जोधपुर.
बनाड़ थाना पुलिस ने डीएसटी की सूचना पर बनाड़ गांव में रेलवे क्रॉसिंग के पास फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की एक एसयूवी जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया। उसने तीन लाख रुपए में इस कार का सौदा किया था और सिर्फ 1.80 लाख रुपए देकर खरीदी थी। जांच में यह एसयूवी हिसार से चोरी की निकली।
थानाधिकारी अशोक आंजणा ने बताया कि डीएसटी प्रभारी व निरीक्षक अनिल यादव के नेतृत्व में पुलिस ने बनाड़ गांव में रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार देर शाम महाराष्ट्र नम्बर प्लेट लगी एक एसयूवी रोकी। चालक श्रवण जाट के पास एसयूवी संबंधी कोई दस्तावेज नहीं थे। जांच में एसयूवी के चोरी की होने की पुष्टि होने पर हेड कांस्टेबल परमेश्वर की तरफ से एफआइआर दर्ज कर जाजीवाल खींचियान निवासी चालक श्रवण (२६) पुत्र जसाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए। आरोपी श्रवण गत ३१ दिसम्बर को सर्किट हाउस के सामने स्थित रेस्टोरेंट के बाहर फायरिंग करने वाले युवक के साथ कार में सवार था। उसे रातानाडा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कार्रवाई में कांस्टेबल श्यामसिंह, थानाराम, इमरान खान व दिनेश कुमार शामिल थे।
फाइनेंस का विवाद होने का बता ३ लाख में बेची
श्रवण जाट ने पुलिस को बताया कि तीन चार दिन पहले उसने भजनलाल बिश्नोई के मार्फत पीथावास गांव निवासी पप्पु बिश्नोई से तीन लाख रुपए में यह एसयूवी खरीदने का सौदा किया था। बदले में सिर्फ १.८० लाख रुपए ही दिए थे। पप्पू बिश्नोई नेफाइनेंस की किस्तों का विवाद होने व कार के दस्तावेज एक माह में देने का झांसा दिया था। भजन व पप्पू चाचा भतीजे हैं। कार पर महाराष्ट्र की नम्बर प्लेट लगी थी। जांच में सामने आया कि यह इस नम्बर की कार महाराष्ट्र के पालघर में कोमल यादव के पास मौजूद है और वो इसे चला रहा है।
चार माह पूर्व हुई थी चोरी
एसयूवी के इंजन व चैसिस नम्बर से जांच करने पर सामने आया कि यह कार चार माह पहले हरियाणा के हिसार जिले से चोरी हुई थी। सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज है। पुलिस ने कार बेचने वालों के ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वो पकड़ में नहीं आए। उसके पकड़ में आने पर पता लग सकेगा कि यह कार पप्पू ने चुराई या किसी अन्य ने चुराकर पप्पू को बेची थी।
October 03, 2020 at 06:00AM