>>: Digest for July 03, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.


हिण्डौनसिटी. राजकीय चिकित्सालय में शुक्रवार को वैक्सीन खत्म होने से टीकाकरण सत्र ठप हो गया। ऐसे में कोवैक्सीन का दूसरे डोज लगवाने आए लाभार्थियों को निराश लौटना पडा। करीब चार घंटे तक टीकाकरण बंद रहने के बाद नादौती में मंगवाए संरक्षित वैक्सीन डोज से शाम को टीके लगाए गए।


चिकित्सालय सूत्रों के अनुसार सुबह कोवैक्सीन के उपलब्ध 40 डोज टीकाकरण शुरू होने के एक घंटे में ही खत्म हो गए। वैक्सीन नहीं होने से टीकाकरण कार्य ठप हो गया। कोविड वैक्सीनेशन के नोड़ल प्रभारी डॉ. दीपक चौधरी ने जिला टीकाकरण अधिकारी के माध्यम से नादौती चिकित्सालय में संरक्षित रखे कोवैक्सीन के 120 डोज वाहन भेज के मंगवाए। टीकों के आने पर शाम करीब 4 बजे फिर से वैक्सीनेशन शुरू होसका। डॉ चौधरी ने बताया कि सुबह 43 व शाम को 60 लोगों के वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया। इधर सुबह वैक्सीन खत्म होने से टीकाकरण केन्द्र पर सूनापन हो गया। कुछ लोग वैक्सीन आने के इंतजार में कई घंटे रुके रहे।

कोविशील्ड की आई खेप, 7 स्थानों पर लगेगी वैक्सीन
हिण्डौनसिटी. जिला मुख्यालय सेे देर शाम कोविशील्ड की 5700 डोज की खेप मिली है। इनमें से 1200 डोजों से शनिवार को हिण्डौन शहरी क्षेत्र में 7 स्थानों पर टीकाकरण आयोजित होगा। जिनने में प्रथम व द्वितीय डोज की वैक्सीन लगाई जाएगी।


कोविड वैक्सीनेशन के नोड़ल प्रभारी डॉ. दीपक चौधरी ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय, सिटी डिस्पेंसरी, शाहगंज व वर्धमान नगर पीएससी में 300-300 डोज का सत्र लगेगा। इसके अलावा नई मंडी स्कूल, भूपेंद्र केंम्पस झारेडा रोड व पावटियानकापुरा में अतिरिक्त सत्र लगेगा। वहीं राजकीय चिकित्सालय में कोवैक्सीन के द्वितीय डोज का सत्र लगेगा।


हिण्डौनसिटी. शहर के शाहगंज में सीताबाड़ी के पास स्थित कब्रिस्तान की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अतिक्रमण कर भूखंड काटने के विरोध में शुक्रवार को बसपा कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। साथ ही तहसीलदार मनीराम खींचड़ को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।


बसपा के जिला महासचिव हरिओम गोगारिया ने बताया कि खसरा नंबर 6643 रकबा 0.24 एवं खसरा नंबर 6649/2 रकबा 0.50 की भूमि सपाट वाले रोड़ पर सीताबाडी के पास कब्रिस्तान के नाम है। जिसके कुछ हिस्से पर भूमाफियाओं ने द्वारा अतिक्रमण कर भूखंड काटे जा रहे है। मुस्लिम समुदाय के लोगो ने कई बार ज्ञापन देकर मामले से अवगत कराया, लेकिन अधिकारियों के कानों में जूं तक नही रेंगी। बहुजन समाज पार्टी ने विगत 17 जून कोइसको लेकर विरोध-प्रदर्शन किया।

जिस पर तहसीलदार ने दो भू-अभिलेख निरीक्षक व तीन पटवारियों को शामिल कर राजस्व विभाग की टीम गठित की। साथ ही 30 जून तक अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराज बसपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर जल्द अतिक्रमण हटाने की मांग की। तहसीलदार ने आश्वस्त किया कि पुलिस जाप्ता नहीं मिलने से कार्रवाई नहीं हो पाई, अब जिला कलेक्टर के जरिए पुलिस जाप्ता उपलब्ध कराने की मांग की है।

उन्होंने आगामी 9 जुलाई तक अतिक्रमण हटाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान जिला सचिव रिन्कू खेडीहैवत, जिला संगठन मंत्री मुकुटराज गुर्जर, विधानसभा अध्यक्ष स्वरुप लाल, विधानसभा महासचिव देशराज जाटव, शहर महासचिव करीम खान, जमील खान, साहिद खान, सुगर लाल ढिंढोरा मौजूद रहे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.