>>: जनता को जबान दी है, घोषणाएं पूरी करेंगे : मंत्री

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!


पोकरण. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण विभाग के मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार व मुख्यमंत्री चिकित्सा सेवाओं के विस्तार को लेकर प्राथमिकता के साथ कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि बीते ढाई वर्षों में जो भी घोषणाएं की गई है, उन्हें पूरा किया जाएगा। जनता को जबान दी है, घोषणाएं अधूरी नहीं रहेगी। उन्होंने क्षेत्र के खेतोलाई व भीखोड़ाई गांवों में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लोकार्पण समारोहों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद सरकार बेहतरीन प्रबंध कर जनता को राहत दिलाई है। उन्होंने कहा कि इस महामारी के बावजूद केन्द्र सरकार ने पर्याप्त ऑक्सीजन व रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति नहीं दी। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से बेहतर प्रबंध करते हुए नए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए तथा अपने स्तर पर इंजेक्शन की व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 87 गांवों के 2400 घरों में नल कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे है। चाचा व खेतोलाई में भी पाइपलाइन लगाकर पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत श्रमिकों को 100 दिन का पूरा रोजगार दिलाया जा रहा है। उन्होंने सरकार की ओर से संचालित अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन करवाने व उसका लाभ उठाने का आह्वान किया।
मिलेगी आधुनिक सुविधाएं
मंत्री शाले मोहम्मद ने खेतोलाई व भीखोड़ाई गांव में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का फीता काटकर व पट्टिका अनावरण कर लोकार्पण करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। यहां अस्पतालों के संचालन से ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को राहत मिलेगी तथा इन अस्पतालों में आधुनिक सुविधाओं से उनका उपचार हो सकेगा। उन्होंने चिकित्साधिकारियों को भी मरीजों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा व सेवा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
इन्होंने किया संबोधित
खेतोलाई में सरपंच सुशीला विश्रोई की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.कमलेश चौधरी, कांग्रेस नेता शिवप्रताप विश्रोई, हरसुख विश्रोई ने संबोधित किया। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य कलावती विश्रोई, उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई, पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा, विकास अधिकारी गौतम चौधरी, नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष नारायणलाल रंगा, सरपंच शिवरतन धोलिया, गजेन्द्र रतनू ओढ़ाणिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र पुरोहित, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुला फकीर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास विश्रोई, भंवरलाल मदासर, जीएसएस अध्यक्ष नीमाराम, हरचंदराम, रामचंद्र सुथार, भजनाराम, बीजाराम मेघवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.