>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
उदयपुर के अस्पताल से महिला ने क्यों चुराई 13 महीने की बच्ची? सामने आया चौंकाने वाला खुलासा Wednesday 28 February 2024 06:49 AM UTC+00 ![]() उदयपुर। गत दिनों एमबी अस्पताल से 13 माह की बच्ची का अपहरण करने वाली महिला को पुलिस ने सोमवार देर रात चीरवा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला पति से अनबन होने के कारण करीब 7-8 माह से शहर में रह रही थी। ऐसे में अपहृत बच्ची को अपने पति की औलाद बताकर उसके साथ रहने की नीयत से बच्ची का अपहरण किया था। पुलिस मामले को लेकर अन्य एंगल से भी जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि करेलों का गुड़ा (चीरवा) गांव जाकर संदिग्ध महिला आरोपी महिला मंजु उर्फ लीला के निवास से बालिका को सकुशल दस्तयाब किया। उस समय बच्ची की तबीयत भी खराब लग रही थी। थानाधिकारी आदर्श कुमार ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि महिला के बच्चा नहीं होने की वजह से वह बच्ची को उठा ले गई थी।
3 दिन में पुलिस ने किया खुलासाबच्ची के गायब होने के मामले में भोपाल निवासी संदीप पराठे ने 24 फरवरी को हाथीपोल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। इसमें बताया कि उसका दीपराज परिहार बीमार होने से अस्पताल के वार्ड नंबर 113 में भर्ती है। 23 फरवरी को संदीप, उनकी पत्नी हिना परिहार व 13 माह की पुत्री अन्यान्शी वार्ड के बाहर बरामदे में सो रहे थे। सुबह करीब 5 बजे जब पति-पत्नी जागे तो बच्ची गायब थी। पुलिस ने तीन दिन की मशक्कत के बाद आखिरकार आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही 13 महीने की बच्ची को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया।
ऐसे पकड़ में आई महिला
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद बच्ची की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने महाराणा भूपाल चिकित्सालय के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक संदिग्ध महिला नजर आई, जो बच्ची को उठाकर कपड़े में लपेटकर ले जाते हुए दिखी। इस पर पुलिस ने शहर की प्रमुख सड़कों सहित कई चौराहों पर लगे 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। साथ ही रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी तलाशी की गई। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने एक चौकीदार पुरुष की पहचान की, जिससे महिला के बारे में जानकारी जुटाई गई। इसके बाद पुलिस ने तीन दिन में ही संदिग्ध महिला मंजू उर्फ लीला पत्नी रोशन गमेती को करेलों का गुड़ा (चीरवा) गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया।
इसलिए अस्पताल से चोरी की बच्चीपूछताछ में सामने आया कि पति मुकेश की मौत के बाद महिला ने रोशन गमेती से साथी की थी। लेकिन,संतान नहीं होने की वहज से ससुराल वाले उसे ताने मारते थे। जिसके चलते वह करीब आठ महीने से अपने ससुराल से अलग रह रही थी। ऐसे में वह हर हाल में संतान चाहती थी और अस्पताल से बच्ची चोरी कर ससुराल पहुंच गई। लेकिन, उसके वहां पहुंचने के बाद ही पुलिस भी जा पहुंची और महिला की पोल खुल गई। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |