>>: दुघर्टनाओं में कमी लाएगा चश्मा

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

Miracle of Jhunjhunu's child scientists : पिलानी कस्बे की बिरला बालिका विद्यापीठ की छात्रा प्रिदर्शनी झा ने एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है। इससे कुछ क्षणों में ही त्वचा कैंसर की जानकारी मिलती है। छात्रा के इस मॉडल को भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) की प्रमुख परियोजना एवं प्रदर्शनी, इंस्पायर अवार्ड मानक वर्ष 2023-24 में पुरस्कृत किया गया तथा दस हजार रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। प्रिदर्शनी झा की मार्गदर्शक शिक्षक शोभित डागा ने बताया कि मॉडल को कम्प्यूटर एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकी से जोड़ा गया है। इसमें व्यक्ति के रोग से ग्रसित भाग के फोटो को मॉडल में लगे सेंसर से स्कैन कर अपलोड किया जाता है। कुछ ही क्षणों में त्चचा कैंसर की रिपोर्ट स्क्रीन पर मिल जाती है। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. एम. कस्तूरी ने बताया कि छात्रा के मॉडल को पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया की ला ट्रोब यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित प्रदर्शनी में विश्वभर में सातवां स्थान मिला।

यह भी पढ़ें...झुृंझुनूं मेडिकल कॉलेज में इस एकेडमिक ईयर शुरू जाएंगे बैच

तुरंत मिलेगी त्वचा कैंसर की जानकारी

सीरी विद्या मंदिर की छात्रा कौशल कृष्णन ने ब्लिंक सेंसर एंड ऑटोमेटिक ब्रेक सिस्टम मॉडल तैयार किया है। इस मॉडल में एक विशेष प्रकार का चश्मा जो वाहन चलाते वक्त ड्राइवर को झपकी आने पर अलर्ट करता है। ड्राइवर की आंखें यदि दो-तीन सैकंड से ज्यादा बंद होती है, तो चश्मे में से बीप की आवाज आने लगती है। कुछ सैकंड बाद भी आंखें नहीं खुलती है तो फिर धीरे-धीरे गाड़ी के ब्रेक भी लगने शुरू हो जाते हैं और गाड़ी रुक जाती है। कृष्णन ने बताया कि जब वह कक्षा नौ में थी तो कई सड़क हादसों में लोगों की मौत के समाचार पढ़े। इसमें कई हादसों का कारण चालक को झपकी आना था। इसलिए उसने शिक्षिका की सहायता से यह मॉडल तैयार किया। इससे वाहन दुर्घटनाओं में गिरावट आएगी। विद्यालय की शिक्षिका निर्मला कुमारी ने बताया कि छात्रा के इस मॉडल को पिछले साल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में तीसरा स्थान मिला। वहीं राज्यस्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में भी खूब सराहना मिली।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.