>>: Digest for July 17, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

भरतपुर. पुलिस, खनिज विभाग, वन विभाग के अफसर भले ही धौलपुर से आ रही चंबल की अवैध बजरी की निकासी पर प्रतिबंध का दावा कर रहे हैं, लेकिन असल में सच यह है कि चंबल की अवैध बजरी का यह खेल विभागों के लिए कमाई का बड़ा जरिया बनकर रह गया है। यही कारण है कि थाने और चौकियों के सामने माफिया बड़ी आसानी से चंबल की अवैध बजरी का परिवहन कर रहा है। गुरुवार को हीरादास के पास बजरी से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉलियां खाली कर रहे चालकों के सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने सवाल खड़ा कर दिया। उल्लेखनीय है कि एकमात्र राजस्थान पत्रिका ने सबसे पहले 24 जून को टेंशन मत लेना...पुलिस का हर महीने हिसाब करते हैं, सामने से होकर घर तक चंबल बजरी पहुंचेगी शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर मामले का खुलासा किया था। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने छिटपुट कार्रवाई भी की थी, लेकिन सांठगांठ के सिस्टम के चलते फिर से यह कारोबार चलने लगा।
जानकारी के अनुसार सर्वोच्च व उच्च न्यायालय ने भले ही नदी-नालों से बजरी खनन पर रोक लगा रखी है लेकिन फिर भी जिले में चोरी-छिपे बजरी का परिवहन जारी है। जिले में यह बजरी धौलपुर, सवाईमाधोपुर व दौसा की ओर से परिवहन कर लाई जा रही है। इसका अंदाजा इससे सहज ही लगाया जा सकता है कि बजरी खनन पर रोक के बाद से ही धौलपुर से चंबल की बजरी आसानी से आ रही है। वायरल वीडियो में कुछ ट्रेक्टर चालक बजरी से भरी ट्रॉलियां खाली कर रहे हैं। इनमें से दो ट्रॉलियों में बजरी होने का दावा किया गया है। एक चालक की आवाज भी आ रही है कि आज देर हो गई है, जल्द खाली कर दे भाई, वरना फिर मांगने आ जाएंगे।

इस तरह चल रहा चंबल की अवैध बजरी की निकासी का खेल

धौलपुर सीमा से यूपी बॉर्डर क्रॉस करने के बाद भरतपुर की सीमा में प्रवेश हो जाएगा। इसके बाद घाटौली पुलिस चौकी, रूपवास थाना, गहनोली मोड पुलिस चौकी, ऊंचा नगला चौकी पड़ती है। यहां कोई नहीं रोकता। कुछ मामले ऐसे भी सामने आ चुके हैं कि अगर उत्तरप्रदेश पुलिस कार्रवाई करती है तो राजस्थान पुलिस चुप्पी साधकर बैठ जाती है। इसमें पुलिस के ही कुछ लोगों के शामिल होने की बात भी सामने आती रही है।

भरतपुर. पड़ोसी राज्य हरियाणा से अवैध शराब के साथ अब प्रतिबंधित कफ सीरप की भी तस्करी हो रही है। जुरहरा पुलिस ने हरियाणा की ओर से एक कार में छिपा कर ला रहे कफ सीरप के साथ दो जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कार में दो पेटी रखकर लाए थे, जिन्हें बॉर्डर पर नाकाबंदी में पकड़ लिया।

थाना प्रभारी कमरूदीन ने बताया कि सूचना मिली कि कार सवार दो व्यक्ति हरियाणा से कफ सीरप कोरोक्स खरीद कर राजस्थान में बेचने के लिए ला रहे हैं। इस पर हरियाणा के पुन्हाना रोड स्थित नहर की खूनी पुलिया पर पुलिस ने नाकाबन्दी की। कुछ देर बाद पुन्हाना हरियाणा की ओर लाल रंग की एक कार आती दिखी। जिसे रुकवा कर सवार लोगों से पूछताछ की गई। संदिग्ध दिखने पर गाड़ी की तलाशी ली गई जिसमें कफ सीरप कोरोक्स की दो पेटी (199 शीशी) रखी मिली। जिसके सम्बन्ध में कोई लाईसेंस व अन्य कोई कागजात नहीं मिलने पर जब्त कर ली। पुलिस ने प्रतिबंधित कोरोक्स को बिक्री के लिए लाने पर आरोपी गुलपाडा थाना सीकरी निवासी सुनील पुत्र नेमीचंद वैश्य एवं चालक वेदप्रकाश पुत्र नत्थी लाल वैश्य निवासी सतवाडी थाना पहाड़़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार भी जब्त की है। उधर, मामले से ड्रग्स कंट्रोल इंस्पेक्टर भरतपुर को सूचना देकर बुलाया गया। डीसीआई कपिल यादव ने कोरोक्स दवा को देखकर बताया कि यह अवैध तथा प्रतिबंधित है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच कामां एसएचओ हरलाल मीणा को सौंपी है।

फायरिंग कर घायल करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने फायरिंग कर घायल करने के मामले में आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आदर्श कॉलोनी निवासी सुल्तानखां पुत्र पिल्लू खां ने गत 13 अक्टूबर 2020 को अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध सूरजीत स्कूल के पास उस पर जान से मारने की नियत से जानलेवा फायरिंग कर घायल कर देने का मामला दर्ज कराया था। प्रकरण की जांच करते हुए पुलिस ने नामजद आरोपी विनोद पुत्र तेजसिंह जाट निवासी पथैना थाना भुसावर को केन्द्रीय कारागृह से प्रोडक्शन वांरट पर गिरफ्तार किया है। गौरतलब रहे कि आरोपी विनोद की उसके साथियों के साथ गत दिनों आगरा में पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें गोली लगने से विनोद घायल हो गया था। आरोपी के खिलाफ जिले के भुसावर थाने में भी मामले दर्ज थे।

भरतपुर. शहर में कोतवाली थाना अंतर्गत मंसादेवी मंदिर स्थित सुजानगंगा नहर से गुरुवार रात एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त कुम्हेर के पूर्व प्रधान के पुत्र के रूप में हुई। परिजनों ने मृतक की शिनाख्त की, जिसके बाद शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया। बताया जा रहा है कि मृतक दोपहर से घर से लापता था। हालांकि, घटना किसी वजह से हुई इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।

थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि कुम्हेर के पूर्व प्रधान भीम सिंह मीणा के पुत्र सुरेन्द्र मीणा (54) निवासी नमक कटरा दोपहर करीब एक बजे से घर से लापता थे। परिजनों ने तलाश किया लेकिन शाम तक कोई पता नहीं चला। रात में यहां मंसादेवी मंदिर स्थित सुजान गंगा नहर में एक शव तैरता दिखा। जिस पर पुलिस को सूचना दी और मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। परिजनों ने मृतक की शिनाख्त लापता सुरेन्द्र के रूप में की। जिस पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में भिजवा दिया।


बाबा को दी थी ब्रेड

यहां नहर किनारे एक बगीची पर रहने वाले बाबा ने बताया कि उक्त व्यक्ति दोपहर में आया था और उसने ब्रेड उसे दी और मछलियां को डालने के लिए ले गए थे। उसके बाद क्या हुआ उन्हें भी नहीं मालूम। इस बीच परिजनों ने सुरेन्द्र के मोबाइल पर फोन किया लेकिन वह स्वीच ऑफ मिला। घर से पैदल निकले थे जिससे परिजनों को पहले लगा कि आसपास होंगे। जब शाम तक मालूम नहीं चला तो परिजनों ने उन्हें शक के आधार पर नहर के आसपास तलाश किया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.