>>: Digest for July 17, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

पाली। ग्राम रक्षक अब गांवों में अपराध रोकने में पुलिस का सहयोग करेंगे व गांवों की सुरक्षा का जिम्मा उठाएंगे। पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन में पुलिस थाना सदर के 27 व गुड़ा एन्दला के 34 ग्रामीणों को ग्राम रक्षक का प्रशिक्षण दिया गया और ग्राम रक्षक योजना का शुभारम्भ किया। दोनों थाना क्षेत्रों के कुल 61 ग्रामरक्षक उपस्थित थे। प्रत्येक ग्राम रक्षक को पहचान-पत्र भी उपलब्ध करवाया जाएगा। ग्राम रक्षक संबंधित पुलिस थाना से निरन्तर सम्पर्क रखेगे। उनके गांव में घटित असामायिक व आपराधिक गतिविधियों की जानकारी देंगे।

पुलिस अधीक्षक रावत ने बताया कि गत नौ जुलाई को डीजीपी ने ग्राम रक्षक योजना का वच्र्युल शुम्भारभ किया था। पाली जिले में भी 913 ग्राम रक्षक चयनित किए गए है। उपस्थित ग्राम रक्षकों को ग्राम रक्षक पुस्तिका बैंज उपलब्ध करवाई गई है। ग्राम रक्षक योजना का प्रमुख ध्येय ''अपने ग्राम की सुरक्षा अपने हाथ'' है।

यह होगी जिम्मेदारी ग्राम रक्षक की
गांव में रहने वालो की जान-माल की सुरक्षा मे सजग रहना, समाज कंटक व अपराधी तत्वों की निगरानी रखना व पुलिस में निरंतर सम्पर्क करना, गांव में अजनबियों के आवागमन पर निगरानी रखना व संदेह होने पर पुलिस को अविलम्ब सूचित करना, गांव में अपराध घटित होने पर अपराधियों की तलाश में पुलिस की हर संभव सहायता करना, धार्मिक कट्टरता फैलाने वालो के बारे मे तत्काल पुलिस को सूचित करना, ग्राम में होने वाले धार्मिक उत्सव, जुलूस और मेले आदि मे कानून व्यवस्था बनाने मे पुलिस का सहयोग करना, अपराधों की रोकथान व अपराधियों पर नियंत्रण के लिए गश्त नाकाबन्दी निगरानी में पुलिस का सहयोग करना, गांव व उसके आस-पास की ऐसी समस्याओं, जिसमें कानून-व्यवस्था बिगडऩे की आशंका हो, इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को देना, गांव में बुजर्गो महिलाओ बच्चों एवं अन्य कमजोर वर्गो से निरंतर सम्पर्क करना एवं उनकी समस्याओ से स्थानीय पुलिस को समय.-समय पर अवगत कराते रहने की जिम्मेदारी होगी। साथ ही सहभागिता के माध्यम से ग्रामवासियों में आपसी सहायोग बढ़ाना, विवादित मामलों की शिकायत अथवा परिवाद प्राप्त होने पर अविलम्ब पुलिस को सूचित कर सम्बधित बीट कांस्टेबल को परिवाद उपलब्ध कराने का काम करेंगे।

पाली/सुमेरपुर। जिले के सुमेरपुर शहर के मुख्य बाजार में शुक्रवार अलसुबह मोर्निंग वॉक के लिए निकली महिला लूट का शिकार बन गई। बाइक पर आए नकाबपोश लुटेरों ने उसके गले से सोने की चेन लूट ली और फरार हो गया।

सुमेरपुर थाने के उप निरीक्षक नरसिंगराम ने बताया कि सुमेरपुर निवासी संतोष अग्रवाल पत्नी महेन्द्र अग्रवाल शुक्रवार सुबह मोर्निंग वॉक के लिए मुख्य बाजार से होकर गुजर रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार एक नकाबपोश युवक ने झपटा मारकर गले में पहनी सोने की चेन लेकर फरार हो गया। महिला के चिल्लाने पर लोग एकत्रित हुए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला। इसमें एक युवक सफेद शर्ट पहने बाइक पर सवार होकर गुजर रहा है। इस संबंध में महिला के देवर रमेशकुमार पुत्र धर्मचंद अग्रवाल ने पुलिस में रिपोर्ट पेश की है। पुलिस फुटेज के आधार पर अज्ञात लुटेरे की तलाश में जुटी है।

देवली में युवक को लूटा, तीन जने हिरासत में
देवली कलां। जैतारण थाना क्षेत्र के देवली कलां गांव के छितरिया जाने वाले मुडिय़ा रोड पर एक कार में तीन लोगों ने मोटरसाइकिल सवार युवक को लूट लिया। पुलिस के अनुसार भैराराम पुत्र मोतीलाल गांव पाचुंडा कलां को छितरिया रोड पर कार सवार तीन जनों ने उससे चार हजार रुपए नकदी लूट ली। मोबाइल नम्बरों के आधार पर पुलिस ने तीन जनों को हिरासत में लिया है। सूचना पर कुशालपुरा पुलिस चौकी प्रभारी व उप निरीक्षक बिहारीलाल शर्मा मौके पर पहुंचे। हिरासत में लिए गए युवकों से कई वारदातें खुल सकती है।

पाली। पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में शुक्रवार को पाली विधानसभा युवा कांग्रेस कमेटी ने कलक्ट्रेट में पहुंचकर केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष चन्द्रकान्त मारू ने बताया कि अखिल भारतीय युवा कांग्रेस व राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पाली विधानसभा युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मारू के नेतृत्व में केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल, खाद्य तेल एवं गैस के दामों में बेतहाशा वृद्वि के विरोध में शुक्रवार को गांधी मूर्ति सर्कल पर मौन सांकेतिक धरना देकर विरोध-प्रदर्शन एवं हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंच राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

इस मौके पर पाली शहर ब्लॉक अध्यक्ष मेहबूब टी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऐश्वर्या सांखला, नेता प्रतिपक्ष हकीम भाई, रंगराज मेहता, मासूम अली मेव, सरपंच मारवाड़ जंक्शन जया गुर्जर, पार्षद महेंद्र मेहता, रमेश चावला, लक्ष्मण कछवाह, रोशन सिंह, कंचन परमार, नरेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार, खुशाल भाटी, मंजू राठौड़, गीता प्रजापति, रमेश परिहार, आजम खान, गोरधन प्रजापति, पंकज वैष्णव, विकास राठौड़, सुरेश राव, रेखा गहलोत, सरोज गोस्वामी, इंद्रा पंवार, रेखा माली, कमला राजपुरोहित, तारा देवी, सन्तोष कंवर, सरोज कंवर शेखावत, गगन गहलोत, हेमन्त पंवार सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.