>>: Digest for July 01, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

कोरोना से अपनों को खोने वाले परिवारों को मिले घोषित पैकेज
जिला प्रभारी मंत्री ने ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश
बूंदी. जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के पैकेज का लाभ प्रत्येक पात्र को मिले। कोई बच्चा, कोई विधवा छूटे नहीं। संवेदनशीलता के साथ पात्र लोगों के प्रकरणों को शीघ्र भिजवाया जाए। आगामी दिनों संभावित कोविड की तीसरी लहर के मुकाबले के लिए चिकित्सा व्यवस्थाएं एवं संसाधन मुस्तैद हों। बजट घोषणाओं को समय पर पूरा करें।
जिला प्रभारी मंत्री मीणा मंगलवार को यहां कलक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बजट में की गई घोषणाओं को प्राथमिकता पर पूरा करें। गुणवत्ता के साथ काम हो। प्रभारी मंत्री ने विभागवार अधिकारियों से चर्चा की।
सडक़ों से जोड़ें :मंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि 500 से 1000 की आबादी वाले वंचित गांवों को प्राथमिकता के आधार पर सडक़ से जोड़ा जाए। शेष रहे ऐसे गांवों के प्रस्ताव शीघ्र भिजवाए जाएं।
500 से 1000 की आबादी वाले गांवों को गेहूं मिल रहा है या नहीं, जांचें
प्रभारी मंत्री ने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना में नियमित मिलने वाले तथा विशेष योजना के तहत मिल रहे गेहूं का वितरण हर पात्र व्यक्ति को मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए उपखंड अधिकारी, तहसीलदार से जांच करवाकर वास्तविक स्थिति का पता लगाया जाए। बैठक में जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं एवं परियोजनाओं की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना, जिला परिषद सीइओ मुरलीधर प्रतिहार, उप वन संरक्षक सोनल जोरिहार आदि मौजूद थे।
हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में कोई कमी ना रहे
मंत्री ने कहा कि हेल्थ सेक्टर में अच्छा काम हुआ, आगे भी अच्छा हो। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि सीएचसी स्तर पर आवश्यक जांचें हों इसके लिए संसाधन जुटाए जाएं। राज्य सरकार स्तर पर एवं जन सहयोग से भी मदद ली जाए।
समस्याएं भी रखी
बूंदी. रघुनाथपुरा ग्राम पंचायत की सरपंच मीनाक्षी, कांग्रेस नेता रघु शर्मा ने नवसृजित ग्राम पंचायत भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन की मांग रखी।
शिव सेना हिंदुस्तान कार्यकर्ताओं ने शहर के चित्तौड़ रोड चौराहे पर अवैध निर्माण को तोडऩे की मांग की। पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों ने माइनिंग विभाग के डीएमएफटी फंड का विकास कार्यों का पैसा ग्राम पंचायतों के खातों में जमा कराने की मांग रखी। तालेड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जगरूप सिंह रंधावा ने लक्ष्मीपुरा आगा का खाड़ा की पुलिया को क्रेशर पर आने-जाने वाले वाहनों से क्षतिग्रस्त करने की परेशानी से अवगत कराया। संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष प्रेमप्रकाश एवरग्रीन, सचिव प्रशांत मोदी प्रभारी मंत्री से मिले और बाजारों का शाम 4 बजे बंद कराने के जिला प्रशासन की सूचना से हुई अफरा-तफरी की बात रखी। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने शाम 4 बजे बाजार बंद करा दिया, फिर 5 बजे दुकानें खुली रखने की कह दी। कांग्रेस कमेटी के महासचिव बाबूलाल वर्मा ने अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार से पीडि़तों को समय पर सहायता राशि देने की मांग की। जिला परिषद के सदस्य रहे महेश दाधीच ने नरेगा मजदूरों को राशन नहीं मिलने, श्रमिक डायरी नहीं बनने, नगर परिषद के सफाई मजदूर कर्मचारियों को तनख्वाह दिलाने की मांग रखी। किसानों की समस्याएं जिलाध्यक्ष संदीप पुरोहित ने रखी। रामनगर सरपंच बबिता ने विद्यालय क्रमोन्नति का ज्ञापन सौंपा।

कनकसागर तालाब की भूमि से अतिक्रमण हटाया
नैनवां. नगरपालिका प्रशासन ने मंगलवार को तालाबों के अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत अंतिम दिन कस्बे के कनकसागर तालाब की पचास बीघा से अधिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। तालाबों की सफाई व अतिक्रमण हटाने के लिए पांच दिनों से सफाई अभियान चल रहा था। तालाबों की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए उपखंड अधिकारी श्योराम ने तहसीलदार अमितेश मीणा को मौका मजिस्ट्रेट नियुक्त किया था। दोपहर को उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी महिमा डांगी, अतिक्रमण रोधी दस्ता प्रभारी केसरलाल वर्मा, जयप्रकाश शर्मा, भूमि शाखा प्रभारी हेमराज, महावीर गुर्जर गणेशसिंह, पुलिस जाप्ता व पालिका के एक दर्जन कर्मचारियों के साथ दो बुलडोजरों से अतिक्रमण हटाने पहुंचे।
तालाब की भूमि पर हो रहे अतिक्रमणों को बुलडोजरों से साफ करते गए तथा तालाब की सीमा में आ रहे बबूलों को भी साफ करते गए। कनकसागर तालाब में द्वारिकाधीश मन्दिर से टोडापोल नरसिया तक अतिक्रमण हटाया। अधिशासी अधिकारी महिमा डांगी ने बताया कि नवलसागर व कनकसागर से 24 जून से अतिक्रमण हटाना शुरू किया था।

बरधा बांध से अवैध मिट्टी खनन को लेकर प्रभारी मंत्री से मिले किसान व भाजपा नेता
प्रभारी मंत्री ने कार्रवाई के लिए जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को दिए निर्देश
बूंदी. बरधा बांध से अवैध मिट्टी खनन पर प्रभावी रोक और खनन करने वालों पर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग मंगलवार को बूंदी आए प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा के समक्ष उठी।
किसानों के साथ भाजपा नेता जितेन्द्र सिंह हाड़ा, पार्षद रमेश हाड़ा सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री से मिले और उन्हें सारे घटनाक्रम से अवगत कराया। किसानों ने बताया कि अवैध मिट्टी खनन से डेढ़ सौ वर्ष पुराना बांध बेकार हो जाएगा। खनन माफियाओं ने बांध के पेटे से कई डम्पर मिट्टी निकाल ली। जिसकी पूरी जानकारी किसान लगातार जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को देते रहे। रात को अवैध खनन शुरू होने तक की जानकारी फोन पर दी है, लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस पर प्रभावी रोक नहीं लगाई। किसानों ने बांध पर पुलिस जाब्ता तैनात करने, मिट्टी खनन करने वालों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने और जिम्मेदार अधिकारियों पर प्रभावी कार्रवाई की मांग रखी।
किसानों की इस पीड़ा को प्रभारी मंत्री ने तसल्ली से सुना। बाद में जिला कलक्टर आशीष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री मीणा ने किसानों को भरोसा दिया कि बांध को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।

पहली बारिश में ही भरा अण्डरपास में पानी
नोताड़ा. क्षेत्र के दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग पर बाझरली अण्डरपास में पहली बारिश में ही पानी आ जाने से मुसीबत बढऩे लगी है। क्षेत्रीय ग्रामीण रामसिंह चौधरी, मुकेश बोहरा आदि ने बताया कि हर वर्ष बारिश से अण्डरपास में पानी भरने की समस्या हो जाती है, जो गर्मी तक चलती है। पानी भर जाने पर यहां डीजल इंजन लगाकर पानी निकाला जाता है। इसको लेकर कई बार प्रशासन को भी अवगत करवा, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने इसका स्थायी समाधान करवाने की मांग की।
इन्हें होती परेशानी
इस अण्डरपास से बाझरली, कंवरपुरा, अमरपुरा, नोताड़ा, धरावन, मालिकपुरा, रघुनाथपुरा, खेडीयामान, खेडीया दुर्जन, चौंतरा का खेड़ा, लक्ष्मीपुरा, डगारिया आदि गांवों के राहगीर इस रास्ते से होकर कापरेन कोटा जाते आते जाते हैं, लेकिन बारिश में अधिक पानी होने की वजह से देहीखेड़ा फाटक पर होकर गुजरना पड़ता है।


एसएनओ व डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों ने चिकित्सालय का किया निरीक्षण
तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए चिकित्सालय में सुविधा बढ़ाने के लिए निर्देश
हिण्डोली. हिण्डोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार शाम को एसएनओ व डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों ने कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका को देखते हुए चिकित्सालय का निरीक्षण किया एवं यहां पर आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की आवश्यक निर्देश दिए। एसएनओ से डॉ. अभिनव अग्रवाल व डॉ ऋषि डब्ल्यूएचओ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। बैठक में उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी, बीसीएमओ डॉ जगबीर सिंह ,चिकित्सालय प्रभारी बद्री विशाल मूंदड़ा आदि उपस्थित रहे।

बंजर भूमि चरागाह विकास की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
प्रशासन खाली करवाकर पंचायत को सौपे
जनप्रतिनिधि बोले अतिक्रमण हटाना उनके बस के बाहर
हिण्डोली. पंचायत समिति के सभागार में मंगलवार को आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला हुई। जिसमें ग्राम पंचायतों में चरागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने पर विशेष जोर रहा। पंचायत समिति प्रधान कृष्णा माहेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में जनप्रतिनिधि मुखर हुए। जनप्रतिनिधि ने यहां तक कह दिया कि ग्राम पंचायतों में अतिक्रमण हटाना जनप्रतिनिधि के बस की बात नहीं है। बैठक में पंचायत समिति सदस्य पोखर लाल सैनी ने कहा कि बूंदी सिलिका के पास व कई गांवों के पास चरागाह भूमि पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखे हैं, लेकिन उन अतिक्रमण को हटाने का जिम्मा प्रशासन ले। वहां पर अतिक्रमण हटाना ग्राम पंचायत की समिति व जनप्रतिनिधियों के बस में नहीं है। पंचायत समिति सदस्य व सरपंच ने कहा कि अधिकांश ग्राम पंचायतों में स्थित चरागाह भूमि पर अतिक्रमण हो रहे हैं। अतिक्रमण को प्रशासन उनके स्तर पर हटाकर तार फेंसिंग की व्यवस्था कर भूमि को सुरक्षित करें एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा भूमि में घास चारा पेड़ लगाए। राजकुमार सोनी ने भी विचार रखे।कहा कि ग्राम पंचायतों के पास काफी मात्रा में भूमि है। उन पर अतिक्रमण हटाने के लिए पंचायत समिति ग्राम पंचायत व ग्राम सभा वार्ड समितियों का गठन होगा। बैठक में आईटीसी मिशन के महावीर साहू ने कहा कि पंचायतों को समितियों का गठन कर जनप्रतिनिधि अतिक्रमण हटाए व फेंसिंग करें। प्रधान माहेश्वरी ने बंजर भूमि चारागाह विकास पर जोर देने को कहा। इस दौरान उप मोरपाल गुर्जर भी थे।

पटवारियों ने ज्ञापन देकर दोहराई अपनी मांगे
पटवारियों ने उपखंड अधिकारी को बताई समस्या
केशवरायपाटन. राजस्थान पटवार संघ के तत्वावधान में मंगलवार को पटवारियों ने उपखंड अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भिजवा कर पूर्व में हुए समझौते को लागू करवाने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष रतन सिंह ने बताया कि ज्ञापन में पटवारियों ने राज्यपाल से इच्छामृत्यु की अनुमति देने की मांग करते हुए बताया कि पिछले 19 महीनों से विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इस आंदोलन के बाद पूर्व में जो समझौता हुआ था, वह भी राज्य सरकार ने लागू नहीं किया। सिंह ने बताया कि पटवारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
लाखेरी. वेतन विसंगति सहित कई मांगों को लेकर कई माह से आंदोलन कर रहे पटवारियों ने मंगलवार को प्रदेश संगठन के आह्वान पर ज्ञापन सौंपकर इच्छामृत्यु की मांग की। राज्यपाल के नाम का ज्ञापन दोपहर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद कुमार को सौंप कर पटवारियों ने बताया कि पटवारियों की मांग नहीं मानी जाती है तो उन्हें इच्छामृत्यु की स्वीकृति दी जाए। इस दौरान शाखा अध्यक्ष पूरणमल राठौड़, राधेश्याम गोचर, ओमप्रकाश जांगिड़, ओमप्रकाश सैनी, जगदीश प्रसाद, रामकिशन मीणा, पंकज वर्मा, रूमाली मीणा, दुर्गेश वर्मा, दीपांशु सैनी शामिल थे।
नैनवां. राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर नैनवां के पटवारियों ने मंगलवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर पटवार संघ व सरकार के साथ वेतन सुधार के लिए 28 अप्रेल 2018 को हुए समझौते को लागू करने की मांग नहीं मानने के विरोध मेेंं राजस्थान के पटवारियों को इच्छामृत्यु की अनुमति देने की मांग की। पटवार संघ के नैनवां उपशाखा के अध्यक्ष देवलाल गुर्जर के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में वेतन सुधार सहित तीन मांगों की मांग की गई।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.