>>: Digest for July 17, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

अलवर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कोरोना काल राज्य सरकार के लिए अवसर के रूप में आया है, लेकिन ये जुगाड़ जल्द ही बिखरेगा जरुर। पूनिया गुरुवार को अलवर के महावर ऑडिटोरियम में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। पूनिया ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार में सात साल में इतना विकास हुआ है जो कि कांग्रेस पिछले 60 साल में नहीं कर पाई। कांग्रेस शासन में घोटालों की लम्बी फेहरिस्त रही है। मोदी के आमजन से कांग्रेस का भारत के नक्शे से सिमटना शुरू हो गया। पूनिया ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने आज तक गहलोत सरकार जैसी निकम्मी और नकारा सरकार नहीं देखी।

टिकट, विरोध और मनमुटाव छोड़ें

पूनिया ने पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को कहा कि टिकट, विरोध और मनमुटाव छोडकऱ देश और संगठन हित में काम करें। संगठन के रूप में ही हमारी पहचान और ताकत है। अच्छा संगठन ही सब सवालों का जवाब है। उन्होंने कहा कि राजनीति में काफी चुनौती है। ये कोई भजन मंडली नहीं है।

प्रदेशाध्यक्ष बोले, ये सांसद भी हैं और बालक भी

प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कार्यक्रम के दौरान मजाकिया अंदाज में अलवर जिले के नेताओं की खूब चुटकी ली। उन्होंने कहा कि बाबाजी को प्री-विलेज है। ये बाबाजी भी हैं, सांसद भी हैं और बालक भी। जो करेंगे अच्छा करेंगे। ज्ञानदेव आहूजा और धर्मवीर शर्मा खुद को बुजुर्ग ही नहीं मानते। रामहेत यादव आश्वासन देते हैं, पूरा नहीं करते। इसके अलावा उन्होंने जिलाध्यक्ष संजय नरुका व बलवान यादव, शहर विधायक संजय शर्मा, हेमसिंह भड़ाना, मंगलराम कोली और पूर्व अध्यक्ष अशोक प्रतापगढिय़ा से भी चुटकी ली।

राहुल गांधी पर कसा तंज, बोले-रूपसिंह अब भी बेरोजगार

पूनिया ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वे दुनिया के महान वैज्ञानिक हैं। चुनाव में लोगों से कहा कि दस तक गिनोगे और ऋण माफ हो जाएगा। अलवर के मालाखेड़ा में सभा के दौरान बेरोजगार युवक रूपसिंह को भीड़ में से खड़ा कर नौकरी देने का वादा किया, लेकिन आज ढाई साल बाद भी रूपसिंह बेरोजगार है।

इन्होने भी किया सम्बोधित

कार्यसमिति की बैठक में सांसद महंत बालक नाथ ने कहा कि भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है। कुछ लोग पोस्टर फाडऩे में लगे हैं, उन्हें चिह्नित करना होगा। शहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में केन्द्र सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा कि संसाधनों की कोई कमी नहीं थी। बस कांग्रेस शासित राज्यों में जानबूझकर संसाधनों की कमी दिखाई गई। जिला संगठन प्रभारी विष्णु चेतानी ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत कर पन्ना प्रमुख बनाने की बात कही।

वहीं, शुरुआत में स्वागत सत्कार के बाद जिलाध्यक्ष संजय नरुका ने स्वागत भाषण दिया। वहीं, युवा मोर्चा ने पोस्टर का विमोचन कराया।

ये रहे मंच पर मौजूद

सांसद महंत बालक नाथ, जिलाध्यक्ष संजय नरुका व बलवान यादव, जिला संगठन प्रभारी विष्णु चेतानी, शहर विधायक संजय शर्मा, मुण्डावर विधायक मंजीत चौधरी, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा कपिल, पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, पूर्व जिलाध्यक्ष पं. धर्मवीर शर्मा मंच पर मौजूद रहे। इसके अलावा मंच के नीचे रामहेत यादव, जयराम जाटव, मंगलराम कोली, मोहित यादव,रमेश खींची आदि मौजूद रहे।

दो पूर्व मंत्रियों ने बनाई दूरी

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के अलवर में आयोजित कार्यक्रम में गुरुवार को राज्य के पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश्व शर्मा और डॉ. जसवंत यादव नजर नहीं आए।

कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक के दौरान कोरोना गाइडलाइन की खूब धज्जियां उड़ी। जिले में धारा-144 लागू है। इसके बावजूद भी कार्यक्रम में काफी भीड़ मौजूद रही। दिखावे के लिए ऑडिटोडियम में सोशल डिस्टेसिंग के हिसाब से एक छोडकऱ एक कुर्सी पर बैठने की व्यवस्था की गई, लेकिन कार्यक्रम शुरू होते ही कोरोना गाइडलाइन धरी रह गई। भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता बिना सोशल डिस्टेंसिंग की पालना किए पास-पास कुर्सियों पर जमे रहे।

अलवर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ.सतीश पूनिया ने कहा कि 2023 विधानसभा चुनाव में पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा, यह पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करेगा। पूनिया ने एक दिवसीय प्रवास के दौरान भाजपा में चल रही अंदरूनी कलह को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में यह बात कही।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया गुरुवार को भाजपा अलवर जिला दक्षिण की कार्यसमिति की बैठक के बाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले भाजपा पर आरोप लगते थे कि उसके पास लीडरशिप नहीं है, लेकिन अब प्रचारित किया जा रहा है कि पार्टी में मुख्यमंत्री पद के 10 दावेदार हैं। यह अच्छी बात है, लेकिन संसदीय बोर्ड जिसका नाम तय करेगा हम सब उनके साथ होंगे। यह तय है कि 2023 के लिए भाजपा प्रतिबदृध है। उन्होंने कहा कि यह तो तय है कि 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस तो नहीं होगी। पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश्व शर्मा की ओर से वसुंधरा राजे व संगठन को लेकर की गई बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि यह मामला अभी पार्टी की अनुशासन समिति के पास है, लेकिन ऐसे मसले पार्टी के भीतर रखे जाने चाहिए, न कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर। सभी को शब्दों की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए।

सरकार मेवात पर श्वेत पत्र जारी करे

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार से मेवात में धर्मांतरण, लव जेहाद, बलात्कार, भूमि पर जबरन कब्जे सहित अन्य अपराध तेजी से बढे हैं। उनकी अपुष्ट सूचना के अनुसार मेवात में पिछले ढाई साल में करीब 5 लोगो का धर्मांतरण कराया गया है। अलवर में सामूहिक बलात्कार की घटनाओं में तेजी आई है। उन्होंने राज्य सरकार से मेवात पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की। विहिप एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुशांघिक संगठनों ने मेवात में बढते अपराधों पर रोक की मांग को लेकर बुधवार को ही मौन जुलूस निकाल ज्ञापन सौंपा है।

भाकियू ने दिखाए काले झंडे

पूनिया के अलवर आगमन के दौरान भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों की ओर से ढाई पेडी व कटीघाटी पर कृषि बिल के विरोध में काले झंडे दिखाए और कषि बिल वापस लेने की मांग की। इस पर पूनिया ने कहा कि यह परिपाटी सही नहीं है, विरोध करने वाले किसान नहीं हो सकते। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के अलवर आगमन पर लगाए गए होर्डिंग्स में वसुंधरा राजे और वसुंधरा राजे समर्थकों के होर्डिंग्स में सतीश पूनिया के फोटो नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह प्रशंसकों पर निर्भर है कि किसका फोटो लगाए, यह अनुशासनहीनता की श्रेणी में नहीं आता।

जुगाड की सरकार, बिखरेगी जरूर

भाजपा अलवर दक्षिण जिला कार्यसमिति की महावर आडिटोरियम में हुई बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने आरोप लगाया कि राज्य में जुगाड की सरकार है। कोरोन काल राज्य सरकार के लिए अवसर के रूप में आया है, लेकिन ये जुगाड़ जल्द ही बिखरेगा जरुर। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने आज तक गहलोत सरकार जैसी निकम्मी और नकारा सरकार नहीं देखी। यह सरकार अंतर्कलह के चलते ढाई साल के कार्यकाल में जनता की अपेक्षा पर खरा नहीं उतर सकी। बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना गाइडलाइन का कई बार उल्लंघन होता दिखा।

बानसूर. राजस्थान पत्रिका के पुलिस पब्लिक संवाद कार्यक्रम के तहत गुरुवार को युवाओं ने वचुर्अल रूप से संवाद हुआ। संवाद कार्यक्रम में युवाओं ने पुलिस से संवाद कर कई सवाल किए और सुझाव दिए। थानाप्रभारी ने गंभीरता से सभी के सुझाव सुने और सरल भाषा में सभी का जवाब दिया। युवाओं को कानून व्यवस्था से जुडे हुए बिदुंओं की जानकारी दी।

थानाप्रभारी ने आपसी सहयोग से ही अपराधिक गतिविधियों पर अकुंश लगेगा। कम संसाधनों के बावजूद भी पुलिस कानून व्यवस्था के लिए 24 घंटे तत्पर रहती है। आमजन की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करती है। थानाप्रभारी ने साइबर क्राइम रोकने के लिए युवाओं की जिम्मेदारी जरुरी है। युवा अपने आसपास सहित अन्य घटित घटनाओं की जानकारी तुरंत पुलिस को दे ओर पुलिस का सहयोग करें। जिससे धरपकड कर ऐसे लोगों को सख्त सजा दिलाई जा सकें वहीं अन्य गतिविधियों में शामिल अपराधिक लोगों की सूचना देने पर उसकी सूचना गुप्त रखी जाएगी। अवतार सिंह ने कहा कि पुलिस से डरने की बात नहीं है। पुलिस आमजन की सच्ची मित्र है। घटनाओं की सूचना 100 नम्बर पर देकर अपराध रोकने में मदद करें। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्या का शीघ्र निस्तारण करवाने के प्रयास होंगे।

इनका कहना है
अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस को पुलिस मित्र की संख्या में इजाफा करना होगा। कस्बे के तीनों चौराहों पर टै्रफिक पुलिस की व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं कस्बे की कानून व्यवस्था बनाएं रखने केलिए पुलिस को स्पेशल टीम गठित कर रात्रि गश्त पर जोर देना चाहिए। जिससे अपराधों पर अकं़ुश लग सकें। पुलिस को संसाधन बढ़ाकर अपराधियों में भय पैदा करना होगा।
-पूर्व अभिभाषक संघ अध्यक्ष अनिल यादव

पुलिस को आमजन में विश्वास ओर अपराधियों में डर पैदा करने के लिए आमजन का सहयोग लेकर अपराधिक प्रवृृति के लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए। पुलिस को साइबर काइ्रम को रोकने के लिए पुलिस को सख्त कदम उठाने चाहिए। पुलिस की ओर से बैंकों के बाहर दिन एव ंरात्रि की गश्त होना जरुरी है। भय मुक्त पुलिसिंग देना पुलिस का प्रथम कर्तव्य होना चाहिए।
एडवोकेट जितेन्द्र सिंह शेखावत अध्यक्ष राजपूत महासभा

पुलिस को राजनीति दबाव से मुक्त होना चाहिए वर्तमान समय में पुलिस को तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाना होगा। कमजोर वर्ग की समस्याओं को पुलिस को तुरंत सुनना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में दंबग प्रवृति के लोग आज भी कमजोर वर्ग के लोगों पर दादागिरी करते हंै। शिकायत करने पर पुलिस भी समय से सुनवाई नहीं करती है। ऐसे में पुलिस को कमजोर वर्ग का विश्वास अर्जित करना होगा। ग्रामीण क्षेत्र में महिला की सुरक्षा के लिए पुलिस का कदम उठाने होंगे।
दुलींचद सोलंकी, युवा कांग्रेस नेता

पुलिस को कस्बे के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों सहित कोचिंग सेंटरों के बाहर छुट्टी के समय महिला पुलिस कर्मी तैनात करने चाहिए, जिससे अपराधिक प्रवृति सहित मनचलों जैसे युवक से बचा जा सकें। वहीं पुलिस को कस्बे की कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए आमजन की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए जिससे बडी घटनाओं को समय रहते रोका जा सकें। पुलिस को अपने संसाधनों में बढोतरी करनी होगी जो अपराध रोकने में काम आएं। पुलिस को एटीम मशीनों पर आए दिन हो रहीे ठगी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे।
प्रवेश बोहरा निजी स्कूल संचालक

पुलिस थाने में एक हैल्पलाइन नंबर जारी किया जाए। जिससे कोई भी अपराध होने पर स्थानीय पुलिस को तुरंत सूचना दी जा सकें। प्रत्येक थानों पर स्पेशल साइबर सेल का गठन जरुरी है। जिससे मोबाइल छीनने ओर चोरी होने वाली घटनाओं को तुरंत टै्रस किया जा सकें। कस्बे के सभी मार्गो पर तेज स्पीड से चलने वाले वाहनों को पुलिस द्वारा जब्त कर ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए
-हरिसिंह सैनी युवा व्यवसायी

प्रत्येक पुलिस थानों में पुलिस की नफरी पूरी होनी चाहिए। पुलिस को वर्तमान समय में साइबर क्राइम पर ठोस कदम उठाने चाहिए। जिससे साइबर अपराधों पर अकुंश लग सके। पुलिस को युवाओं की सोच में परिवर्तन करने के लिए आमजन के सहयोग एवं समाचार पत्रों के माध्यम से समय समय पर सेमीनार आयोजित करनी चाहिए युवाओं का पुलिस के प्रति विश्वास बना रहें। ओर युवा वर्ग अपराधों से दूर रहें।
- ठेकेदार अमर सिंह बूरा

समाज को अपराध मुक्त करने के लिए पुलिस प्रशासन को नवाचार करना होगा। सोशल मीडिया पर नजर, रात्रि को गश्त, गांवों में पुलिस मित्र ओर प्रत्येक क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ जुडाव, प्रिंट मीडिया की सहायता से अपील एवं प्रेरणादायक सेमीनार आयोजित करनी होगी। जिससे अपराध की दुनिया में जा रहें युवा वर्ग को सही दिशा मिल सकेंं। अपराधियों में भय करने के लिए पुलिस को ठोस कदम भी उठाने होंगे
-राकेश
दायमा युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष

पुलिस को कस्बे की कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस को कस्बे के सभी मार्गो पर रात्रि गश्त पर जोर देना चाहिए, हरसौरा बाइपास चौक पर सुबह से रात्रि 10 बजे तक पुलिस गार्ड तैनात करने चाहिए। वहीं कस्बे की टै्रफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए अवैध वाहनों के खिलाफकार्रवाई सहित भारी वाहनों को कस्बे में होने वाले प्रवेश पर प्रतिबंध लगाना चाहिए
-राजेश बागडी युवा नेता ओर प्रोपर्टी डीलर

कस्बे की कानून व्यवस्था, चोरी एवं ठगी को रोकने के लिए पुलिस को दिन एवं रात्रि की गश्त पर जोर देना होगा। टै्रफिक व्यवस्था के लिए पुलिस को कस्बे में भारी वाहनों को रोकना होगा। व्यापारियों सहित आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस को कस्बे के प्रत्येक चौराहों पर होमगार्ड के जवान तैनात करने चाहिए। वहीं कोरोना संक्रमण में पुलिस को भीड भाड के क्षेत्र में सख्ती बरतते हुए कानूनी कार्रवाई की जाना चाहिए
-जयसिंह मीणा सामाजिक कार्यकर्ता

कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस को अपराधियों में भय व्याप्त कर आमजन की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। अपराधियों में पुलिस महकमे का डर खत्म हो गया है। कुछ समय से पुलिस पर राजनीतिक दबाव बढ़ गया। जो नहीं होना चाहिए बाहर से आने वाले मजूदरों सहित अन्य लोगों का पुलिस को सत्यपान करना चाहिए वहीं मनचलों युवकों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
-क्षेत्रपाल यादव युवा नेता एवं एमपीएस

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.