>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
खैरियत : दो हजार सैम्पलों की जांच में एक भी नहीं मिला कोरोना संक्रमित,सैम्पलिंग में धर्मस्थलों पर रहेगा फोकस Saturday 31 July 2021 05:47 PM UTC+00 Ajmer अजमेर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग शहर एवं जिले के प्रमुख स्थानों पर रैंडम सैंपलिंग करवाएगा। कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से पूर्व विभाग की गतिविधियां तेज कर दी गई हैं। विभाग की ओर से सप्ताह में एक बार पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर, सरोवर क्षेत्र एवं अजमेर में दरगाह व आसपास के क्षेत्र में भी रैंडम सैंपलिंग की जाएगी। दो हजार सैंपल में शून्य पॉजिटिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार-शनिवार को करवाए गए 2000 सैंपल में से एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया है। यह अजमेर के लिए भी राहत की खबर है। हालांकि पिछले दो-तीन दिनों में मौसम में बदलाव के चलते भी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। कोरोना नहीं हुआ खत्म, बरतें सावधानी -मास्क लगाकर बाहर निकलें। -सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकें। -घर में भी बार-बार हाथ धोएं सेनिटाइजर का उपयोग करें। क्या कहते हैं चिकित्सक कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। हमें लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। सोशल डिस्टेंस की पालना करें, मास्क लगाकर रखें। बच्चा अगर बीमार हो तो तत्काल चिकित्सक की सलाह व परामर्श लें। डॉ.अनिल सामरिया, वरिष्ठ फिजिशियन जेएलएन अस्पताल |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |