>>: Digest for July 10, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

बाड़मेर। गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के उदोणियों की ढाणी में एक युवक ने अपनी चचेरी बहन का गला दबाकर हत्या कर दी और खुद ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव गुड़ामालानी व धोरीमन्ना मोर्चरी में रखवाए। मृतका युवती की शादी चार दिन पहले ही हुई थी।

गुड़ामालानी थाना पुलिस के अनुसार उदाणियों की ढाणी स्थित एक सरकारी संस्कृत स्कूल में एक युवती का शव बरामद हुआ। युवती की चचेरी भाई ने हत्या कर शव स्कूल के बाथरूम में डाल दिया। सूचना मिलने पर गुड़ामालानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुड़ामालानी मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवती की हत्या करने का आरोपी मगाराम पुत्र खीमाराम निवासी उदोणियां की ढाणी ने भी विषाक्त प्रदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव पुलिस ने धोरीमन्ना मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस का कहना है कि दोनों की मौत हो गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई हो होगी। वारदात के पीछे संभवतः प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है।

यों हुआ घटनाक्रम
मृतक दोनों भाई-बहन है। मृतका युवती की चार दिन पहले एक युवक से शादी हुई थी। उसके बाद गुरुवार शाम चचेरे भाई ने एक स्कूल में गला दबाकर चचेरी बहन की हत्या कर दी। उसके बाद आरोपी युवक ने भी विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, युवक गंभीर हालात में आरजीटी थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में मिला। उसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। बाड़मेर रैफर करने के दौरान धोरीमन्ना के पास युवक ने दम तोड़ दिया।

युवती की हत्या हुई है
गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में एक युवती की हत्या हुई है। उसके बाद आरोपी ने भी सुसाइड कर लिया है। पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी में रखवाए है। नियमानुसार मामला दर्ज कर कार्रवाई करेंगे। युवती की शादी एक सप्ताह पहले होने की जानकारी भी सामने आ रही है।
आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर

बाड़मेर.
बाड़मेर शहर के जिला अस्पताल की मातृ एवं शिशु इकाई के पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में पिता के साथ सो रहे तीन दिन का बच्चा गुरुवार तीसरे प्रहर के करीब चोरी हो गया। अस्पताल प्रबंधन और पुलिस की लाचारगी को बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों ने इतना बढ़ा दिया है कि दिनभर बाद भी पुलिस बच्चे की तलाश नहीं कर पाई है। शक दो ग्रामीण वेष की महिलाओं पर है। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही, सीसीटीवी कैमरों के बंद होने और सुरक्षा के प्रबंधों की चूक को लेकर परिजनों ने आक्रोश जताया। प्रशासन ने एक नर्सिंगकर्मी को निलंबित किया और सीसीटीवी संचालनकर्ता संविदाकर्मी को हटा दिया है। इधर नर्सिंगकर्मियों ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के घर के आगे शाम को प्रदर्शन कर ऐतराज जताया कि केवल नर्सिंगकर्मी जिम्मेदार नहीं है, यह एकतरफा कार्फवाही है। बच्चा नहीं मिलने से मां का रो-रोकर बुरा हाल है, वह दिनभर इल्तिजा करती रही कि उसे उसका बच्चा ला दो...।
रड़वा निवासी जसराजसिंह पुत्र नारायणसिंह की पत्नी कमलाकंवर को 5 जुलाई को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां 6 जुलाई को प्रसव के दौरान लड़के को जन्म दिया। गुरुवार को प्रसूता को पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में भर्ती कर दिया। गुरुवार रात बच्चा पिता के साथ बेड पर सो रहा था। नींद आने पर आशंका जताई जा रही है कि दो महिलाएं पहले से वार्ड मौजूद थी, वह उठाकर ले गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर बच्चा चोरी होने का प्रकरण अज्ञात दो महिलाओं के खिलाफ दर्ज कर जांच शुरू की।
सीसीटीवी कैमरे थे बंद
ड्यूटी पर तैनात नर्सिंगकर्मी को निलंबित किया गया। साथ ही सीसीटीवी कैमरे बंद थे, इस पर संचालकर्ता विरेन्द्र यादव को हटाया है, जो संविदा पर था। अन्य पहलुओं की प्रशासनिक जांच उपखण्ड अधिकारी रोहितसिंह की सौंपी गई है।
सुरक्षा पर सवाल, कैमरे मिले बंद
मातृ शिशु इकाई से अस्पताल के मुख्य दरवाजे तक पांच सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है, लेकिन सभी खराब है। मुख्य गेट के पास अभय कमाण्ड योजना के तहत भी कैमरा लगा है, लेकिन उसे भी शुरू नहीं किया गया है। ऐसे में तीसरी आंख वारदात को कैद नहीं कर पाई। इसके अलावा जिला अस्पताल की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे है। वाडज़् के बाहर गार्ड भी नहीं था।
विधायक-एसपी पहुंचे अस्तपाल
बच्चा चोरी होने की सूचना मिलने पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, उपखण्ड अधिकारी रोहितसिंह, डिप्टी आनंदसिंह राजपुरोहित सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे। उन्होंने पूछताछ कर मामले की जांच शुरू की।
पीएमओ को बर्खाश्त करने की मांग
मातृ शिशु इकाई से बच्चा चोरी की सूचना मिलने पर परिजन व समाज के लोग बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंचे। यहां वार्ड के बाहर चिकित्सा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त किया। उसके बाद जिला कलेक्ट्रेट के आगे प्रदर्शन कर पीएमओ सहित ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को बर्खाश्त करने की मांग की गई।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.