>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Report : कैंसर की चपेट में युवा भारत, मोटापा, डायबिटीज और डिप्रेशन भी तेजी से बढ़ा Friday 05 April 2024 04:49 AM UTC+00 | Tags: health ![]() Cancer in young people india on rise :भारत में कैंसर (Cancer) की चिंता बढ़ती जा रही है, पर अब यह सिर्फ बीमारी नहीं बल्कि युवाओं के लिए भी चुनौती बन गई है। एक नामी अस्पताल समूह की रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई है कि भारत जल्द ही कैंसर (Cancer) का दुनिया का सबसे बड़ा केंद्र बन सकता है। हेल्थ ऑफ द नेशन रिपोर्ट 18 से 25 साल के आयु वर्ग में सबसे ज्यादा डिप्रेशन Depression is highest in the age group of 18 to 25 yearsरिपोर्ट में एक चौंकाने वाला रुझान सामने आया है, जिसके अनुसार 18 से 25 साल के आयु वर्ग में सबसे ज्यादा डिप्रेशन पाया गया। हर पांच में से एक व्यक्ति डिप्रेशन से ग्रस्त होने की बात सामने आई है। अपोलो की वाइस चेयरपर्सन डॉक्टर प्रीता रेड्डी का कहना है कि बीमारी होने के बाद इलाज कराने से अच्छा है कि बीमारी को रोका जाए। उन्होंने कहा "हम नहीं चाहते कि आप स्ट्रोक या कैंसर का इलाज कराने या फिर किसी बड़े ऑपरेशन के लिए हमारे पास आएं। हमारा मकसद है कि आप बीमारियों को रोकने को प्राथमिकता दें।" ![]()
डॉ. रेड्डी ने कहा, "यह लोगों को कैंसर और अन्य गैर-संक्रामक बीमारियों की शुरुआत को रोकने के लिए अपने स्वास्थ्य का जायजा लेने का आग्रह करता है।" उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार क्रांतिकारी स्वास्थ्य नीतियों को लाने के अपने दृष्टिकोण में "अभूतपूर्व" रही है, साथ ही उन्होंने आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन का भी उल्लेख किया। आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन" की सराहना Appreciation of "Ayushman Bharat Digital Health Mission" Tags:
|
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |