>>: Digest for July 17, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

भीलवाड़ा। नगर विकास न्यास में एपीओ आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय का स्थगन आदेश लेकर लौटे अधीक्षण अभियंता संजय माथुर को ज्वाइनिंग की अनुमति नहीं मिली। इस पर उन्होंने खुद ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर कार्यभार ग्रहण कर लिया।


नगर विकास न्यास के अधीक्षण अभियंता संजय माथुर को छह जुलाई को एपीओ करने के आदेश पर राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ने बुधवार को रोक लगा दी थी । माथुर आदेश लेकर न्यास पहुंचे, लेकिन कार्य वाहक सचिव महिपाल सिंह ने माथुर की ज्वाइनिंग नहीं ली और आदेश की पत्रावली कलक्ट्रेट के उप विधि परामर्शदात्री को विधिक राय के लिए फाइल भिजवा दी, लेकिन उप विधि परामर्शदात्री ने निर्णय न्यास सचिव पर ही छोड़ दिया। इसके बाद न्यास सचिव ने इस मामले में फाइल मार्ग दर्शन के लिए जयपुर यूडीएच भिजवा दी। न्यास सचिव की तरफ से ज्वाइंनिग नहीं मिलने पर माथुर ने न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए कार्यभार संभालने का प्रार्थना पेश कर स्वयं ही कार्यभार संभाल लिया।

कोर्ट के आदेश की पालना हो

माथुर के अनुसार उच्च न्यायालय ने नगरीय विकास विभाग द्वारा उन्हें एपीओ करने के आदेश पर रोक लगाते दी है। आदेश के अनुसार पूर्व की स्थिति बरकार की गई है। ऐसे में उच्च न्यायालय के आदेश की पालना की जानी चाहिए थी। दूसरी तरफ माथुर के एपीओ करने के अगले ही दिन जोधपुर से अधीक्षण अभियंता करण राज जीनगर ने काम संभाल लिया था। ऐसे में न्यास में अब दो अधीक्षण अभियंता हो गए है। कार्यवाहक न्यास सचिव महिपाल सिंह के अनुसार इस संदर्भ में यूडीएच से भी परामर्श लिया जा रहा है।


भीलवाड़ा। बाइकर्स पर मनचले कॉलोनियों में दौड़ रहे है, महिलाओं व युवतियों का कॉलोनियों में घूमना दुभर हो गया है। चेन स्केचर भी घात लगाए हुए है, मकान को सूना छोडऩा ही अब चोरों को न्योता देना रह गया है, महिलाएं अब अकेली सुरक्षित नहीं है। राजस्थान पत्रिका के पब्लिक-पुलिस संवाद अभियान के तहत सुभाषनगर पुलिस थाना क्षेत्र की समाज की विशिष्ट महिलाओं व छात्राओं के साथ शुगन फूड कोर्ट में हुए संवाद के दौरान यह पीड़ा उभर कर आई।

संवाद में सुभाषनगर थाना प्रभारी पुष्पा कसौटिया ने महिलाओं को उनकी सुरक्षा एवं अपराधियों से बचाव के तरीके से बताए और कहा कि थाने में उनका एक कॉल जाते ही पुलिस उनकी मदद के लिए हाजिर होगी। संवाद में समाज सेवी आशा रामावत, डॉ. संगीता काबरा, पार्षद मधु शर्मा, हंसा समदानी व शिव कंवर ने महिलाओं को अपनी व परिवार की सुरक्षा के टिप्स दिए।

छूने की करते है कोशिश

संवाद कार्यक्रम में प्रबृद्ध महिलाओं ने बताया कि कॉलोनियों में कई मनचले तेज गति से बाइक दौड़ाते है, इनमें कई उन्हें छूने व धक्का देने की कोशिश करते है, इस पर थाना प्रभारी ने कहा कि वह ऐसे लोगों के हुलिए व बाइक नम्बर नोट करें और पुलिस को सूचित करे, पुलिस ऐसे आवारा तत्वों की धरपकड़ सीसी कैमरे के जरिए करेगी।

कैसे रहे हम सुरक्षित

घरों से कार्यालय व बाजार जाते वक्त चेन लुटेरों के सक्रिय रहने से वह असुरक्षित महसूस करती है। चेन लूट का भी वह शिकार हुई है। घरों को सूना छोडऩा भी अब खतरे से कम नहीं है। थाना प्रभारी ने बताया कि वह चेन व जेवरों को ढक कर रखे और यह ध्यान रखे की उनका कोई लुटेरा पीछा कर रहा है। संदिग्ध दिखने पर बीट प्रभारी या पुलिस की मदद ले।

थाने में महिलाओं को मिलें सम्मान
संवाद में महिलाओंं ने थाने में महिलाओं को सम्मान मिलने, हेल्प डेस्क को और प्रभावी बनाने, कॉलोनियों में सीसी कैमरे लगाने, महिला शिक्षण संस्थान व होस्टल क्षेत्र में गश्त बढ़ाने, कॉलोनियों के सुरक्षाद्वार पर गश्त लगाने, बीट प्रभारियों के नम्बर सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा करने एवं महिला पुलिस मित्र गु्रप बनाने के भी सुझाव दिए।

बच्चों को अपराध के दलदल से बचाए

थाना प्रभारी कसौटिया ने कहाकि परिवार की महिलाएं अपने किशोर व युवा बेटे व बेटियों को दोस्त की तरह ट्रीट करें ताकि वह गलत राह में नहीं भटक सके, कसौटिया ने मोबाइल से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया। उन्होंने छात्राओं को कहा कि वह सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी, फोटो व वीडियो शेयर नहीं करे। सोशल मीडिया के जरिए किसी अनजान से भी दोस्ती नहीं करें। यदि कोई ब्लेकमेल करता या धमकाता है तो पुलिस को सूचित करे। उन्होंने किराएदार रखते समय उनका पुलिस सत्यापन कराने पर भी जोर दिया। इसी प्रकार पंजीकृत बैंकों में ही खाते खुलवाने तथ मोबाइल पर अज्ञात नम्बरों से ओटीपी आने पर उसका उपयोग नहीं करने की भी जानकारी दी।

संवाद में यह बोले

संवाद में सीमा जोशी, पुष्पा शर्मा, स्नेहा पाठक, ब्यूटी सिंह, किरण ठाकुर, निशा तेली, अनिता, रेखा कानावत, राजुल पाराशर, कृष्णा शर्मा, मंजू सुधार, अंजू देवी रेगर, पुष्पा गुर्जर, मंजू शर्मा, सुलक्षणा शर्मा, अनिता कंवर, भारती, संजू जाट, सिमरन शेख, पारूल शर्मा, शीतल कंवर, ज्योति कंवर व आशा गाडऱी आदि ने विचार रखे।


भीलवाड़ा। विवादों में गिरे नगर विकास न्यास पर अब एसीबी की निगाहें भी लग गई है। नगर विकास न्यास की कार्य शैली को लेकर मिल रही शिकायतों पर एसीबी ने यहां लोगों को सावचेत करते हुए मुख्य परिसर पर पोस्टर चस्पा किया है।

इसमें एसीबी ने सतर्क किया है कि 'मांगे कोई रिश्वत तो काल करे १०६४ या व्हाअटसअप करें ९४१३५०२८३४ परÓ। यह पोस्टर सुर्खियों में है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजराजसिंह ने बताया कि लोगों को सावचेत करने के लिए एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर यह पोस्टर लगाया है, यदि किसी को कोई शिकायत होतो वह उक्त नम्बरों पर सूचना दे सकता है। मालूम हो कि चार माह में न्यास के तीन अधिकारी घूस लेते हुए गिरफ्तार को चुके है और न्यास के विभिन्न निर्माण कार्यों व प्रस्तावों को लेकर शिकायतें है।


एसई माथुर को स्टे, अब ज्वाइनिंग को लेकर विवाद

इधर, नगर विकास न्यास के अधीक्षण अभियंता संजय माथुर के एपीओ करने के आदेश पर राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ने रोक लगा दी ।

गौरतलब है कि तीन माह पूर्व बीकानेर से न्यास में अधीक्षण अभियंता पद पर नियुक्त हुए माथुर का नगर विकास विभाग ने गत छह जुलाई को एपीओ कर पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखने के आदेश जारी किए थे। इसी आदेश के खिलाफ माथुर ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। माथुर के तबादले के पीछे अभियंताओं की आपसी खींचतान व राजनीतिक कारण बताए गए है।

बनेड़ा. (भीलवाड़ा)। कस्बे के घाटी के हनुमानजी रोड पर रहने वाली महिला की बुधवार रात को चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। पास में सो रही दोहिती पर भी कातिल ने चाकू से वार किया। बालिका को मरा हुआ समझ कातिल भाग गया। सुबह होश में आने पर बालिका ने पड़ोसियों को जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि थाने के पीछे घाटी के बालाजी मार्ग पर गुलगुल उर्फ निर्मला सांसी (51) सास के साथ रहती है। भीलवाड़ा निवासी आठ साल की दोहिती तनिशा भी नानी के यहां आई थी। रात में गुलगुल और दोहिती एक तो पास के कमरे में बुजुर्ग सास सो रही थी। देर रात कोई कमरे में घुसा और चाकू से वार कर गुलगुल की हत्या कर दी। निकट सो रही तनिशा पर भी वार किया। इससे वह बेहोश हो गई। तनिशा कोमरा समझ कातिल भाग गया।

खून से लथपथ देख पड़ोसी चौके
सुबह साढ़े छह बजे तनिशा को होश आया। खून से लथपथ हालत में वह पडोसियों के यहां गई। तनिशा को खून से लथपथ देख पड़ोसियों के होश उड़ गए। पड़ोसी आए तो गुलगुल कमरे के बाहर मृत मिली। आसपास खून बिखरा था। पुलिस का मानना है कि कातिल बदला लेने के इरादे से आया था। गुलगुल के शरीर पर चाकू के छह से सात वार के निशान मिले। गुलगुल ने बचाव में चाकू पकड़ा। उसकी हथेली और हाथ पर चाकू के निशान मिले हैं।

डेल्टा ने खोजा चुन्नी, खून के धब्बे लगे थे
पुलिस ने खोजी श्वान डेल्टा को मृतका को सूंघाया। उसके बाद डेल्टा जयपुर-कांकरोली स्टेट हाईवे से होता माताजी का खेड़ा चौराहे तक पहुंचा। रास्ते में डेल्टा ने चुन्नी को खोज निकाला। उस पर खून के धब्बे लगे थे। माना जा रहा है कि कातिल ने वारदात के बाद खून से सने हाथों को चुन्नी से साफ कर फेंक दिया। डेल्टा करीब आधा किमी दूर तक गया।

भीलवाड़ा।
एक किशोर की बुधवार को नाले में बहकर मौत ने नगर परिषद की बदइंतजामी से शहरवासियों को रूबरू करा दिया। राजस्थान पत्रिका की टीम ने गुरुवार को शहर में सफाई व्यवस्था, खुले मेन ***** तथा बड़े नालों का जायजा लिया। शहर में ३० से अधिक एेसी जगह है, जहां बारिश में हर समय खतरा रहता है। इन्हें जल्द दुरस्त कराने की जरूरत है। कई बड़े नालों की दीवार तक गायब है। शहर के कई क्षेत्रों में खुले मेन होल, नाले के टूटे स्लैब मिले। इधर, सभापति राकेश पाठक ने भी सुबह शहर का दौरा किया। शहर के खुले पड़े मेन ***** व बड़े नालों का निरीक्षण किया। मेन ***** बंद करने तथा नालों पर मिट्टी के कट्टे रखवाने के निर्देश दिए।परिषद ने एक माह से शहर में सफाई अभियान चला रखा है। बड़े नालों के साथ गली मोहल्लों के नाले साफ किए जा रहे हैं। सफाई के बाद नालों को ढका नहीं जाता। खुले छोड़ दिए जाते हैं, जो हादसे की वजह बन सकते हैं। बुधवार को मोपेड सवार किशोर भविष्य की मौत नाले में गिरने से हो गई थी। इस हादसे से लोग सहम गए। लोगों को शहर में जगह-जगह टूटे नालों के स्लैब, अति व्यस्त क्षेत्र में खुले नालों से चिंता सताने लगी है।
----
यहां एेसे हालात
स्थान: कॉलेज रोड
स्थिति: बड़े नाले की दीवार टूटी है। वकील कॉलोनी के मुख्य द्वार के पास दोनों ओर से पट्टिया हटा सफाई की पर पट्टियों को पुन: कवर नहीं किया। यहां खुला नाले का खतरा है। परिषद ने रेत के कट्टे रखवा नाला कवर कराया।
स्थान: देवरिया बालाजी मंदिर के पीछे
स्थिति: नाला खतरा बना हुआ है। नाले पर पत्थर की दीवार नहीं है। यहां भी कई बार हादसे हो चुके हैं। शायद नगर परिषद को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।
स्थान-रामधाम अण्डरब्रिज से काशीपुरी मार्ग
स्थिति: यह नाला बड़ा है। लेकिन दीवार ही गायब है। केवल नाले पर पत्थर पड़े है। यह नाला शास्त्रीनगर में जाकर मिलता है।
स्थान: राजीव गांधी पार्क के सामने
स्थिति : यहां कोने पर डेयरी है। यहां मेन ***** खुला पड़ा है। उसे बड़े पत्थर लगाकर कवर कर रखा है। इसके पास ही दोपहर बाद फैरो कवर लगाया गया था।
स्थान-कृषि उपज मंडी के सामने
स्थिति: नगर परिषद ने स्काउट गाइड कार्यालय के आगे व मंडी के सामने नाले का निर्माण तो करवाया, लेकिन मेन ***** बंद नहीं किया। इस मार्ग पर आने जाने वाले लोगों को परेशानी होती है।
----------
२४ घंटे में हालात सुधारने की हिदायत
सभापति की अध्यक्षता में परिषद के तकनीकी अधिकारियों एवं सफाई से संबंधित अधिकारियों व निरीक्षकों की बैठक हुई। पाठक ने अधिकारियों से 24 घंटे के अंदर शहर के मेन ***** एवं नालो की टूटी दीवार दुरस्त कराने की हिदायत दी। कुछ ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस दिए। पाठक ने कहा कि बुधवार की घटना दुखद है। मृतक के परिजनों को हर संभव मदद दी जाएगी।

भीलवाड़ा।
महात्मा गांधी अस्पताल की एमसीएच ईकाई में एक महिला का बच्चा बदलने की जानकारी सामने आई है। लापरवाही किससे हुई, फिलहाल पता नहीं लग पाया। अस्पताल में गंभीर चल रहे बच्चे के बजाय अन्य बच्चे को अजमेर रेफर करने से हड़कंप मच गया। बाद में परिजन अजमेर गए व बामुश्किल बच्चे को वापस लाए।
धामनिया निवासी युवक ने बताया कि उसकी बहन को 13 जुलाई को एमसीएच में भर्ती कराया, जहां अगले दिन प्रसव हुआ। बच्चा एनआईसीयू की ऑब्जर्वेशन में था। इसी दौरान अन्य बच्चे की तबीयत बिगडऩे पर अजमेर भेजना था लेकिन स्टाफ ने उसकी बहन के बच्चे को अजमेर भेज दिया। जब उन्हें पता चला तो वह अजमेर गए व काफी मशक्कत के बाद अपने बच्चे को भीलवाडा ले आए।
एमसीएच प्रशासन के अनुसार रेहाना पत्नी सलमान खान के बच्चे की हालत गंभीर थी। उसके बजाय अन्य बच्चे को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल भेज दिया गया। बाद में अस्पताल प्रशासन को भनक लगी तो गम्भीर बच्चे को एम्बुलेंस से वहां रेफर किया। उधर परिजन 24 घंटे बाद बच्चे को अजमेर से भीलवाड़ा ले आए।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.