीक्षा केन्द्र शामिल है। माध्यमिक की परीक्षा के लिए 6 व केवल उच्च माध्यमिक स्तर परीक्षा के लिए 1 और माध्यमिक/उच्च माध्यमिक स्तर के परीक्षा केन्द्रों की संख्या 111 है।

14 दिन अवकाश और अन्तराल के

बोर्ड की और से जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 12 वीं की परीक्षा के दौरान 8 अवकाश और 6 दिन का अंतराल रहेगा। जिसमें 3 मार्च को रविवार, 8 को महाशिवरात्री, 10, 17 को रविवार, 24 , 25 को होली-धुलण्डी, 29 को गुड फ्राईडे व 31 मार्च रविवार को राजकीय अवकाश रहेगा। इसी प्रकार 7, 12, 13, 19, 22 मार्च व 2 अप्रैल को अन्तारल रहेगा।

35 थानों/चौकियों में रखवाए प्रश्न-पत्र

विभागीय आदेशों के अनुसार बोर्ड परीक्षा प्रश्न-पत्रों को जिले के 35 थानों/चौकियों में पुलिस सुरक्षा के बीच रखवाया गया है। इनमें 21 थाने व 14 चौकियां शामिल है।

निजी केन्द्रों पर होगें राजकीय कार्मिक

बोर्ड के दिशा निर्देशों के अनुसार परीक्षा के लिए बनाए गए 8 निजी केन्द्रों पर परीक्षा संचालन के सम्पपूर्ण कार्य के लिए राजकीय कार्मिकों की ही ड्यूटी लगाई जाएगी। इसी प्रकार निजी केन्द्रों पर दो-दो पुलिसकर्मी भी रहगें।

आधा घण्टा पूर्व मिलेगा प्रवेश

बोर्ड की और से जारी गाईड लाईन के अनुसार परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के लिए आधा घण्टा पूर्व सुबह 8 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद आने वाले परीक्षार्थी को देरी के कारण स्पष्ट करने के बाद ही परीक्षा शुरू होने के पहले तक प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक आयोजित होगी। 4 अप्रेल को अंतिम पेपर के साथ परीक्षा का समापन होगा।

इनका किया गठन

बोर्ड परीक्षओं के सफल संचालन के लिए 118-118 केन्द्राधीक्षक व अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक, 45 पेपर कॉॢडनेटर, 2 हजार वीक्षक, पर्वयक्षक , फील्ड सुपरवाईजर तथा 8 निजी केन्द्रों पर जिला प्रशासन की और से माईक्रोऑब्र्जवर विशेष रूप से लगाए गए है।

चार केन्द्र बंद किए, 9 केन्द्र केकड़ी जिले के अधीन

कांग्रेस सरकार की और से नए जिले बनाए जाने के कारण टोडारायसिंह के परीक्षा केन्द्र केकड़ी जिले में चले गए है। जिनमें राउमावि टोडारायसिंह, कंवरावास, मोर, पंवालिया, उनियारा खुर्द, भांसू, बांसेड़ा, राउमावि टोडा तथा दतोब के परीक्षा केन्द्रों का सम्पूर्ण संचालन जिला परीक्षा संचालन समिति केकड़ी की और से किया जाएगा। बोर्ड के मापदण्ड के अनुसार परीक्षार्थियों की संख्या नही होने के कारण विभाग की और से इस बार चार परीक्षा केन्द्र बन्द कर दिए गए है।

परीक्षा के लिए बनाए गए केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यव्स्थाओं का जायजा लिया गया है। सभी केन्द्राधीक्षकों को नकल और अनुचित सामग्री के उपयोग कने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है।
चौथमल चौधरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (शैक्षिक प्रकोष्ठ) माध्यमिक टोंक।

परीक्षा के संचालन के लिए सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है। बोर्ड और परीक्षा संचालन समिति के दिशानिर्देशानुसार परीक्षा का आयोजन पारदर्शिता से किया जाएगा।

-मीना लसारिया, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), टोंक।

12 वीं की परीक्षा का ये रहेगा टाईम टेबल

12 वीं की परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को मनोविज्ञान , शुक्रवार 1 मार्च को लोक प्रशासन, 2 मार्च शनिवार को कम्प्यूटर विज्ञान /इन्फोरमेटिक्स प्रेक्टिसेस सोमवार 04 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य, मंगलवार 5 मार्च को कंठसंगीत/ नृत्य कत्थक/ वाद्य संगीत (तबला),(पखावज),(सितार), (सरोद) (वाईलिन), (दिलरूबा), (बांसुरी), (गिटार), बुधवार 6 मार्च को संस्कृत साहित्य संस्कृत/वाङ्मय, शनिवार 9 मार्च को भूगोल, लेखाशास्त्र, भौतिक विज्ञान की परीक्षा होगी।

इसी प्रकार सोमवार 11 मार्च को चित्रकला 17, बुधवार 13 मार्च को हिन्दी अनिवार्य , शुक्रवार 15 मार्च को अंग्रेजी साहित्य, टंकण लिपि (हिन्दी) इसी तरह शनिवार 16 मार्च को दर्शनशास्त्र, सामान्य विज्ञान, सोमवार 18 मार्च को इतिहास, व्यवसाय अध्ययन , कृषि रसायन विज्ञान, रसायन विज्ञान, बुधवार 20 मार्च को पर्यावरण विज्ञान, गुरुवार 21 मार्च को राजनीति विज्ञान, भूविज्ञान , कृषि विज्ञान शनिवार 23 मार्च को गणित की परीक्षा होगी।

इसी प्रकार मंगलवार 26 मार्च को गृह विज्ञान , बुधवार 27 मार्च को शारीरिक शिक्षा , गुरुवार 28 मार्च को अर्थशास्त्र, शीघ्र लिपि-हिन्दी , शीघ्र लिपि अंग्रेजी, कृषि जीव विज्ञान ,जीव विज्ञान, शनिवार 30 मार्च को वेद , दर्शन, व्याकरण, साहित्य , सामुदिक, पौरोहित्य, पुराणेतिहास, वास्तुविज्ञान, धर्मशास्त्र आदि शास्त्र की परीक्षा होगी। इसी तरह सोमवार 1 अप्रेल को हिन्दी साहित्य, उर्दू ,सिन्धी गुजराती, पंजाबी राजस्थानी साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा, टंकण लिपि अंग्रेजी , बुधवार 3 अप्रेल को समाजशास्त्र की परीक्षा होगी।

इसी प्रकार गुरूवार 4 अप्रेल को ऑटोमोटिव सौंदर्य एवं स्वास्थ्य, स्वास्थ्य देखभाल, सूचना प्रौद्योगिकी व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाएं ,फुटकर बिक्री ट्रेवल एण्ड ट्यूरिज्म, परिधान निर्मित वस्त्र और गृह सज्जा, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स, सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली (कृषि), प्लम्बर व टेलिकॉम की परीक्षा होगी।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.