>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
मदन दिलावर के वायरल वीडियो पर मचा बवाल, डोटासरा ने पूछा-क्या यही है BJP का महिला सशक्तिकरण? Friday 05 April 2024 05:37 AM UTC+00 ![]() Madan Dilawar video viral : कोटा। राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले भजनलाल सरकार के मंत्री मदन दिलावर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वो महिलाओं से घिरे नजर आ रहे हैं, जिस पर अब बवाल मचा हुआ है। मदन दिलावर का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि क्या बीजेपी का महिला सशक्तिकरण यही है? वहीं, मदन दिलावर ने कहा कि यह असामाजिक तत्वों की साजिश है।
यह भी पढ़ें : पेपर लीक पर मंत्री दिलावर ने फिर दोहराया बयान, डोटासरा पर यूं किया तीखा पलटवार
कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमलाइस घटना को लेकर कांग्रेस अब बीजेपी पर हमलावर हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर वीडियो अपलोड करते हुए लिखा कि राजस्थान सरकार के मंत्री मदन दिलावर ने शर्मनाक हरकत करते हुए मर्यादा की सारी सीमा लांघ दी। संवैधानिक पद पर बैठा मंत्री महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की कर रहा है। डोटासरा ने पीएम मोदी से पूछा कि क्या बीजेपी का यही महिला सशक्तिकरण है?
मंत्री दिलावर ने दी ये सफाईइधर, पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वायरल वीडियो के बाद सफाई देते हुए कहा कि यह असामाजिक तत्वों की साजिश है। क्षेत्र के सख्ती के चलते ऐसे असामाजिक तत्वों मे भय व्याप्त है। इसी कारण लोग ओछे हथकंडे अपना रहे हैं। मंत्री दिलावर ने हिरियाखेड़ी सरपंच के पति मसूद पर आरोप लगाते हुए कहा कि गत दिनों हुए झगड़े के बाद उन्होंने नागर समाज का पक्ष लिया था और मकसूद को जेल जाना पड़ा था। ऐसे में इनके लोग वीडियो बनाकर दुष्प्रचार कर रहे हैं। यह भी पढ़ें : ऑर्गन ट्रांसप्लांट मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, बांग्लादेशी गैंग लाखों की कमाई के लिए ऐसे करती थी सौदा |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |