जांच के लिए डीजी के आदेश पर एसपी की अगुवाई में विशेष टीम गठित

जोधपुर.
जिले में लोहावट के पास रेलवे ट्रैक पर गत माह एक युवती का संदिग्ध हालात में शव मिलने की जांच के लिए पुलिस महानिदेशक (अपराध) एमएल लाठर ने विशेष टीम गठित की। जिसमें जीआरपी के साथ ही ग्रामीण पुलिस के अधिकारी व जवानों को शामिल किया गया है।
पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) ममता राहुल की अगुवाई में यह टीम पुलिस महानिरीक्षक (रेंज) जोधपुर के निकट पर्यवेक्षण में कार्य करेगी।डीजी (अपराध) एमएल लाठर के आदेश के तहत गठित टीम में आइपीएस अधिकारी व एसपी (जीआरपी) ममता राहुल, वृत्ताधिकारी (जीआरपी) जोधपुर संपतसिंह, उपाधीक्षक आनंदसिंह, महिला थानाधिकारी (ग्रामीण) रेणु ठाकुर, जीआरपी के अपराध सहायक महेश श्रीमाली, लोहावट थानाधिकारी इमरान खान, जीआरपी के उप निरीक्षक रामरख, जोधपुर ग्रामीण की विशेष टीम के एएसआइ अमानाराम, हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार, सुभाष चन्द्र और कांस्टेबल देवाराम को शामिल किया गया है।
वैष्णव समाज ने की थी निष्पक्ष जांच की मांग
गत १९ सितम्बर को लोहावट में शैतानसिंह नगर के बीच रेलवे ट्रैक पर एक युवती का संदिग्ध हालात में शव मिला था। उसके पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर जीआरपी थाने में मां-बहन व कुछ युवकों पर आत्महत्या को दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया था। कुछ दिन बाद मृतका की मां ने एसपी (जीआरपी) को ज्ञापन सौंपकर सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया था। गत दिनों वैष्णव महासंघ ने आइजी रेंज जोधपुर को परिवाद सौंपकर सामूहिक बलात्कार व हत्या कर आत्महत्या का रूप देने और निष्पक्ष जांच की मांग की थी। आइजी के पत्र पर डीजी लाठर ने जांच के लिए विशेष टीम गठित की है।



October 11, 2020 at 06:15AM