>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
आरटीयू: सीट बढ़ाने व कॉलेज ट्रांसफर पॉलिसी पर मुहर Tuesday 27 July 2021 10:57 AM UTC+00 प्रबंध मंडल की बैठक में प्रस्ताव पास, विद्यार्थियों को परीक्षा का आखिरी मर्सी चांस दिया कोटा. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय की प्रबंध मंडल की बैठक सोमवार को कुलपति प्रो. आरए गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विद्यार्थियों के लिए विवि डिपार्टमेंट में सीट बढ़ाने व कॉलेज ट्रांसफर पॉलिसी प्रस्ताव पर प्रबंध मंडल ने मोहर लगा दी है। विवि डिपार्टमेंट में 150 सीटें बढ़ाई गई है। इसमें 30 सीट आईटी, 60 सीट कम्यूटर, 30 सीट इलेक्ट्रिकल, 30 सीट इंंस्ट्रूमेन्टेशन एंड कंट्रोल इंजीनियर की बढ़ाई गई है। इसके अलावा विद्यार्थियों के अनुपात में शिक्षकों के 30 नए पद सृजित किए गए है। इन्हें राज्य सरकार की विद्या सम्बल योजना के तहत भरा जाएगा। बोम में कॉलेज ट्रांसफर पॉलिसी पास की गई है। इससे विद्यार्थी अब एक कॉलेज, यूनिवर्सिटी से दूसरे कॉलेज व यूनिवर्सिटी में अपना दाखिला ले सकेंगे। यह पॉलिसी प्रथम से चतुर्थ सेमेस्टर से विद्यार्थी के लिए लागू रहेगी। पढ़ाई की मिलेगी छुट्टियां 400 विद्यार्थियों को आखिरी मौका आरटीयू ने नियत अवधि पूर्ण होने के बाद भी डिग्री पूरी नहीं कर पाए 400 विद्यार्थियों को आखिरी बार परीक्षा का मर्सी चांस दिया है। पिछले दिनों कोविड के कारण इनकी परीक्षा होनी थी, लेकिन वह भी नहीं हो पाई। ऐसे में आरटीयू ने विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए उन्हें अंतिम परीक्षा का मर्सी चांस दिया। इसका प्रस्ताव भी बोम में पास हुआ। बैठक में बोम के सदस्य व विधायक रामनारायण मीणा, प्रिंसिपल सैकेट्री एनएल मीणा, संभागीय आयुक्त केसी मीणा, डीन एसके राठौड़, प्रो. अनिल के माथुर, प्रो. डीके पलवलिया, वीके पांडे, मिथलेश कुमार, रजिस्ट्रार नरेश मालव, भरतपुर कॉलेज के प्रिंसपिल रवि गुप्ता, सरकार के नामित सदस्य डॉ. संत कुमार चौधरी, रवि जूनिवाल, एए हनफी, राकेश भारतीय उपस्थित रहे। पेंशन मांग पत्र भोलेनाथ को समर्पित |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |