>>: रेत के समंदर के बीच छिपा मरुस्थलीय जीवों का छलावरण

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

जैसलमेर/लाठी. पाक सीमा से सटे सरहदी जैसलमेर जिले में रेत के समंदर के बीच ऐसे रहस्यमयी जीवों का बसेरा है, जो देश-दुनिया के अन्य भागों में देख पाना अत्यंत मुश्किल है। इन जीवों को विशिष्ट बनाता है वर्षों से जुड़े विकास क्रम के बीच इनका अनुकूलन। थार मरुस्थल में रहने वाले कई जीव अपना जीवन खुले वृक्षविहीन चट्टानी मगरों और रेतीले टीलों पर ही गुजारते हैं। इन स्थानों पर इनके छिपने और रहने के लिए पेड़-पौधे कम ही होते हैं। ऐसे में लाखों वर्षों के अपने विकास क्रम में इन जीवों ने अपने आपको अपने मरुस्थलीय परिवेष के अनुकूल रूपांतरित कर लिया है। जैसलमेर में भी ऐसे ही कुछ दुर्लभ और रोचक जीव मौजूद हैं इनमें से एक है मगरों पर पड़े कंकड़ों में घुलमिलकर रहने वाला मेंटिस प्रजाति का थार डेजर्ट मेंटिस। विशेषज्ञ बताते हैं कि समूची दुनिया में मरुस्थलीय मेंटिस की 68 प्रजातियां पाई जाती हैं, जिसमें से केवल एक ही प्रजाति भारत में जैसलमेर के पथरीले मगरों पर रहती है। अन्य मेंटिस प्रजातियों से जुदा, जैसलमेर के मगरों के रंगीन पत्थरों के समान रंगीन और देश का इकलौता रेगिस्तानी मेंटिस, जो उड़ भी नहीं सकता है। जैसलमेर के वन्यजीवन के जानकार पार्थ जगाणी बताते हैं की चट्टानों और पत्थरों पर अपनी मकड़ी जैसी चाल से दौड़-दौड़ कर छोटे कीड़ों को खाने वाले इस दुर्लभ मेंटिस को पूरी दुनिया में देखने का एकमात्र स्थान जैसलमेर के चट्टानी मगरे ही हैं, विशेषकर खनन व पवन ऊर्जा संयंत्रों से अछूते क्षेत्र।
रहस्यमयी गिरगिट है लोंगेवाला टोड हेडेड अगामा
सरहदी जिले में मगरों से दूर जैसलमेर में रेतीले धोरों पर रहता है एक अनूठा गिरगिट। वयस्क इंसान की उंगली के केवल दो पोर जितना बड़ा, रेत के कणों की बनावट को शरीर पर धारण करने की क्षमता रखने वाला रहस्यमयी गिरगिट माना जाता है लोंगेवाला टोड हेडेड अगामा। पेड़ों और जंगलों में रहने वाली विश्व की सभी गिरगिट प्रजातियों से उलट यह गिरगिट छिपने के लिये रंग नहीं बदलता, बल्कि पलक झपकते ही टीलों की रेत के अंदर घुस जाता है या काफी देर तक बिना हिले डुले उसपर बैठा रहता है।
80 के दशक में खोज
रहस्यमयी गिरगिट को वैज्ञानिकों ने 80 के दशक में ही खोजा था और इसकी खोज के स्थान जैसलमेर के लोंगेवाला के धोरों के नाम पर इसका वैज्ञानिक नाम बुफोनिसेप्स लांगेवालेंसिस रखा गया। डॉ. सुमित डुकिया बताते हैं कि इस गिरगिट को देखना इतना कठिन है कि यह टीले पर आपके पैर के पास भी मौजूद हो तो भी आपका ध्यान इस पर न जाए। रेतीले धोरों पर वृक्षारोपण करने और गाडिय़ां दौड़ाने से यह दुर्लभ जीव अब जैसलमेर के दूर-दराज के अनछुए इलाकों में ही देखने को मिलता है। दोनों प्रजातियां जैसलमेर के अलावा दूसरी जगह न के बराबर पाई जाती है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.