>>: थोड़ी देर में इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने दिया YELLOW ALERT

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

IMD Rain Alert: उत्तरी भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से विदा हो रही सर्दी का यू-टर्न हो गया है। मौसम विभाग ने सुबह 9 बजे येलो अलर्ट जारी करते हुए कई जिलों में अगले 3 घंटे में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बूंदी, टोंक, भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग की भविष्यवाणी: 2 पश्चिमी विक्षोभ होंगे सकिय
मौसम केंद्र जयपुर ने अब दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है। इसमें एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26-27 फरवरी को बादल छाने व कहीं-कहीं बूंदाबांदी की संभावना है। वहीं, एक दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 1-3 मार्च को सक्रिय होगा। इससे कुछ भागों में मेघ गर्जन, तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियां होने की प्रबल संभावना है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Murder : पत्नी के इंस्टाग्राम पर थे एक लाख फॉलोअर, 12 सेकेंड में गोलियां मारकर भागा पति


इनका कहना है..
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मेवाड सहित राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों पर हल्के बादल छाए हुए हैं जिससे सोमवार एवं मंगलवार को उदयपुर सहित मेवाड़ एंव राजस्थान के अनेक क्षेत्रों में कहीं बूंदाबांदी ,कहीं हल्की ,कहीं तेज और कहीं-कहीं ओलावृष्टि होगी। इससे फसलों को नुकसान होगा। बादल छाने से तापमान बढेगा और बादलों के छंटने के बाद दो दिनों के लिए तापमान कम होंगे।
प्रो. नरपतसिंह राठौड़, मौसमविद

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.