जयपुर, 25 जुलाई
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिक्षकों के सम्मान में 17साल की इशिता गोयल ने डिजिटल प्लेटफॉर्म 'टीचलाइन' प्रस्तुत किया है। नीरजा मोदी स्कूल की छात्रा इशिता साइकोलॉजी में अपना भविष्य देख रही है। इशिता ने कहा कि पिछले एक साल से चल रहे कोविड के कारण शिक्षकों के मानसिक स्वास्थ्य पर अत्यधिक प्रभाव पड़ा है। वर्चुअल माध्यम से पढ़ाने में शिक्षकों को काफी मेहनत करनी पड़ रही है इसे ध्यान में रखते हुए इशिता ने यह प्लेटफॉर्म प्रस्तुत किया है। 'टीचलाइनÓ का उद्देश्य शिक्षकों को उनके समग्र विकास के लिए एक वन स्टॉप समाधान प्रदान करना है। इस प्लेटफॉर्म पर दुनिया भर से शिक्षक अपनी समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा करने के लिए एक साथ एक मंच पर आ सकते हैं। साथ ही, सभी शिक्षक विशेष रूप से तैयार संसाधनों की एक लाइब्रेरी का इस्तेमाल कर सकते हैं, विभिन्न विषयों पर आयोजित होने वाले वेबिनार में भाग ले सकते हैं।
इशिता का मानना है कि हमारे शिक्षक हमें पढ़ाने के लिए हर समय समर्पित होने के कारण अपने वित्तीय कल्याण, व्यक्तिगत गतिविधियां जैसे स्वादिष्ट व्यंजन तैयार करने, मनोरंजक कार्यक्रम आदि बुनियादी और नियमित गतिविधियों से वंचित रहते हैं।इशिता ने बतायाकि प्लेटफॉर्म पर हाल ही में पहली वेबिनार कलिनरी पर किया गया। जिसके मुख्य वक्ता मशहूर शेफ संजीव कपूर थे, जिन्होंने सभी को आसान और कम समय में बनने वाली रेसिपीज शेयर की। इस वर्कशॉप में 100 अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।