>>: राजस्थान में 'मायावती' किसका बिगाड़ेंगी खेल...? इस सीट पर कांग्रेस की बढ़ी मुसीबत, सभी 25 सीटों पर उतारे कैंडिडेट

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

Rajasthan Loksabha Election 2024 : राजस्थान में लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस ने सभी 25 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। ऐसे में बहुजन समाज पार्टी भी प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। बसपा के सभी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिए हैं। यह जानकारी बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने दी।

माना जा रहा है कि बसपा कई सीटों पर कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ सकती है। चूंकि अलवर से बसपा ने मुस्लिम कैंडिडेट को चुनावी मैदान में उतारकर कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है। राजनीतिक विश्लषकों का मानना है कि मुस्लिम वोटर कांग्रेस का मूल वोट बैंक है। ऐसे में कांग्रेस को बसपा भारी नुकसान पहुंचा सकती है। वहीं दलित वोट अगर बसपा में शिफ्ट होते हैं तो भाजपा को भी कई सीटों पर मुसीबत झेलनी पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें : क्या रविंद्र सिंह भाटी वापस लेंगे नामांकन...? भाजपा-कांग्रेस के इस सीट से छूट रहे पसीने

बसपा ने गंगानगर से देवकरण नायक, बीकानेर से खेताराम, चूरू से दई राम, झुंझुनू से बंशीधर नरनोलिया, सीकर से अमरचंद चौधरी, जयपुर ग्रामीण से हनुमान सहाय, जयपुर से राजेश तंवर, अलवर से फजल हुसैन, भरतपुर से अंजिला, करौली-धौलपुर से विक्रम सिंह, दौसा से सोनू धानका, सवाई माधोपुर से प्रहलाद सैनी, अजमेर से रामदेव गुर्जर, नागौर से गजेंद्र सिंह राठौड़, पाली से महेंद्र रेगर को उम्मीदवार बनाया है। जबकि जोधपुर से मंजू देवी को प्रत्याशी बनाया है।

बाड़मेर से लीलाराम, जालौर-सिरोही से लाल सिंह राठौड़, उदयपुर से दलपतराम गरासिया, बांसवाड़ा से दिलीप कुमार मीणा, चित्तौड़गढ़ से राधेश्याम मेघवाल, राजसमंद से रामकिशन भादू, भीलवाड़ा से रामेश्वर बैरवा, कोटा बूंदी से धनराज यादव और झालावाड़-बारां से चंद्र सिंह किराड़ को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।

विधानसभा में पहुंचे थे बसपा के 2 विधायक

2018 में जहां राजस्थान में 6 बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जीत कर आए थे, वहीं 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में दो सीटों पर बसपा ने जीत हासिल की थी। इस दौरान चूरू से सादुलपुर मनोज न्यांगली और धौलपुर के बाड़ी से जसवंत सिंह गुर्जर जीत कर विधानसभा तक पहुंचे थे।

गौरतलब है कि प्रदेश के दलित वर्ग में बसपा का वोट बैंक मजबूत माना जाता है। इन लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी दोनों दलों भाजपा और कांग्रेस की रणनीति का माजरा बिगाड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : PM मोदी आज चूरू में भरेंगे चुनावी हुंकार... कल पुष्कर में जनसभा को करेंगे संबोधित

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.