>>: Digest for July 10, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

बैंक में लूट के आरोपी पकडऩे में दिखाई तत्परता पर पुुलिसकर्मियों सम्मान

करौली जिले के मासलपुर कस्बे में बीते दिनों बैंक में हुई लूट की वारदात के आरोपी को गिरफ्तार करने पर पुलिसकर्मियों का प्रधान चेरीटेबिल ट्रस्ट जयपुर की ओर से शुक्रवार को सम्मान किया गया।
मासलपुर में मुरली मनोहर मंदिर में आयोजित यह सम्मान कार्यक्रम पुलिसकर्मियों की हौंसला अफजाई के लिए किया गया।
समारोह में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा मुख्य अतिथि बतौर मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोई भी सफलता किसी अधिकारी के प्रयास से नहीं बल्कि टीम भावना से काम करने पर मिलती है। एसपी ने कहा कि आमतौर पर किसी घटना के बाद खुलासे में देरी पर धरना प्रर्दशन पुलिस के खिलाफ होते रहते है। लेकिन सफलता पर सम्मान कम ही मिलता है। इससे पुलिस का मनोबल बढ़ता है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियो क ा सम्मान कर पुलिस का मनोबल बढाने पर प्रधान चेरीटेबल ट्रस्ट का धन्यवाद जताया । उन्होंने कहा कि अपराध तो होते रहते है। अपराध घटित होने से पहले रुक जाए, ऐसा संभव नहीं है।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि अपराधों पर लगाम लगाने और आमजन की सुरक्षा के लिए उनकी टीम सदैव तत्पर है। पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए आमजन के सहयोग को जरूरी बताया।
कार्यक्रम में मासलपुर पंचायत समिति क्षेत्र के सभी सरपंच, कांग्रेस नेता हरि सिंह मीणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा समेत प्रमुख पंच पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में
सम्मान समारोह में थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल मानसिंह सैनी, हैड कांस्टेबल जलसिंह, आरएसी जवान प्रकाशचंद गुर्जर सहित अन्य पुलिस जवानों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

गहरे गड्ढ़े में डूबने से 4 बच्चों की मौत
एक को बचाने के प्रयास में तीन की भी गई जान
परिजन कर रहे आर्थिक सहायता की मांग

करौली। कैलादेवी थाना क्षेत्र के मनोहरपुरा की ढाणी में एक गहरे गड्ढ़े में जमा बारिश के पानी में 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इनमें दो सगे भाई हैं।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मनोहरपुरा पंचायत की बादशाह की ढाणी के 5-7 बच्चे बकरी चराकर शाम को घर लौट रहे थे। रास्ते में एक क्रेशर के समीप पोखर जैसे गहरे गड्ढ़े में बारिश के जमा पानी में एक बच्चा नहाने लग गया। इस दौरान उसके डूबने की स्थिति में अन्य बच्चों ने उसको बचाने के प्रयास किए तो तीन अन्य बच्चे भी डूब गए। मृतकों में दो बालक तथा दो बालिका हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बालक लवकेश व शिवकेश सगे भाई हैं जो बबलू जाटव के पुत्र हैं। इनकी आयु 10-12 साल है। इनके अलावा सुमेर की 9 वर्षीय पुत्री काजल तथा राजू की 13 साल की पुत्री पूजा की भी मृत्यु हुई है। मृतक चारों बच्चे एक कुटुम्ब के बताए गए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में संचालित क्रेशरों के कारण होने वाली खनिज की खुदाई के कारण जगह-जगह गहरे गड्ढ़े बने हुए हैं। कुछ गड्ढ़े गहराई के कारण पोखर जैसे बन गए हैं, जिनमें बारिश का पानी जमा हो जाता है। बीती रात हुई बारिश का पानी ऐसे ही एक गहरे गड्ढ़े में भरा हुआ था, जिसमें यह हादसा हुआ । हादसे की सूचना से गांव में शोक छा गया और परिजन बुरी तरह से बिलख पड़े जिनको संभालना मुश्किल हुआ।

सूचना पाकर उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार, पुलिस उपाधीक्षक महावीर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीडि़त परिवारों को ढांढस बंधाया। ंसमाचार लिखे जाने तक शवों का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने से पहले आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है। पुलिस-प्रशासन के अफसर मौके पर समझाइश करने में लगे हैं।


हिण्डौनसिटी. आम दिन हो या फिर कोरोना की कड़ी सरकारी गाईडलाइन। घर में शादी है, तो रस्में होंगी और रिश्तेदार भी जुटेंगे, लेकिन शहर की आनंद विहार कॉलोनी में दो सगे भाईयों ने अल्हदा अंदाज में शादी रचाई है। जिसमें बैंड बजा ना ही बाराती जुटे।

खास बात यह है कि दूल्हों ने शुक्रवार को वधु पक्ष के घर पहुंच 'बिन फेरे हम तेरे' के अंदाज में दुल्हनों का हाथ थाम हमसफर बना लाए। सरकारी सेवारत दोनो भाईयों का अनूठे अंदाज में हुआ यह विवाह दहेज विरोधी और मितव्ययता की मिसाल बना है।


बयाना रोड़ स्थित आनंद विहार कॉलोनी में रहे पोंछडी गांव निवासी अध्यापक जगदीश प्रसाद जाटव ने बताया कि उनके बड़े पुत्र आयुर्वेद कंपाउंडर के पद पर कार्यरत शशी कुमार व छोटे पुत्र वरिष्ठ अध्यापक सुरजीत सिंह की शादी महवा के भोपुर सायपुर निवासी भरत लाल जाटव की पुत्री प्रियंका व रवीना के साथ हुई।

उन्होंने बताया कि एक संत के विचारों से प्रेरित होकर दोनो पुत्रों ने लग्न, टीका और सात फेरों समेत सभी रीति-रिवाजों को त्याग कर एक-दूजे का हाथ थाम उम्रभर साथ रहने का संकल्प लिया। इस दौरान किसी प्रकार का उपहार व दहेज भी नहीं लिया गया।


हिण्डौनसिटी. पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को हुई सतर्कता समीक्षा बैठक में बिजली और पानी की समस्याओं का समय पर समाधान नहीं होने से नाराज एसडीएम अनूप सिंह उखड़ गए। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि आगामी बैठकों में पूरी तैयारी के साथ आया करें।

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आमजन से सीधे तौर पर जुड़ी समस्याओं के समाधान में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी कार्मिक ने लापरवाही की, तो संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को लिखकर त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


बैठक मेें नगरपरिषद आयुक्त कीर्ति कुमारी व सहायक अभियंता महेन्द्र कुमार द्वारा ई-मित्रों की निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराने पर फटकार लगाई। साथ ही पंचायत समिति के प्रोग्रामर को हर सप्ताह ईमित्रों की निरीक्षण रिपोर्ट व समीक्षा प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश दिए।

एसडीएम ने टेंकरों से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में हो रही जलापूर्ति के मामले में गडबडियों की जांच करा संवेदक पर कार्रवाई करने एवं उच्च जलाशय और भूतल जलाशयों की सफाई कराने के निर्देश जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियंताओं को दिए।

उन्होंने शहर में अतिक्रमणों को चिन्हित कर सूची तैयार करने व कार्रवाई करने के लिए नगरपरिषद आयुक्त को निर्देश दिए।

शहर में बिगडी हुई बिजली व्यवस्था पर एसडीएम ने अभियंताओं को फटकार लगाई और जल्द से जल्द बिजली तंत्र सुधारने की हिदायत दी।

इस दौरान हिण्डौन पंचायत समिति विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार, श्रीमहावीरजी विकास अधिकारी ज्ञानसिंह, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. श्याम सिंघल, पीएमओ डॉ. नमोनारायण मीणा, कृषि उपज मंडी समिति सचिव राजेश कर्दम, कृषि विभाग के सहायक निदेशक मोहनलाल मीणा आदि मौजूद थे।

हिण्डौनसिटी. अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन 'फ्लश आऊट' के तहत सदर थाना पुलिस ने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को एक बूढ़े स्मैक पैड़लर को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से एक लाख रुपए कीमत की 7.10 ग्राम स्मैक व बाइक जब्त की गई है।


डीएसपी किशोरी लासल ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन 'फ्लश आऊट'के तहत सदर थाना पुलिस ने आरोपी तुलसीपुरा शाहगंज निवासी इस्लाम खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी वजीरपुर की ओर से हिण्डौन की तरफ बाइक से आ रहा था।

मुखबिर की सूचना पर थानाप्रभारी कृपाल सिंह के नेतृत्व पुलिस ने कटकड़ नदी के कॉजवे पर की गई नाकाबंदी में उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से पॉलीथिन में रखी 7.10 ग्राम स्मैक और पैकिंग के काम ली जाने वाली पारदर्शी पॉलीथीन जब्त की गई हैं।

आरोपी से पूछताछ में हिण्डौन शहर व आसपास के गांवों में नशा कारोबार से जुड़ें कई नामों के खुलासे की संभावना है। उल्लेखनीय है कि थाना पुलिस ने गुरुवार को भी 10 लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ 65 वर्षीय स्मैक पैडलर को गिरफ्तार किया था।

हिण्डौनसिटी/ पटोंदा. उपखंड क्षेत्र के दानालपुर गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की सात बीघा भूमि शुक्रवार को अतिक्रमण मुक्त हो गई। सरकारी भूमि पर रिटायर्ड जज समेत गांव के पांच प्रभावशाली लोगों ने 11 वर्षों से कब्जा कर रखा था। इस दौरान प्रशासनिक अफसर आए और चले गए, लेकिन अतिक्रमियों के रसूखदार होने से कार्रवाई नहीं हो पाई थी।

एसडीएम अनूप सिंह शुक्रवार को भारी पुलिस और प्रशासनिक लवाजमे के साथ दानालपुर पहुंचे। उन्होंने कब्जा की गई सरकारी भूमि पर जेसीबी चलवा दी। साथ ही मौके पर भूमि का सीमांकन करा मिट्टी की मेडबंदी करा दी। हालांकि कार्रवाई के दौरान अतिक्रमियों ने हल्का विरोध भी किया, लेकिन शाम तक चली कार्रवाई में प्रशासन ने विद्यालय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया।

बरसों से थे काबिज
एसडीएम ने बताया कि वर्ष 2010 में ग्राम चक हिंगोट के खसरा नंबर 38/1 में से 12 बीघा (3.03 हैक्टेयर) भूमि को दानालपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए आवंटित किया था। करीब पांच बीघा भूमि पर तो विद्यालय के उपयोग में आ रही थी। लेकिन शेष सात बीघा भूमि पर रिटायर्ड जज देवचंद मीणा के अलावा कल्ला, मोहरसिंह समेत पांच प्रभावशाली लोगों ने कब्जा कर लिया। अतिक्रमी कब्जा की गई सरकारी भूमि पर जुताई कर फसल बुवाई करते रहे। ग्रामीणों के साथ ही स्कूल प्रधानाचार्य ने कई बार शिकायतें दीं, लेकिन अतिक्रमियों के रसूख के कारण भूमि अतिक्रमण मुक्त नहीं हो पाई थी।

जाप्ते की मौजूदगी में कार्रवाई-

एसडीएम अनूप सिंह के समक्ष दानालपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की भूमि पर अतिक्रमण का मामला सामने आया था। उन्होंने तहसीलदार मनीराम खींचड़ को मौका मजिस्ट्रेट नियुक्त कर श्रीमहावीरजी थाने से पुलिस जाप्ता मंगाया। सुबह 10 बजे एसडीएम और तहसीलदार करीब 50 पुलिसकर्मियों और राजस्व विभाग की टीम के साथ तीन जेसीबी लेकर दानालपुर पहुंच गए। इस दौरान बुवाई के लिए जोती गई गई भूमि को खुर्द-बुर्द कर मेडबंदी कराई गई। बाद में भूमि को विद्यालय प्रशासन के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस ने दिखाई सख्ती-
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान अचानक अतिक्रमियों के परिवारों के कुछ महिला और पुरुष जेसीबी मशीनों के आगे आकर लेट गए। इस पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें वहां से हटा दिया। इसके बाद कार्रवाई के विरोध में अतिक्रमी हल्ला करते रहे। शाम पांच बजे तक चली कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार महावीर प्रसाद, श्रीमहावीरजी थानाप्रभारी धर्मसिंह, भू-अभिलेख निरीक्षक भाग्यमल कोली, निहाल सिंह, हरिशंकर शर्मा, पटवारी रामवीर सिंह डागुर, जितेन्द्र शर्मा, प्रधानाचार्य भीमसिंह मीणा आदि मौजूद रहे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.