>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Operation Langda : पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा से खौफ का खात्म: खुद के पैरों पर चलकर नहीं आ रहे अपराधी Wednesday 28 February 2024 08:41 AM UTC+00 ![]() Operation Langda : अपराधों में छलांग के बाद अब भरतपुर पुलिस नए अवतार में है। हालांकि अपराधों का पूरी तरह खात्मा नहीं हुआ है, लेकिन आरोपियों के मन में खौफ जरूर बैठ गया है। इसकी बड़ी वजह यह है कि अपराध को अंजाम देने वाला कोई भी आरोपी सीधे अपने पैरों पर चलकर थाने नहीं आ सका है। अब सिफारिश भी पकडऩे या छोडऩे की नहीं, बल्कि 'ऑपरेशन लंगड़ा' के टॉर्चर से बचाने की हो रही है। यही वजह है कि पिछले कुछ समय से संगीन अपराधों पर लगाम लगी है। पुलिस ने अपने ध्येय वाक्य 'आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर' को कायम रखने के लिए आरोपियों की खबर लेना शुरू कर दिया है। इसका असर भी सामने आया है। यूपी से यहां आकर अपराध करने वाले अब कुछ दिनों से भूमिगत नजर आ रहे हैं। इसकी वजह यह है कि भरतपुर पुलिस ने भी सख्ती शुरू कर दी है। पिछले सात-आठ माह में जितने भी अपराध हुए, उनके आरोपी लंगड़ाकर ही थाने तक आए हैं। पुलिस ने 'ऑपरेशन लंगड़ा' अभियान चलाकर ऐसे आरोपियों की खबर लेना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से बड़े अपराधों पर लगाम है। छोटे-बड़े अपराध करने वाले आरोपियों के या तो पैर में गोली लगीं या उनकी पैर की हड्डी टूट गई। लेकिन ज्यादातर आरोपी खुद के पैरों में खड़े होकर नहीं चल सके हैं। केस 01 केस 02 केस 03 केस 04 केस 05 केस 06 केस 07 केस 08 यह भी पढ़ें- जान पर भारी झोलाछाप चिकित्सक का इलाज, युवक की मौत पुलिस की रणनीति पहले से ही तय है। छोटे अपराधों पर फोकस कर रहे हैं, ताकि वह बड़े नहीं हों। क्योंकि छोटे अपराधों से ही बड़े अपराध पनपते हैं। जितने भी अपराध हुए हैं, पुलिस ने उनमें सख्ती से कार्रवाई की है। 'ऑपरेशन लंगड़ा' के तहत अपराध करने वाला कोई भी बदमाश अपने पैरों पर सीधे चलकर नहीं आ रहा है। यही पुलिस का अपराधियों को संदेश है। यह भी पढ़ें- Cyber Fraud : 'आप पहचान गए' की तर्ज पर रिश्तेदारी को हथियार बना रहे मेवात के साइबर ठग |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |