>>: इंदिरागांधी नहर के सिंचाई रेग्यूलेशन मामले में विधायक धर्मेंद्र मोची बिफरे, मुख्य अभियंता से कहा, या तो आप रिजाइन कर दो, या मैं रिजाइन कर देता हूं

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

इंदिरागांधी नहर के सिंचाई रेग्यूलेशन मामले में विधायक धर्मेंद्र मोची बिफरे, मुख्य अभियंता से कहा, या तो आप रिजाइन कर दो, या मैं रिजाइन कर देता हूं
-जिला प्रभारी मंत्री की बैठक में गर्माया इंदिरागांधी नहर के सिंचाई रेग्यूलेशन का मामला
-पीलीबंगा व संगरिया विधायक ने मुख्य अभियंता पर दोहरी बातें करने का लगाया आरोप
-नोहर विधायक ने नशे के बढ़ रहे कारोबार को लेकर दिखाया आइना
हनुमानगढ़. जिला प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने अधिकारियों को सरकार की मंशा के अनुसार कार्य करके जनता को राहत पहुंचाने की बात कही। बैठक में इंदिरागांधी नहर में सिंचाई रेग्यूलेशन जारी करने व नशे के बढ़ रहे कारोबार का मुद्दा छाया रहा। प्रभारी मंत्री ने सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता विनोद मित्तल से बांधों में भंडारित पानी के बारे में जानकारी मांगी।
मुख्य अभियंता ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बांधों का लेवल कम होने के कारण सिंचाई रेग्यूलेशन जारी नहीं करने की बात कही। साथ ही कहा कि वैसे साढ़े आठ दिन बाद पानी दे रहे हैं। इतना कहते ही पीलीबंगा विधायक धर्मेंद्र मोची ने मुख्य अभियंता से सवाल करते हुए कहा कि जब आपके पास पानी है ही नहीं तो फिर सिंचाई पानी कहां से दे रहे हैं। रेग्यूलेशन बिन कैसे पानी चला रहे हैं?, विधायक मोची ने कहा कि आपके मुंह से दो बातें ठीक नहीं लग रही है। आप प्रभारी मंत्री को गुमराह क्यों कर रहे हैं।
मुख्य अभियंता ने कहा कि बीबीएमबी तीन बारी पानी की गारंटी नहीं दे रहा है। जब तक तीन बारी पानी की व्यवस्था नहीं होती, सिंचाई बारी डिक्लेयर नहीं कर सकता। विधायक मोची ने कहा कि टेल पर पीने का पानी नहीं मिल रहा है। पब्लिक हमें घेर रही है। पानी के मुद्दे ने इतना उबाल ले लिया कि विधायक मोची ने मुख्य अभियंता से यह तक कह दिया कि या तो मैं रिजाइन कर देता हूं, या आप रिजाइन कर दो। प्रभारी मंत्री ने बीच-बचाव करते हुए कहा कि नहरी पानी मामले में सीएम स्तर पर चर्चा हो चुकी है। सरकार पानी लेने के प्रयास में है। बरसात की कमी से बांधों में पानी नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कि सब प्रकृति से प्रार्थना करें। डैम में पानी आएगा तभी नहरों में पानी मिल पाएगा। स्वरोजगार के लिए दी जाने वाली ऋण स्वीकृति को लेकर भी मंत्री ने प्रगति जानी। घर-घर औषधि योजना को लेकर डीएफओ ने जिला स्तर पर की गई तैयारियों से अवगत करवाया। नोहर विधायक अमित चाचाण ने जिले में बढ़ रही नशावृत्ति की समस्या को मंत्री के समक्ष रखा। जिला प्रमुख कविता मेघवाल, कलक्टर नथमल डिडेल, एएसपी जस्साराम बोस, कृषि विभाग के उप निदेशक दानाराम गोदारा, एसडीएम कपिल यादव, नगर परिषद चेयरमैन गणेश राज बंसल, नोहर प्रधान सोहन ढिल, नोहर नगर पालिका चेयरमैन मोनिका खटोतिया, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, गांधी दर्शन समिति के संयोजक श्रवण तंवर, कृष्ण जैन, एडीएम अशोक असीजा, सीईओ जिला परिषद डॉ. अवि गर्ग, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, पीएमओ डॉ. दीपक मित्र सैनी, एसई पीएचईडी पीसी मिढ़ा, एसई बिजली मांगीलाल बिश्नोई, एसई पीडब्ल्यूडी मौजूद रहे।

उड़ता हनुमानगढ़ बनते नहीं लगेगी देर
बैठक में नोहर विधायक अमित चाचाण ने जिले में चिट्टा सहित अन्य नशीले पदार्थों की हो रही बिक्री का मुद्दा उठाया। साथ ही कहा कि नशे के कारण अन्य अपराध भी बढ़ रहे हैं। प्रभारी मंत्री कल्ला ने कहा कि समय रहते यदि सभी नहीं सुधरे और नशे की रोकथाम को प्रयास नहीं हुए तो उड़ता पंजाब की तरह उड़ता हनुमानगढ़ बनते देर नहीं लगेगी। उन्होंने थानों में नशे की रोकथाम को लेकर संतोषजनक कार्य नहीं करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की बात कही। आगे मंत्री ने कहा कि जिन थाना क्षेत्रों में नशे के खिलाफ और विभिन्न अपराधों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है वहां के थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल हटाया जाएगा।

दो बातें मत करो चीफ साहब
संगरिया विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी ने भी नहरी पानी का मुद्दा रखते हुए मुख्य अभियंता को इस मामले में घेरा। उन्होंने मुख्य अभियंता से कहा कि दो बातें आप मत करो। जब सिंचाई रेग्यूलेशन लागू नहीं कर रहे हैं तो फिर बीबीएमबी से पानी मत लो। चीफ इंजीनियर ने कहा कि यदि हम पानी नहीं लेंगे तो इसका उपयोग पंजाब व हरियाणा कर लेगा। इसलिए बिना स्वीकृत सिंचाई बारी के नहरों में अधिकतम पानी चला रहे हैं। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने आपणी योजना के अधिकारियों के बैठक में नहीं पहुंचने की शिकायत की। इस पर एक अधिकारी की आवाज आई कि, अब ऐसा नहीं है। अधिकारी बैठक में अब आने लगे हैं। आज भी एसई बैठक में मौजूद हैं।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.