जोधपुर.
लूनी थानान्तर्गत खारा बेरा पुरोहितान गांव में घर का एयर कंडीशनर मरम्मत करवाने के लिए गूगल पर कस्टमर केयर का नम्बर ढूंढकर बात करने और दस रुपए का रिचार्ज करवाने पर एक व्यक्ति का बैंक खाता शून्य कर दिया गया। पीडि़त ने बैंक में शिकायत देकर लूनी थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने बताया कि खारा बेरा पुरोहितान गांव निवासी पवन कुमार पुत्र प्रकाशचन्द जैन ने घर का एसी मरम्मत कराने के लिए गत २५ सितम्बर को गूगल पर कस्टमर केयर का नम्बर ढूंढा और उस पर बात की। तब उस व्यक्ति ने एक घंटे में मैकेनिक भेजने की जानकारी दी। इसके लिए उसने दस रुपए का रिचार्ज करवाने की आवश्यकता जताई। झांसे में आए पवन ने रिचार्ज कर दिया। इसके बाद खाते से बैलेंस कम होने के संदेश आने लग गए। उसके खाते में शून्य बैलेंस हो गया। खाते से तीन बार में २४३७३ रुपए निकाल लिए गए।
September 30, 2020 at 06:00AM