>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
सुसाइड मिस्ट्री में बड़ा खुलासा : पूर्व विधायक विवेक धाकड़ का मिला दो पन्नों का सुसाइड नोट, जानें क्या लिखा Friday 05 April 2024 05:20 AM UTC+00 ![]() भीलवाड़ा. मांडलगढ़ के पूर्व कांग्रेस विधायक विवेक धाकड़ (47) ने गुरुवार सुबह खुदकुशी कर ली। विवेक भीलवाड़ा के सुभाषनगर स्थित आवास पर मृत मिले। प्रथम दृष्टया दोनों हाथ की नसें काटने से हुए अत्यधिक रक्तस्राव से मृत्यु होना पाया गया है। अब सुसाइड मिस्ट्री में नए खुलासे हुए हैं। पुलिस ने दो पन्नों का सुसाइड नोट बरामद किया जिसमें कई बातों का खुलासा हुआ है। बता दें आपको कि पूर्व विधायक विवेक धाकड़ बुधवार को नामांकन भरने आए सीपी जोशी की रैली में भी शामिल हुए थे। विवेक धाकड़ भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ विधानसभा सीट से एमएलए रह चुके हैं। वे पिछले साल विधानसभा चुनाव से भी यहीं से खड़े हुए थे लेकिन भाजपा नेता के सामने उनको हार का सामना करना पड़ा था।
सुसाइड नोट खोलेगा राज
नोट में लिखा कि मैं नहीं कहता कि मैं पूर्ण पर दूसरों से बेहतर रहकर सेवा करने का भाव का अंश पाले हूं, मेरी स्थिति का कारण वे लोग हैं, जिन्होंने मेरे इस दिल के भाव का उपभोग शोषण की दृष्टि से जानते हुए किया है। इसके अलावा सुसाइड नोट में लिखा है कि अब इसके अलावा कोई चारा नहीं रहा। उन सभी का धन्यवाद और आभार। मैं उन सभी को कोई सांसारिक-न्यायिक सजा नहीं दिलवाना चाहता हूं। पूर्व विधायक ने अपनी संपत्ति का हकदार भी अपने पिता को ही बताया है। उधर, धाकड़ के असामयिक निधन की खबर से राजनीतिक जगत स्तब्ध रह गया। कांग्रेस में शोक की लहर छा गई। बिजौलियां क्षेत्र में गुरुवार शाम को विवेक का अंतिम संस्कार किया गया।
पुलिस ने धाकड़ के परिवार को पहुंचाया सुरक्षित स्थान पर
![]() विद्यापीठ में अंतिम संस्कार
मौत से एक दिन पहले किया यह काम
8 से 10 घंटे पहले ही हो चुकी थी मौत, खाने के सैंपल भी लिए
कहते थे छल कपट से बेहतर है हारनाविवेक धाकड़ के करीबी दोस्त बताते हैं कि विवेक में छल कपट जैसी राजनीति नहीं थी। कई बार गलत बात पर मुझसे भी नाराज हो जाता था, उम्र में मुझसे दो साल छोटा भले था लेकिन अनुभव इतना बड़ा था कि कई बुजुर्ग भी उसके कायल थे। उन्हें हारना मंजूर था लेकिन पैसे देकर वोट खरीदना नहीं। उपचुनाव में जीते, दो बार हारे
यह भी पढ़ें : राजस्थान में कांग्रेस के पूर्व MLA ने की आत्महत्या, दोनों हाथ की नसें काटी |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |