दौसा. करौली जिले के सपोटरा तहसील में पुजारी बाबूलाल वैष्णव को जिंदा जलाने की घटना पर सर्व ब्राह्मण महासभा दौसा ने आक्रोश जताया है। महासभा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष शिवचरण भंडाना ने बताया कि पुजारी मंदिर में सेवा पूजा के साथ साथ मंदिर माफी की भूमि पर खेती करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मंदिर की इस जमीन को कुछ लोग हड़पना चाहते थे और इसीलिए आरोपियों ने पुजारी को जलाकर मार डालने का गंभीर अपराध किया है ।
उन्होंने आरोपियों को कड़ी सजा व मृतक के परिजनों को मुआवजे में पचास लाख रुपए तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
महासभा के प्रदेश सचिव ऋषभ शर्मा ने बताया कि प्रभावशाली लोगों द्वारा एक निर्धन पुजारी पर पेट्रोल डालकर जलाकर मार डालना एक गंभीर अपराध है। इसके लिए सरकार को शीघ्र कार्रवाई कर आरोपियों को फांसी की सजा देनी चाहिए। महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामगोपाल शर्मा जौण ने पुजारी को जलाकर हत्या किए जाने पर रोष व्यक्त किया है।
रामगढ़ पचवारा (लालसोट) . रामगढ़ पचवारा उपखण्ड मुख्यालय पर शनिवार को ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम रामगढ़ पचवारा तहसीलदार कार्यालय में ज्ञापन सांैपकर करौली जिले के सपोटरा में पुजारी बाबूलाल वैष्णव को जिंदा जलाने की घटना के दोषियों को कड़ी सजा व मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की। सूरज कटारा समेत कई युवाओं की ओर से दिए ज्ञापन में बताया गया कि इस वारदात की ब्राह्मण समाज घोर निंदा करता है और सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर सजा सजा दिलाई जाए। ज्ञापन में पीडि़त परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग भी की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि इन मांगों पर तुरंत कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई तो समाज द्वारा प्रत्येक जिला में उपखंड स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर विकास शर्मा, प्रमोद शर्मा, विशाल कटारा, संतोष शर्मा, रोहित शर्मा, मोनू पुजारी, अंकित कटारा, जुगल किशोर एवं महेंद्र शर्मा मौजूद रहे।
लालसोट . करौली जिले के सपोटरा तहसील में पुजारी बाबूलाल वैष्णव को जिंदा जलाकर हत्या करने के मामले में शनिवार को स्थानीय गौड़ सनाढ्य ब्राह्मण सभा के तत्वावधान में लोगों ने पंचायत समिति कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह नाकाम होने से अपराधी बेखौफ व बेलगाम हो गए हैं। ब्राह्मण पुजारी को जिंदा जलाने की घटना से प्रदेश के संपूर्ण ब्राह्मण समाज में रोष है। मामले के नामजद सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर पीडि़त परिवार को पचास लाख का मुआवजा देने और आश्रित को सरकारी नौकरी देने दी जाए। ज्ञाापन देने के दौरान पूर्व पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम जोशी, सोनू बिनोरी राधामोहन मिश्रा, सुरेश सेडूलाई, अभिनव जैमिनी, अश्वनी पांखला, विशाल पटाख, विनीत उपाध्याय, बाबूलाल पंडा, संजय कोराका, अभिषेक जोशी, बलराम जोशी, लोकेश जोशी एवं सोनू टोरड़ी समेत कई जने मौजूद रहे।
October 11, 2020 at 06:32AM